Gonda : ब्लाकों में भी श्रद्धा पूर्वक याद किए गए सरदार पटेल
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस को जिले में राष्ट्रीय अखंडता दिवस के रुप में मनाया गया। इस अवसर पर जिले भर में विभिन्न सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों तथा संस्थानों में विविध प्रकार के आयोजन किए गए। सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर परसपुर की खंड विकास अधिकारी वर्षा सिंह एवं एडीओ पंचायत राकेश कुमार गुप्ता समेत ब्लॉक के समस्त स्टॉफ द्वारा उनके चित्र पर मार्ल्यापण करते हुए राष्ट्र की एकता व अखण्डता की शपथ ली। इस मौके पर अपने सम्बोधन में बीडीओ ने कहा कि देश की आजादी के बाद सैकड़ों देशी रियासतों को भारत संघ में विलय कराने का श्रेय सरदार पटेल को जाता है। उन्होंने कहा कि पटेल ने राष्ट्रीय नेतृत्व में विभिन्न विचारधाराओं के लोगों के बीच संतुलन बनाने की भूमिका निभाई और वह आज के नेताओं के लिए देश के हित में निर्णय लेने के लिए सबसे अच्छे रोल मॉडल हैं। हम भाग्यशाली हैं कि आज हमारा देश पटेल के कारण एक एकीकृत भारत के रूप में हमारे सामने है।
विकास खंड नवाबगंज में राष्ट्रीय एकता दिवस के शुभ अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयन्ती मनाया गया। बीडीओ राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने सरदार पटेल की प्रतिमा पर मार्ल्यापण करके कर्मचारियों को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता की शपथ दिलाई। बीडीओ ने कहा कि स्वतंत्रता आन्दोलन के समय से लेकर उसके बाद तक राष्ट्र निर्माण में किए गए सरदार पटेल के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता।
मनकापुर विकास खण्ड में भी कर्मचारियों ने उपस्थित होकर राष्ट्रीय एकता व अखण्डता का शपथ लिया। इस मौके पर एडीओ पंचायत गनेश प्रताप सिंह समेत सभी ग्राम पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।
विकास खंड रुपईडीह के एडीओ (आइएसबी) मो. आजम खां ने बताया कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर विकास खण्ड कार्यालय में उनके चित्र पर माल्यार्पण करके शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। सभी कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता व अखण्डता का संकल्प लेते हुए उनके पद चिन्हों पर चलने की बात कही। इस मौके पर अपने सम्बोधन में आजम खां ने कहा कि कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की भूमिका देश को जोड़ें रखने व भू राजनीति एकीकरण में अहम रही। उन्होंने कहा कि खेड़ा आंदोलन व बालडोली सत्याग्रह से ही सरदार पटेल का नाम भारत के स्वतंत्रता आंदोलन में शरीक हुआ। साथ ही ऑल इंडिया सर्विस को संविधान में जगह दिलाने में भी इनकी भूमिका अहम रही।
तरबगंज विकास खण्ड में प्रभारी एडीओ पंचायत अम्बरीश प्रताप सिंह समेत सभी कर्मचारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण करके शपथ लिया। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने अपने छात्र जीवन में लंदन जाकर बैरिस्टर की पढ़ाई की और वापस आकर अहमदाबाद में वकालत करने लगे थे। तभी महात्मा गांधी के विचारों से प्रेरित होकर वे आजादी के आंदोलन में कूद गए थे। विकास खंड झंझरी में खण्ड विकास अधिकारी मृतुन्जय यादव ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण करके कर्मचारियों को शपथ दिलाई।
सरदार वल्लभ भाई पटेल के जन्म दिवस के अवसर पर हलधरमऊ के खंड विकास अधिकारी राजेन्द्र यादव एवं ब्लॉक स्टॉफ द्वारा उनके चित्र पर पुर्ष्पापण कर शपथ लिया गया। अपने सम्बोधन में बीडीओ ने कहा कि हम एक राष्ट्र, श्रेष्ठ राष्ट्र का जो स्वप्न देख रहे हैं, उस स्वप्न की आधारशिला सरदार पटेल ने ही रखी थी, जिसके चलते उनके आदर्शों को हमें अपने जीवन में अपनाना चाहिए। इस मौके पर सभी ग्राम पंचायत सचिव व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
विकास खण्ड बेलसर में भी राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर खण्ड विकास अधिकारी प्रणय कृष्ण, सहायक विकास अधिकारी पंचायत गिरजेश पटेल, एडीओ आइएसबी, एडीओ एसटी, तकनीकी सहायक तथा ब्लॉक के अन्य कर्मचारियों द्वारा माल्यार्पण कर पुष्प अर्पित किया गया तथा उसके उपरांत शपथ भी लिया गया।
विकास खण्ड वजीरगंज में खण्ड विकास अधिकारी विजय कांत मिश्र, एडीओ पंचायत केके तिवारी समेत सभी उपस्थित कर्मचारियों ने राष्ट्र की एकता व अखण्डता का शपथ लिया। बीडीओ ने अपने सम्बोधन में कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल के आदर्शों को सभी को अपने जीवन में उतारने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल की भूमिका देश को एकता के एक सूत्र में बांधने के लिए अतुलनीय रही है। ऐसे में देश की जनता उन्हें लौहपुरुष के रूप में देखती है।
