Gonda : रुश्दा हसन बनी मिस फ्रेशर एवं अयांश मिस्टर फ्रेशर

एमएसआइटीएम के प्रथम सेमेस्टर का फ्रेशर पार्टी सम्पन्न

संवाददाता

गोंडा। स्थानीय मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज में सोमवार को बीबीए व बीसीए सत्र 2022 के प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश लेने वाले छात्र छात्राओं हेतु फ्रेशर पार्टी का आयोजन किया गया। महाविद्यालय गीत ‘आन है बान है सबकी पहचान है, मीना शाह कॉलेज गोंडा की शान है’ को आफरीन, तैय्यबा, माहम, शालू सिंह एवं प्रगति यादव ने सुमधुर स्वर में गाया। ज्योति ने अपने शब्दों से बाबा जी को श्रद्धांजलि अर्पित किया। अलहम्द, देवांश, अर्पिता शर्मा, सैय्यद मो. रैय्यान ने कार्यक्रम का कुशल संचालन किया। तत्पश्चात पूर्व निर्धारित कार्यक्रम सामान्य ज्ञान के प्रश्न, बोतल उछाल, माचिस की तीली के सहायता से शब्द बनाना एवं बिना किसी पूर्व तैयारी के दिए हुए विषय पर बोलकर सर्व सम्मति से अयांश राज पांडेय को मिस्टर फ्रेशर एवं रुश्दा हसन को मिस फ्रेशर का खिताब दिया गया। संस्था के मैनेजर सईद हसन ने छात्र छात्राओं का उत्साहवर्धन किया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। पूर्व प्राचार्य डॉ त्रिलोचन सिंह ने छात्र छात्राओं को अपने आशीर्वचनों से अभिसिंचित किया। सेंटर मैनेजर अजय टंडन एवं लेखा अधिकारी मो. फ़िरोज़ खान ने विनर अयांश राज पाण्डेय एवं नवनीत सिंह को सैश पहना कर पुरस्कृत किया। विनर रुश्दा हसन एवं पलक गुप्ता को मोनिका टंडन, मोनिका दुबे, उर्फी बेगम ने सामूहिक रूप से पुरस्कृत किया। अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के भरपूर मनोरंजन के साथ फ्रेशर पार्टी का समापन हुआ। कार्यक्रम को सफल बनाने में सय्यद हस्सान, शैख मसूद, हेमंत, अकील, दिव्यांशी, शिवी, हर्षित, जुबेर एवं अदनान ने भरपूर परिश्रम किया। कार्यक्रम में संस्था के सुशांत श्रीवस्तव, अखिलेश पाठक, तबरेज आलम, विभूतिमणि त्रिपाठी, राघवेंद्र पांडेय, तौकीर आलम, तरुण श्रीवास्तव, इबारत अली, शिवम श्रीवास्तव, देवशील गौरव, पूनम रस्तोगी, जावेद, आरिफ, शीबू आदि उपस्थित रहे।

नॉलेज के साथ तरबियत बहुत जरूरी-अहमद सईद

मीना शाह इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट डिग्री कॉलेज में छात्र छात्राओं के लिए पर्सनालिटी एंड कैरियर डेवलपमेंट हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि और मुख्य वक्ता राब्ता फाउंडेशन के प्रमुख सैयद अहमद सईद का स्वागत करते हुए संस्था के मैनेजर हसन सईद ने बुके और शॉल ओढ़ाकर किया। संस्था के मैनेजर ने बताया कि एमएसआईटीएम छात्रों के व्यक्तित्व विकास हेतु नियमित तौर पर इस तरह के विभिन्न कार्यक्रमों और प्रतियोगिताओं का आयोजन करता रहता है। इस कार्यक्रम का थीम ‘क्रिएट योर ओन सक्सेस’ पर आधारित था। इस कार्यक्रम का आयोजन दो सत्रों में संपन्न किया, जिसके प्रथम सत्र में बीबीए और बीसीए तथा दूसरे सत्र में डिप्लोमा के छात्रों ने हिस्सा लिया। मुख्य वक्ता द्वारा अनेक दृष्टांतों तथा खेलों के माध्यम से अनेक व्यक्तिव विकास के गुर सिखाए तथा व्यक्तित्व विकास के अनुरूप विभिन्न बारीकियों और समय प्रबंधन के बारे में जानकारी दी, ताकि वास्तविक सफलता को प्राप्त किया जा सके। उन्होंने बताया कि प्लानिंग सफलता की प्रथम आवश्यता है तथा व्यक्ति को सिर्फ डिग्री प्राप्त करने पर फोकस नहीं करना चाहिए, बल्कि तरबियत का होना भी बहुत आवश्यक है। उन्होंने युवाओं पर मोबाइल और सोशल मीडिया के दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने मां और बाप की कद्र का मशवरा भी दिया। इस संबंध में उन्होंने मां पर एक कविता सुनकर सबका हृदय द्रवित किया। उन्होंने कहा कि बुराई बुरे लोगों से अधिक नहीं फैलती बल्कि अच्छे लोगों की खामोशी से अधिक फैलती है। इस कार्यशाला के दौरान प्रतिभागियों की विभिन्न जिज्ञासाओं का समाधान भी किया गया। इस अवसर पर संस्था के सेंटर मैनेजर अजय टंडन, अकाउंट ऑफिसर मो फिरोज खान, मोनिका टंडन, विभूति मणि त्रिपाठी, अखिलेश पाठक, मोनिका दुबे, पूनम रस्तोगी, राघवेंद्र पांडेय, तौकीर आलम, तबरेज आलम, तरुण श्रीवास्तव, इबारत अली, देवशील गौरव, शिवम श्रीवास्तव, उरफी बेगम, आरिफ अली साद आलम आदि मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!