Gonda : भारत सरकार के अधिकारी ने किया अमृत सरोवर का निरीक्षण

संवाददाता

नवाबगंज, गोंडा। भारत सरकार में कौशल विकास विभाग में संयुक्त सचिव पद पर तैनात विजय कुमार सिन्हा ने गुरुवार को क्षेत्र के सतिया ग्राम सभा में अमृत सरोवर का निरीक्षण करते हुए सरकार के इस बहु आयामी योजना को और बेहतर बनाने के लिए जनमानस से राय ली। उन्होंने अमृत सरोवर के कार्य का ड्रोन कैमरे से फोटो खींचकर जांच किया। ग्राम सभा में महिलाओं के विकास के लिए सिलाई कढ़ाई केंद्र व ब्यूटी पार्लर प्रशिक्षण केंद्र निःशुल्क खोले जाने का निर्देश दिया। उन्होंने ग्राम वासियों से अमृत सरोवर योजना को सफल बनाने के लिए जमीन चयन के लिए तथा ग्राम सभा के बेहतर विकास के लिए मौके पर मौजूद महिलाओं सहित अन्य लोगों की राय जाना। मौके पर मौजूद अधिकारियों को ग्राम सभा के बेहतर विकास के लिए आवश्यक काम नोट कर उपलब्ध कराने का दिशा निर्देश दिया। सतिया ग्राम सभा के सामुदायिक शौचालय, पंचायत भवन, अमृत वाटिका का निरीक्षण करने के बाद प्रधान प्रतिनिधि संतोष के कार्य की सराहना किया। उन्होंने ग्राम सभा के विकास के लिए हर संभव मदद का आश्वासन भी दिया। बाद में वह महादेवा गांव के अमृत सरोवर पर पहुंचे। सिन्हा ने मौके पर भरी दोपहरी में काम कर रही महिलाओं व ग्राम प्रधान की प्रशंसा किया। अमृत सरोवर में जल की कमी न हो, इसके लिए हर संभव उपाय करने का दिशा निर्देश संबंधित कर्मचारी अधिकारियों को भी दिया। इस मौके पर डीसी मनरेगा संत कुमार, बीडीओ राघवेंद्र प्रताप सिंह, ग्राम प्रधान शोभाराम, सचिव अनिल कुमार, सतिया ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि संतोष कुमार उर्फ थुल्लुर शुक्ला, नारायणपुर ग्राम सभा के प्रधान प्रतिनिधि राहुल शुक्ला, राम बहादुर चौहान, रामकृष्ण शुक्ला, सचिव शिवम कुमार, तुला राम यादव, प्रेम यादव, लल्ला यादव, महेश कुमार, रमेश चंद्र, मीना भारती सहित तमाम ग्राम सभा के लोग व कर्मचारी मौजूद रहे।

यह भी पढें :  हिन्दू नेता को विदेशों से मिल रही गला काटने की धमकी, FIR दर्ज

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!