Gonda : ‘पोषण पखवाड़ा’ सम्पन्न, बांटे गए पुरस्कार
संवाददाता
गोंडा। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग (आईसीडीएस) द्वारा जिले में 22 मार्च से चलाए जा रहे ‘पोषण पखवाड़े’ का समापन समारोह टाउन हॉल में आयोजित किया गया। इस मौके पर विभाग के 11 अलग-अलग स्टॉल सजाए गए, जिन पर श्री अन्न से बनी रेसिपी जैसे बाजरे व ज्वार से बनी खीर, मक्के की पकौड़ी, चने व ज्वार का हलवा, ज्वार-रागी की रोटियाँ, पापड़ी व बिस्कुट आदि लगाए गए थे। नन्हें बच्चों ने पुष्प से अतिथियों का स्वागत किया गया, तो पूरा हॉल खुशी से झूम उठा। जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी एम. अरुणमोझी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस मौके पर उन्होंने पांच गर्भवती महिलाओं की गोदभराई तथा चार बच्चों का अन्नप्राशन करवाया। उपस्थित सभी अधिकारियों ने स्टालों का निरीक्षण किया तथा श्री अन्न से बने विभिन्न खाद्य पदार्थों को भी चखा। जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम ने मोटे अनाज से बने श्री गणेश की तस्वीर को स्मृति चिन्ह के रूप में डीएम को भेंट किया गया तथा सीडीओ को श्री अन्न से ही बनी पोषण परी भेंट की। जिलाधिकारी ने कहा कि इस वर्ष पोषण पखवाड़ा में कुपोषण को दूर करने के लिए एक मूल्यवान संपत्ति के रूप में ’श्री अन्न’ जिसे सभी अनाजों की जननी कहा जाता है, को लोकप्रिय बनाने पर जोर रहा। मोटे अनाज आधारित खाद्य पदार्थों को पूरक पोषण से जोड़ने, घर-घर तक पहुँचने, आहार परामर्श शिविर आदि के आयोजन के माध्यम से पोषण-कल्याण के लिए मोटे अनाज को बढ़ावा देने और इन्हें लोकप्रिय बनाने के सकारात्मक प्रयास किये गए। वहीं सीडीओ एम. अरुणमोझी ने कहा कि पोषण पखवाडा का उद्देश्य जनभागीदारी और जन आंदोलन के माध्यम से स्वस्थ भोजन और पोषण जागरुकता को बढावा देना है। डीएम ने पखवाड़े के दौरान बेहतर कार्य करने के लिए सीडीपीओ अभिषेक दुबे, दुर्गेश गुप्ता, रमा सिंह व नीतू रावत, ब्लॉक स्तरीय कोऑर्डिनेटर अमित, अतुल, इमरान, रियाज़, गायत्री, जितेंद्र व राजेंद्र तथा मुख्य सेविका ममता, अंकिता, पूनम, दीपाली, गायत्री और सुमिता को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पोषण पखवाड़े के दौरान सहयोग करने वाले जनप्रतिनिधियों यथा झंझरी, मुजेहना व पंडरी के ग्राम प्रधान को भी प्रशस्ति पत्र दिया गया। साथ ही जानकी स्वयं सहायता समूह एवं रूपा स्वयं सहायता समूह की अध्यक्षों को भी सम्मानित किया गया। शहर परियोजना, मुजेहना, पंडरी कृपाल, झंझरी व कर्नलगंज की आंगनबाड़ी कार्यकर्त्रियों तथा बच्चों द्वारा केंद्र संचालन का प्रदर्शन किया गया। शहर व मुजेहना के बच्चों द्वारा बेबी-शो का आयोजन हुआ। बच्चों ने सरपंच, अध्यापक, सैनिक, डॉक्टर, कृष्ण और वकील आदि बनकर लोगों को पोषण का सन्देश दिया। जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र गौतम ने स्वस्थ बच्चों को मेडल, प्रशस्ति पत्र व खिलौना देकर सम्मानित किया। लखनऊ के आनंदिता क्रिएशन के प्रतिनिधि के रूप में उपस्थित सुमित सक्सेना द्वारा स्वस्थ बच्चों की माताओं को 1-1 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि दी गयी। डीपीओ ने बताया कि पोषण पखवाड़े के दौरान कुल बच्चे 2237 कुपोषित बच्चों का चिन्हांकन किया गया। इसमें 35 अति गंभीर कुपोषित बच्चों को पोषण पुनर्वास केंद्र में सन्दर्भित किया गया, जिसमें से 20 बच्चों को भर्ती किया गया। इस दौरान जिले के समस्त सीडीपीओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्त्रियाँ, सहायिका, मुख्य सेविका, स्वयं सहायता समूह की महिलाएँ, जनप्रतिनिधि तथा पत्रकार बंधु आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन सीडीपीओ अभिषेक दुबे ने किया।
जरूरी अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!