Gonda : भ्रष्टाचार के आरोपी दो लेखपाल निलम्बित

संवाददाता

गोंडा। मनकापुर के एसडीएम आकाश सिंह ने भ्रष्टाचार से घिरे दो लेखपालों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। एसडीएम ने बताया कि गड़रही गांव में तैनात महिला लेखपाल संगीता गौड़ पर शिकायत कर्ता श्यामलाल, रामपाल सहित तमाम ग्रामीणों ने आरोप लगाया था कि मृतक छांगुर निःसंतान थे, लेकिन लेखपाल संगीता गौड़ की मिलीभगत से गांव के कुछ जालसाज लोगों ने एक तथाकथित महिला जिसका नाम राममुना दिखाकर उसके नाम भूमि का वरासत दर्ज करवा लिया। इसके बाद 2 फरवरी 2022 को खतौनी में अंकना कराकर 04 फरवरी 2022 को बैनामा करवा दिया। इसका मामला भी राजस्व अदालत पर विचाराधीन था। इसकी शिकायत डीएम से हुई तो डीएम के आदेश पर आरोपों की जांच हुई, जिसमें लेखपाल संगीता गौड़ दोषी पाई गईं। मामले की रिपोर्ट तहसीलदार पैगाम हैदर ने एसडीएम आकाश सिंह को सौंपी। एसडीएम ने आरोपी महिला लेखपाल संगीता गौड़ को दोषी मानते हुए निलंबित कर दिया है। वहीं एक मामले में रिश्वत लेकर काम न करने का आरोप लेखपाल देवी प्रसाद पर लगा था, जिसमें सोशल मीडिया पर रिश्वत लेने का वीडियो भी वायरल हुआ था। इसकी शिकायत अधिवक्ता भानु प्रताप मिश्र ने एसडीएम से की थी। इस मामले में भी एसडीएम ने आरोपी लेखपाल देवी प्रसाद को निलंबित कर दिया गया है।

सड़क हादसे में बेटे की मौत, पिता गंभीर

जिले के परसपुर थाना क्षेत्र के मोहना ग्राम के पास शुक्रवार देर शाम को बाइक सवार पिता-पुत्र को ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अस्पताल ले जाते समय पुत्र की रास्ते में मौत हो गई। बाइक सवार हेलमेट नहीं लगाए थे।उमरीबेगमगंज थाना क्षेत्र के लिलोई कला निवासी सचिन (20) अपने पिता राम अचल के साथ बाइक से परसपुर गया था। देर शाम वह दोनों घर लौट रहे थे। मोहना गांव के पास एक ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक में टक्कर मार दी, जिससे दोनों गिर गए और गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों को अस्पताल भिजवाया। सचिन की जिला अस्पताल ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई। जिला अस्पताल में चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया, जबकि राम अचल की हालत गंभीर बनी हुई है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!