Gonda : प्लास्टिक का प्रयोग रोकने के लिए जागरूकता अभियान शुरू

मंडलायुक्त व डीएम ने कपड़े का थैला वितरित कर लोगों को किया जागरूक

नगर पालिका के सफाई मित्रों को अतिथियों ने सम्मानित कर बढ़ाया उनका उत्साह

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। देवीपाटन मंडल के आयुक्त एमपी अग्रवाल ने कहा कि केन्द्र सरकार ने एक जुलाई से देश भर में सिंगल यूज प्लास्टिक के निर्माण, परिवहन, विक्री तथा प्रयोग पर प्रतिबंध लगा दिया है। प्लास्टिक कचरा प्रबंधन नियमों के तहत कुल 19 प्रकार की वस्तुएं प्रतिबंधित की गई हैं। जन जागरूकता व भागीदारी के बिना इस पर रोक संभव नहीं है। इसलिए आज के दिन हमें यह संकल्प लेना होगा कि हम सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बिल्कुल नहीं करेंगे। साथ ही अन्य लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रेरित करेंगे। वह बुधवार को डा. सम्पूर्णानंद प्रेक्षागृह में नगर पालिका द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे। आयुक्त ने कहा कि हम सरकारी प्रवर्तन एजेंसियों के माध्यम से व्यापारियों और दुकानदारों पर तो सख्ती करेंगे ही, किन्तु उससे कहीं ज्यादा जरूरत है कि आम लोगों को इसके प्रति जागरूक किया जाय। उन्होंने कहा कि बड़े शापिंग माल्स में हमें प्लास्टिक बैग का अतिरिक्त भुगतान करना पड़ता है। यदि हम अपना झोला इस्तेमाल करें तो न केवल ज्यादा पैसे देने से बच सकेंगे, बल्कि पालीथिन का कचरा भी हमारे घरों तक कम आएगा। उन्होंने कार्यक्रम में नगर पालिका के सफाई मित्रों तथा कुछ स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को जूट व कपड़े से बने झोले वितरित किए।

जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार ने इस मौके पर कहा कि आयुक्त के मार्गदर्शन में इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। जनपद के सभी नगर पालिकाओं, नगर पंचायतों तथा क्षेत्र पंचायतों में इस प्रकार का जागरूकता कार्यक्रम शुरू किया जाएगा, ताकि सिंगल यूज पॉलिथीन पर पूरी तरह से बैन लगाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रवर्तन कार्य के साथ ही इस दिशा में लोगों को जागरूक बनाने की भी हमारी जिम्मेदारी है। सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग को हतोत्साहित करने के लिए उन्होंने सभी को संकल्प दिलवाया कि हम खरीददारी के लिए बाजार जाते समय घर से झोला लेकर अवश्य निकलेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने अपने सम्बोधन में कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक हर प्रकार से नुकसान देह है। इसका उपयोग बिल्कुल बंद किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इसमें सबकी सहभागिता बहुत ही जरूरी है, क्योंकि एक और एक मिलकर ग्यारह होता है। कुछ अच्छे लोगों के आगे आकर पहल करने से स्थिति में बदलाव आना तय है। उन्होंने लोगों को जागरूक करते हुए कहा कि पॉलीथीन के बेहतर विकल्प के रूप में कपड़े और जूट के बैग व थैले का प्रयोग किया जाए।

नगर पालिका की स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर व जिला विज्ञान क्लब की समन्वयक डा. रेखा शर्मा ने सिंगल यूज प्लास्टिक से होने वाले नुकसान को गिनाते हुए इसे हतोत्साहित करने पर बल दिया। इससे पूर्व अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। सेंट जेवियर्स सेंट जेवियर्स इंटर कॉलेज की बालिकाओं ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। स्वच्छता सर्वेक्षण-2022 में उत्तर प्रदेश में नगर पालिका द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किए जाने तथा सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के उद्देश्य से मंगलवार को आयोजित इस कार्यक्रम में अतिथियों द्वारा नगर पालिका के सफाई मित्रों को सम्मानित करके लिए झोले का वितरण किया गया। टाउन हाल में उपस्थित सभी गणमान्य व्यक्तियों, आगन्तुकों, पालिका कर्मचारियों, स्कूली बच्चों आदि को झोला वितरित किया गया। सभी से अपील किया गया कि वे खुद पॉलिथीन का इस्तेमाल न करें। साथ ही दूसरों को भी ऐसा करने से रोकें। पॉलीथिन से होने वाले हानिकारक दुष्परिणामों से लोगों को अवगत कराएं और कपड़े, जूट के थैले लेकर ही बाजार जाने के लिए लोगों को प्रेरित करें।

वहीं कार्यक्रम के अंत में मंडलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर नगर पालिका के प्रचार वाहनों को रवाना किया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, एएसडीओ कुलदीप सिंह, एलबीएस के प्राचार्य प्रो. रवीन्द्र कुमार पाण्डेय, रेडक्रास सोसाइटी, इंकलाब फाउण्डेशन, नेचर क्लब, हेल्पिंग हैंड समेत कई स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सभासद वंदना गुप्ता, विकास जायसवाल, नगर पालिका के सभी अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे। अधिशासी अधिकारी संजय कुमार मिश्र ने अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!