Gonda : भतीजे ने विधवा चाची से किया दुष्कर्म, मुकदमा दर्ज
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में एक युवक के विरुद्ध अपनी विधवा चाची को चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का अभियोग दर्ज कराया गया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि छपिया थाने में दर्ज कराए गए अभियोग के अनुसार, क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली महिला बुधवार को बाजार जा रही थी। रास्ते में गांव के ही रिश्ते में भतीजा लगने वाला एक युवक विक्रम पाण्डेय उसे मोटर साइकिल से मिला और बाजार तक छोड़ देने की बात कही। टैरवा बाजार में चाय पीने की बात कहकर दोनों लोग एक कमरे पर रुके, जहां युवक ने चाय में कुछ नशीला पदार्थ मिलाकर उसे पिला दिया। महिला के बेहोश हो जाने पर युवक ने उससे दुष्कर्म किया तथा नग्न अवस्था की वीडियो बना लिया। होश में आने पर जब महिला ने इसकी शिकायत पुलिस ने करने की बात कही तो उसने वीडियो को वायरल करने की धमकी देते हुए शांत रहने को कहा। महिला जब इससे भी नहीं डरी तो उसने वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। हालांकि कुछ देर बाद ही उसने वह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया, किन्तु इस बीच कुछ लोगों ने उसे डाउनलोड करके उसका स्क्रीन शाट संरक्षित कर लिया। महिला की शिकायत पर गुरुवार की देर रात पुलिस ने सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए जिला महिला चिकित्सालय भेजा है। आरोपी की तलाश की जा रही है। मनकापुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) संजय तलवार ने बताया कि आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर कार्रवाई की जा रही है।
तीन नामजद लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम पूरे अजब लोनियन पुरवा निवासी जगतराम ने थाने पर तहरीर देकर तीन लोगों के विरुद्ध मारपीट के मामले में मुकदमा दर्ज करवाया है। थाने पर दर्ज कराई गई रिपोर्ट में आरोप लगाया है कि विपक्षी ने उसके घर में घुसकर उससे तथा उसके भाई से मारपीट किया। बचाने के लिए दौड़े उसके भाई बच्चाराम को भी विपक्षियों ने मारा-पीटा और जानमाल की धमकी दी, जिससे उसके भाई को काफी चोटें आई हैं। तीन अक्टूबर को उसने अपना एवं अपने भाई की डॉक्टरी परीक्षण जिला अस्पताल गोण्डा में करवाया। पैर पीठ में चोट आई हैं। पुलिस ने पीड़ित की तहरीर एवं पुलिस अधीक्षक के आदेश पर गांव के ही गौरी, हीरा एवं पत्नी गौरी के विरुद्ध जातिसूचक गाली गलौज, लाठी डंडे से मारने पीटने के मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक संतोष सरोज का कहना है कि पीड़ित के तहरीर पर तीन लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है और मामले की जांच प्रारंभ कर दी गई है।
दहेज हत्या के दोषी पति को 10 वर्ष की कैद
जिले की एक अदालत ने दहेज हत्या के आरोपी पति को दोषी करार देते हुए गुरुवार को दस वर्ष का सश्रम कारावास और अर्थदंड की सजा सुनाई है। अर्थदंड जमा न करने पर अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता विनय कुमार सिंह ने बताया कि जिले के उमरी बेगमगंज थाना क्षेत्र के निवासी विक्रम ने थाने पर अभियोग दर्ज कराया कि उसने अपनी पुत्री नीलम की शादी थाना तरबगंज क्षेत्र के पकड़ी निवासी राजेश निषाद के साथ की थी। राजेश दहेज में मोटर साइकिल व सोने की जंजीर की मांग को लेकर उसकी पुत्री को प्रताड़ित करता था। 25 मई 2021 को उसे सूचना मिली कि उसकी पुत्री को मार डाला गया है। पुलिस ने सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर प्रकरण की विवेचना करने के बाद पति के विरुद्ध आरोप पत्र न्यायालय भेजा। सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश पूजा सिंह ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों का अवलोकन करते हुए, उभय पक्षों के गवाहों को सुनकर आरोपी के अधिवक्ता व अभियोजन पक्ष की बहस व दलीलों के मद्देनजर आरोपी पति को दहेज हत्या का दोषी करार दिया। राजेश को दस वर्ष का सश्रम कारावास कैद व दस हजार रुपए अर्थदंड की सजा से दंडित किया। अर्थदंड की अदायगी न करने पर तीन माह का अतिरिक्त सज़ा भुगतनी होगी।
दलित महिला से छेड़खानी की रिपोर्ट दर्ज
धानेपुर थाना क्षेत्र की महिला ने गांव के ही दो सगे भाइयों समेत तीन लोगों के खिलाफ घर में घुसकर छेड़छाड़ करने और अभद्रता का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र के एक गांव की अनुसूचित जाति की महिला के मुताबिक उसके नल, स्नानघर व बारिश का पानी गांव के बाहर तालाब में जाता है। बताया कि 15 सितंबर को विपक्षियों ने जल निकासी रोकने के लिए मेड़ बांध दी। जब वह मोबाइल निकालकर वीडियो बनाने लगी तो विपक्षी जाति सूचक अपशब्द कहते हुए दौड़े। इस पर वह घर में घुस गई। इस पर आरोपी दरवाजा को धक्का देकर घर में घुस आये और छेड़खानी करने लगे। पुलिस ने बताया कि तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की विवेचना सीओ सदर विनय कुमार सिंह करेंगे।
एसडीएम के खिलाफ वकीलों ने शुरू किया अनशन
मनकापुर तहसील परिसर में बार एसोशिएसन के अध्यक्ष राम शंकर मिश्र व महामंत्री एहतियाज मोहम्मद सिद्दीकी की अगुवाई में वकीलों ने क्रमिक अनशन शुरू किया है। तहसील परिसर में एसडीएम आकाश सिंह जमकर नारेबाजी की गयी। अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष राम शंकर मिश्र ने बताया कि एसडीएम आकाश सिंह के अलोकतांत्रिक रवैये के खिलाफ क्रमिक अनशन सुबह से शाम तक चलेगा। यह अनशन हमारी मांगें माने जाने तक जारी रहेगा।
स्टेट चैम्पियनशिप के लिए पहलवानों का ट्रायल
नबाबगंज स्थित नंदिनी नगर के कुश्ती प्रशिक्षण हाल में सीनियर व पुरुष महिला स्टेट चैम्पियनशिप के लिए जिले की टीम का ट्रायल कराया गया। फाइनल राउंड जीतने वाले पहलवानों को सूची में शामिल कर लिया गया। चयनित टीम 11 से 13 नवम्बर के मध्य गोरखपुर के खजनी में द्रौपदी इंटर कालेज में आयोजित स्टेट चौम्पियनशिप में प्रतिभाग करेगी। कोच प्रेम चन्द्र यादव ने बताया की पुरुषों के फ्रीस्टाइल कुश्ती में विशाल साहनी, मनीष तिवारी, अनुराग, विकास और तेजवीर को जगह मिली है। वहीं ग्रीको रोमन शैली में अनूप कुमार, विजय, विश्वजीत पाण्डेय, आनन्द पाण्डेय, गौरव चौधरी और प्रियांशु सिंह टीम में जगह बनाने में कामयाब रहे। वहीं महिला वर्ग में मानसी, शिवांगी, नन्दिनी सिंह, संगीता तिवारी और नंदिता तिवारी चयनित की गईं। इस दौरान पहलवान दीप नारायन यादव, अनिल खोखर, प्रदीप कुमार, सुभाष भारद्वाज और बेलारूस के कोच अलेक्जेंडर ने आफिशियल और रेफरी का दायित्व निभाया।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी