Gonda : SP को सलामी देने वाले कैदी को पुलिस की काउंटर सलामी!

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। पेशी के दौरान न्यायालय से पुलिस को चकमा देकर फरार हुए विचाराधीन कैदी श्याम कोरी अभी-अभी मनकापुर थाने की पुलिस तथा स्पेशल आपरेशन ग्रुप (एसओजी) के एक संयुक्त मुठभेड़ में घायल हो गया है। पुलिस उसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल ले जा रही है। बताते चलें कि वर्ष 2019 से मण्डल कारागार में हत्या के एक मामले में निरुद्ध चल रहा थाना कोतवाली नगर के गायत्री पुरम कालोनी (निहाल पुरवा) निवासी श्याम कोरी पुत्र शंकर कोरी गुरुवार को पूर्वान्ह पेशी के लिए कई अन्य कैदियों के साथ बंद गाड़ी से दीवानी न्यायालय परिसर स्थित सदर हवालात लाया गया था। यहां से दो आरक्षियों के साथ दो कैदियों को न्यायालय पर पेश करने के लिए भेजा गया। इन्द्रपाल नामक आरक्षी श्याम को अदालत पर पेश करने के लिए ले जा रहा था। रास्ते में एक हैण्ड पम्प के पास उसने पानी पीने की इच्छा व्यक्त की और इसी दौरान आरक्षी को चकमा देकर फरार हो गया। नवागत एसपी आकाश तोमर द्वारा आज सुबह ही कार्यभार ग्रहण करने के उपरान्त इस प्रकार की घटना हो जाना गंभीर बात थी। एसपी ने घटना की सूचना मिलते ही जिले के सभी थानों तथा पड़ोसी जिलों के थानां की पुलिस को सतर्क करते हुए सघन जांच पड़ताल कराने का निर्देश जारी किया तथा एसओजी समेत कई टीमें गठित कर फरार बदमाश को प्रत्येक दशा में धर दबोचने का फरमान जारी किया। पुलिस की मेहनत रंग लाई। अन्ततः वह देर रात मनकापुर थाना क्षेत्र में एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली। पुलिस अधिकारी मौके पर रवाना हो गए हैं। विस्तृत विवरण की प्रतीक्षा है।

यह भी पढें :  हिन्दू नेता को विदेशों से मिल रही गला काटने की धमकी, FIR दर्ज

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!