Gonda : बीज कारोबार करने वाले दुकानदारों को निर्देश
संवाददाता
गोंडा। जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद ने बताया कि रवी 2022 में बीज वितरण का कार्य प्रारम्भ होने वाला है। इसे देखते हुए जनपद में बीज का व्यवसाय करने वाली समस्त बीज आपूर्तिकर्ता कंपनियों, सहकारी एवं निजी क्षेत्र के बीज विक्रेताओं को निर्देशित किया जाता है कि सभी विक्रेता न तो स्वयं बिना बीज निबंधन प्रमाण पत्र प्राप्त किये बीजों का व्यापार करेंगे और न ही ऐसे विक्रेताओं से बीज क्रय आपूर्ति करेंगे। इनका बीज निबंधन प्रमाण पत्र नहीं बना है अथवा नवीनीकरण कराया जाना है, वे तत्काल ऑनलाइन प्रणाली पर आवेदन करते हुए लाइसेंस बनवा लें तथा दुकान पर अवश्य लगा लें। दुकान पर डिस्प्ले बोर्ड, रेट बोर्ड, स्टॉक बोर्ड प्रदर्शित करेंगे तथा कृषकों को बिक्री की रसीद क्रय के समय ही अवश्य देंगे। बीज का स्टाक एव वितरण पंजिका 10 नवम्बर 2022 तक जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय से अवश्य प्रमाणित करवा लें तथा नियमित रूप से तैयार करेंगे। कृषकों को बीज अधिनियम के मानक के अनुरूप उच्च गुणवत्ता युक्त बीज की ही आपूर्ति करेंगे। बीज वितरण की सूचना प्रतिमाह 15 एवं 02 तारीख को निर्धारित प्रारूप-घ पर जिला कृषि अधिकारी के कार्यालय में स्वयं डाक के माध्यम से अथवा daogonda43@gmail.com पर ईमेल के माध्यम से अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे। निरीक्षण के समय बीज निरीक्षक, अधिकारियो के मांगे जाने पर समस्त अभिलेख अवलोकन हेतु प्रस्तुत करेंगे तथा बीज नमूना लेने की कार्यवाही कराएंगे। उन्होंने कहा कि निर्देशों का परिपालन न करने, बीज उठान/वितरण की सूचना न उपलब्ध कराने पर बीज बिक्री लाइसेंस निरस्त करने के साथ ही बीज नियंत्रण आदेश 1983 एवं आवश्यक वस्तु अधिनियम की धारा 3/7 के साथ सुसंगत शासनादेशों के अंतर्गत एफआईआर दर्ज करा दिया जायेगा, जिसके लिए संबन्धित विक्रेता/कम्पनी स्वयं उत्तरदायी होगी।
यह भी पढें : प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी