Gonda : बाढ़ पीड़ितों के प्रति बेपरवाह है प्रशासन-राम भजन

संवाददाता

गोंडा। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और तरबगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व प्रत्याशी राम भजन चौबे ने तहसील के बाढ़ प्रभावित इलाकों में पीड़ितों की समस्या व राहत सामग्री वितरण की जमीनी हकीकत का जायजा लेने के बाद शासन प्रशासन की भूमिका पर असन्तोष व्यक्त करते हुए कहा कि बाढ़ पीडितों की समस्या के प्रति प्रशासनिक अमला संवेदनशून्य व पूरी तरह से बेपरवाह है। उन्होंने कहा कि तरबगंज तहसील क्षेत्र के पांच दर्जन से अधिक ग्रामों के सैकड़ों मजरे व बस्तियां सरयू व टेढ़ी नदी में अतिवृष्टि से आई उफान और जलभराव से एक लाख से अधिक ग्रामीण मवेशी प्रभावित हैं। बाढ़ क्षेत्र में हजारों बीघे में लगी धान गन्ने सहित सभी फसल व सब्जियां नष्ट हो चुकी हैं। बाढ़ पीड़ितों के समक्ष परिवार के बच्चों बूढों के भोजन के लिए जरुरी खाद्यान्न पशुओं के लिए चारे का घोर संकट है। तहसील क्षेत्र की भयावह समस्या शब्दों में बयान करना मुश्किल है। तरबगंज तहसील क्षेत्र के दुर्जनपुर घाट सहित बाढ़ प्रभावित मांझा क्षेत्र से लौटे सपा नेता रामभजन चौबे ने बेलसर स्थित निज निवास पर पीड़ितों की समस्या पर चर्चा करते हुए भावुक स्वर में कहा कि अपने जीवन में पिछले पचास वर्षों के दौरान बाढ़ की ऐसी आपदा हमनें नहीं देखी है। उमरी और मांझा क्षेत्र में बंधे के आसपास के सभी मजरों में कई फुट तक पानी भरा है। गांवों के सभी सम्पर्क मार्ग यहां तक कि ऊंचाई पर बसी बस्तियां जलमग्न हैं, और वहां नावों के सहारे लोग निकल पा रहे हैं। प्रशासन की भूमिका पर सवाल खड़ा करते हुए चौबे ने कहा कि जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, सीडीओ व एसडीएम के सक्रिय होने के साथ उनके राहत वितरण के स्पष्ट आदेश निर्देश बाढ जोन व सेक्टर में तैनात अधिकारियों कर्मचारियों के लिए बेमानी है। बाढ़ क्षेत्र में प्रशासनिक अमला राहत वितरण में नहीं, पिकनिक मनाने में मग्न हैं। बाढ़ क्षेत्र में प्रमुख मार्गों के किनारे बसे बाढ़ प्रभावित इलाकों से जो लोग सड़क के किनारे सुरक्षित आशियाना बना चुके हैं, उन्हें तो प्रशासन की राहत सामग्री मिल जाती है लेकिन दूरी पर स्थित मजरों का कोई पुरसाहाल नहीं है। यहां हफ्ते भर से सरकारी अमले का कोई कर्मचारी राहत सामग्री की बात तो दूर, हाल भी पूंछने नहीं पहुंचा है। वहां बाढ़ पीड़ित भोजन के साथ बीमारी से बचने का संघर्ष कर रहे हैं। बाढ़ पीड़ितों को राहत देने की पूरी व्यवस्था में भांग पड़ी है। प्रशासनिक अव्यवस्था के फेल होने का सबसे बड़ा सबूत तो क्षेत्रीय सांसद का पीडा भरे स्वर में दिया गया बयान है। चौबे ने क्षेत्र के व्यापारियों सहित सभी संभ्रांत लोगों से आह्वान किया कि वे अपने सामर्थ्य के अनुसार बाढ़ प्रभावित नागरिकों का खाद्यान्न व गृहस्थी के जरूरी सामान से सहयोग करें।

यह भी पढें :  वर्षा जनित कारणों से तीन बच्चों समेत चार की मौत

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!