Gonda : प्रधान से कमीशन मांगने की आरोपी पंचायत सचिव निलम्बित
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में एक गांव के पंचायत सचिव द्वारा ग्राम प्रधान के प्रतिनिधि से कथित रूप से एक लाख रुपए कमीशन मांगे जाने का आडियो वायरल होने के बाद हड़कम्प मच गया है। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने खण्ड विकास अधिकारी से पूरे प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट तलब किया है। सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘वाट्सएप’ पर शुक्रवार को एक आडियो वायरल होने लगा, जिसमें एक महिला व पुरुष आपस में लेन-देन के लिए झगड़ते हुए सुनाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि यह आडियो जिले के कर्नलगंज विकास खण्ड में तैनात पंचायत सचिव सुश्री नंदिनी मौर्या व ग्राम पंचायत फत्तेपुर की प्रधान जफरुलनिशां के प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव का है। करीब दो मिनट 20 सेकेंड के आडियो में विकास खण्ड के प्राथमिक विद्यालय फत्तेपुर, प्राथमिक विद्यालय मोहम्मद पुर कमियार तथा एएनएम सेंटर के भवन के मरम्मत में चार लाख रुपये खर्च होने की बात हो रही है। आडियो में महिला कह रही है ‘एक भी रुपया मेरे कमीशन का दिए हो। अपना कमीशन मांग रही हूं। तुम्हारे बाप की कमाई नहीं।’ महिला आगे कहती है कि आओ बीडीओ साहब के सामने बैठकर बात करो। यदि हिसाब न किया तो यह अंतिम भुगतान होगा। आडियो में कमीशन को लेकर हो रही बहस से अधिकारी भी सकते में हैं। जिले के मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने इसे गंभीरता से लिया है। उन्होंने कर्नलगंज के खंड विकास अधिकारी से प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट तलब की है। बीडीओ श्रीकांत तिवारी ने बताया कि सम्बंधित सचिव को पत्र देकर तीन दिन में स्पष्टीकरण तलब किया गया है। जवाब मिलने पर रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाएगी। उधर पंचायत सचिव नंदिनी मौर्या ने अपने ऊपर लगाए गए आरोपों को बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि विवेक श्रीवास्तव ने आडियो को काट छांटकर उन्हें बदनाम करने तथा दबाव बनाकर अनुचित भुगतान कराने के लिए आडियो को वायरल किया है। इस सम्बंध में जिला विकास अधिकारी दिनकर कुमार विद्यार्थी ने बताया कि प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए ग्राम विकास अधिकारी श्रीमती नंदिनी मौर्या को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर विभागीय कार्यवाही संस्थित की गई है। निलम्बन अवधि में उन्हें विकास खण्ड हलधरमऊ से सम्बद्ध किया गया है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी