Gonda : मजहब छिपाकर दारोगा ने युवती से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के थाना कोतवाली नगर में तैनात एक दारोगा के खिलाफ मजहब छिपाकर दूसरे धर्म की युवती को प्रेमजाल में फंसाकर दुष्कर्म करने का अभियोग दर्ज किया गया है। प्रकरण की विवेचना महिला पुलिस अधिकारी को सौंपी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने आज यहां बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के एक मोहल्ले की निवासी युवती सोमवार को उनके कार्यालय में मिलकर शिकायती प्रार्थना पत्र दिया कि नगर कोतवाली में तैनात दारोगा वसी अहमद से करीब दो साल पहले उसकी मुलाकात हुई थी। दारोगा ने अपना मजहब व नाम छिपाकर उससे दोस्ती की। फिर प्रेमजाल में फंसाकर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने लगा। दो साल में वह कई बार गर्भवती हुई, मगर दारोगा ने शादी से पहले बच्चा होने पर सामाजिक छवि धूमिल होने का हवाला देकर हर बार गर्भपात करवा दिया। आरोप के मुताबिक, दारोगा अपनी बहन की शादी होने से पहले अपनी शादी न हो पाने की मजबूरी बताकर टाल देता था। युवती के अनुसार, जब उसने शादी के लिए अधिक दबाव बनाया तो बीते 27 जून 2022 की रात करीब 10 बजे आरोपी उसके घर आया और आइसक्रीम में मिलाकर जहरीला पदार्थ उसे खिला दिया। हालत बिगड़ने पर घर वालों ने उसे अस्पताल ले जाकर उपचार कराया, तब उसकी जान बच सकी। इसके बाद युवती दारोगा की शिकायत करने नगर कोतवाली पहुंची, तब खुलासा हुआ कि दारोगा हिन्दू नहीं, दूसरे मजहब का अनुयायी है। उसने युवती को अपना गलत नाम बताकर और शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया। एएसपी ने बताया कि युवती की शिकायत की गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षु सीओ शिल्पा वर्मा व महिला थाने की प्रभारी पूनम यादव को जांच सौंपते हुए 24 घंटे के अंदर रिपोर्ट तलब की। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर मंगलवार को स्थानीय थाने पर आरोपी दारोगा के विरुद्ध भादवि की धारा 419 व 376 तथा उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अनिधियम की धारा 3/5 के तहत अभियोग दर्ज कर महिला पुलिस अधिकारी द्वारा विवेचना शुरू कर दी गई है। प्रकरण में दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 161 के तहत पीड़िता का बयान दर्ज किया जा चुका है। उसका मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान व चिकित्सीय परीक्षण आदि की कार्रवाई कराई जा रही है।
यह भी पढें : भाजपा सांसद ने किया योगी सरकार व अधिकारियों के खिलाफ धरने का ऐलान
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310