Gonda : राजमार्गों पर अनधिकृत कट तत्काल किए जाएं बंद
जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में सीडीओ का निर्देश
संवाददाता
गोंडा। सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के दृष्टिगत गुरुवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सडक सुरक्षा समिति की बैठक सम्पन्न हुई। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने समिति के कार्यों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने हेतु यातायात नियमों का समस्त माध्यमों से प्रचार-प्रसार करवाया जाय और नियमों का उल्लंघन करने वालों पर मोटर वाहन अधिनियम एवं संगत अधिनियमों के अंतर्गत कार्यवाही की जाय। समिति के सचिव, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी सुश्री बबिता वर्मा ने बैठक के एजेण्डे को बिन्दुवार रखते हुए जिलों के सड़क सुरक्षा से संबंधित आकड़ों को समिति के समक्ष रखा। पूर्व में चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर लोक निर्माण विभाग एवं संबंधित सड़क निर्माण एजेंसी को अपेक्षित सुधारात्मक कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया। हिट एण्ड रन एवं सार्वजनिक सेवायान से संबंधित दुर्घटनाओं की जांच कराते हुए पीडित व्यक्तियों को सहायता राशि शीघ्र दिलाने हेतु सीडीओ द्वारा निर्देशित किया गया। यह भी निर्देश दिया गया कि पीड़ित पक्षों को सहायता राशि आवंटित होते ही अतिशीघ्र वितरित कर दी जाय। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्देश दिए कि स्टेट हाईवे और नेशनल हाईवे पर जो अनधिकृत कट बने हुए हैं, जिससे दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है, उन्हें तत्काल बंद कराया जाए। मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि सड़क दुर्घटनाओं में घायल व्यक्तियों को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्रों उपचार केन्द्रों तक पहुंचाएगा या पहुचाने में मदद करेगा, की सम्यक पहचान कर पात्र व्यक्ति को 5000 रुपए की धनराशि से पुरस्कृत किया जायेगा। समिति द्वारा यह भी निर्णय लिया गया कि नेक व्यक्तियों के चयन की प्रक्रिया को शीघ्र पूर्ण कराकर पात्र व्यक्तियों को योजना का लाभ शीघ्र उपलब्ध कराया जाय। इस अवसर पर सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, एसडीएम सदर वीके सिंह, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे ।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी