Gonda : मेदांता के किडनी विशेषज्ञ 18 को गोंडा में

संवाददाता

गोंडा। सत्य सरोज फाउंडेशन के सहयोग से मेदांता किडनी एंड यूरोलाजी इंस्टीच्यूट लखनऊ के किडनी ट्रांसप्लांट विभागाध्यक्ष प्रो. (डा.) राज कुमार शर्मा 18 जून रविवार को 12 बजे मध्यान्ह से सायंकाल 04 बजे तक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र वजीरगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर में प्रतिभाग करेंगे। यह जानकारी देते हुए फाउंडेशन की संस्थापक अध्यक्ष वर्षा सिंह ने बताया कि किडनी की बीमारी से परेशान कोई भी व्यक्ति निःशुल्क जांच के लिए उनसे नियत समय व स्थान पर मिलकर जांच करवा सकता है। उन्होंने बताया कि पंजीकरण के लिए 9838476975 पर सम्पर्क किया जा सकता है। वर्षा सिंह ने बताया कि अपने माता-पिता की याद में वह भविष्य में भी नियमित रूप से विशेषज्ञ चिकित्सकों के साथ इस प्रकार का निःशुल्क जांच शिविर लगवाती रहेंगी।

अनुरोध

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक👇 पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”,  रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं :  संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!