इटियाथोक से हमारे संवाददाता प्रदीप पांडेय के अनुसार, ब्लाक मुख्यालय पर पटेल जयंती के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बीडीओ रूप नरायन भारती एवं एडीओ पंचायत परमात्मा दीन समेत अन्य कर्मचारियों व अधिकारियों ने सरदार पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें याद किया और राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। बिनोहनी स्थित सरदार पटेल इटंर कालेज में पटेल के जयंती पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान आगन्तुकों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर उनको याद किया। आयोजन में कालेज प्रबंधक राम उजागर वर्मा ने श्री पटेल के बारें में विद्यार्थियांे को विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पटेल एक साधारण किसान के घर जन्मे और उन्होंने अपने कार्याे से देश का नाम रोशन किया। लोगों को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। इस अवसर पर वेद प्रकाश वर्मा, संतबक्श सिंह, विनय कुमार जायसवाल, परशुराम आदि लोग उपस्थित रहे। मोहनपुर असिधा में स्थित पंचायत भवन में पटेल जयंती समारोह मनाया गया। यहां ग्राम प्रधान मो. फारूक व पंचायत सहायक सुनील वर्मा समेत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे। इसके साथ ही पंचायत सचिवालय शिवपुरिया में भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ।
धानेपुर से हमारे संवाददाता के अनुसार, मुजेहना विकास खण्ड मुख्यालय पर सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती पर उनके संघर्ष पूर्ण जीवन को याद किया गया। खेमराज मिश्र ने बताया कि आज सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई जा रही है। इस दिन को भारत में राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है। सरदार पटेल आजाद भारत के पहले उप प्रधानमंत्री थे। देश की आजादी में सरदार पटेल ने अभूतपूर्व योगदान दिया, जिसके बाद अंग्रेजो की गुलामी से आजाद हुए भारत में सरदार पटेल को देश के पहले प्रधानमंत्री के तौर पर देखा जाने लगा था। लगभग सभी चाहते थे कि सरदार पटेल प्रधानमंत्री बनंे, लेकिन महात्मा गांधी के कहने मात्र से उन्होंने प्रधानमंत्री बनने की रेस से अपना नाम वापस ले लिया था। सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म गुजरात के खेड़ा जिले में 31 अक्तूबर को हुआ था। वह एक किसान परिवार से ताल्लुक रखते थे। एक साधारण किसान परिवार का लड़का अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर भविष्य में खास बन गया। आज हमें उनके आदर्शों पर चलने की ज़रूरत है। उन्हें याद कर उपस्थित लोगों ने पटेल जी की चित्र पर पुष्प और माल्यार्पण किया गया। उसके बाद लोगों ने ब्लॉक मुख्यालय से बाज़ार स्थित माँ काली मन्दिर तक रन फॉर यूनिटी में दौड़ लगाई भारत की जय, सरदार बल्लभ भाई पटेल अमर रहे के नारे गुंजयमान रहे। इस दौरान, राम हरीश कश्यप, अनुज मिश्रा, विनय शुक्ला, सुरेश तिवारी, राजू पाण्डेय, संदीप मिश्रा, सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे। खण्ड विकास अधिकारी विकास मिश्रा ने ब्लॉक के कर्मचारियों के कर्तब्य निष्ठा की शपथ दिलाई। इसके साथ की मुजेहनी में स्थित विद्यालय और खीरभारी के प्राथमिक विद्यालय में हरिशंकर राय की मौजूदगी में जयंती मनाई गयी।
इस मौके पर खेल विभाग के तत्वाधान में बेसिक शिक्षा विभाग के सहयोग से विकास भवन से शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज (टॉमसन) तक आयोजित एकता दौड़ कराई गई। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अनीता कनौजिया ने बताया कि दौड़ में पुरुष विजेता में प्रथम स्थान दीपक पाल, द्वितीय सत्येंद्र शुक्ला व तृतीय दुर्गेश मौर्य तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान में अर्चना दुबे, द्वितीय में पलक व रूपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने सरदार पटेल के चित्र पर मार्ल्यापण कर उन्हें याद किया। इस मौके पर डीसी एनआरएलएम एनवी सविता, डीसी मनरेगा संत कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, बीएसए अखिलेश प्रताप सिंह, जिला व्यायाम शिक्षक संजय सिंह समेत अनेक अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
यह भी पढें : अब A फॉर अर्जुन और B फॉर बलराम पढेंगे बच्चे
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी