Gonda : यहां बन रहा निःशुल्क आवासीय गुरुकुल, हुआ भूमिपूजन

प्रदीप पांडेय

गोंडा। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत अहिरौलिया के भीखमपुरवा में बुधवार को गुरुकुल विद्यालय के भूमि पूजन का कार्यक्रम किया गया। भारत रत्न पंडित महामना मदन मोहन मालवीय सेवा संस्थान द्वारा संचालित यह गुरुकुल पाठशाला पूर्ण रूप से आवासीय व निःशुल्क होगा। प्रथमा यूपी ग्रामीण बैंक शाखा इटियाथोक के वरिष्ठ प्रबंधक मनीष पांडेय व गोंडा चौक शाखा के मुख्य प्रबंधक सुधीर शुक्ला ने संयुक्त रूप से भूमि पूजन कराते हुए पाठशाला की आधारशिला रखी। उन्होंने सभी से हर संभव सहयोग करने का आहवान किया। आचार्य शिव प्रसाद तिवारी ने बताया कि वेद पाठशाला से क्षेत्र के शिष्यों का सर्वांगीण विकास होगा। साथ ही संस्कार व वैदिक परंपरा स्थापित होगी। इस निर्णय को लेकर संरक्षक मनोज मिश्र के कार्यों की सभी ने सराहना की। इस दौरान विनोद उपाध्याय, राजू तिवारी, सत्रोहन दुबे, राम कुमार तिवारी, विनोद कुमार मिश्र, आलोक तिवारी, शिव मोहन तिवारी, पवन कुमार तिवारी, प्रमोद मिश्र, ऋषभ, गोकरन, सुनील वर्मा आदि अनेक लोग मौजूद रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!