Gonda : पूर्व चेयरमैन व लोकतंत्र सेनानी कमरुद्दीन का निधन

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा नगर पालिका परिषद के दो बार अध्यक्ष रहे लोकतंत्र सेनानी कमरुद्दीन एडवोकेट (71) का रविवार को तड़के एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया। पारिवारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि पिछले कुछ महीने से गंभीर बीमारी से पीड़ित कमरुद्दीन का एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था। आज तड़के उन्होंने अंतिम सांस ली। भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप उर्फ बमबम व सपा नेता सूरज सिंह अन्य कई राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों व समाजसेवियों ने उनके आवास पर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिवार को सांत्वना दी। उनकी बेटी उज्मा राशिद ने बताया कि दोपहर बाद उन्हें सुपुर्द ए खाक किया जायेगा। उनके अंतिम दर्शन के लिये आवास पर नगर वासियों का तांता लगा हुआ है।
गोंडा बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष, वरिष्ठ अधिवक्ता व उनके अभिन्न मित्र रवि चन्द्र त्रिपाठी ने बताया कि कमरुद्दीन बहुत ही सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते थे। युवा अवस्था में उन्होंने कचहरी में एक अधिवक्ता के मुंशी के रूप में काम करना शुरू किया और बाद में एलएलबी करके अधिवक्ता बने। युवावस्था से ही वह शहर के सामाजिक सरोकारों में अग्रणी भूमिका निभाते रहे। उनकी लोकप्रियता का ही आलम था कि वह स्वयं दो बार गोंडा नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष निर्वाचित हुए और 2017 में अध्यक्ष की कुर्सी महिला के लिए आरक्षित होने पर अपनी एकमात्र पुत्री उज्मा राशिद को अध्यक्ष बनवाने में कामयाब रहे। 1975 में देश में आपातकाल लगाए जाने पर उन्होंने युवास्था में ही इसका विरोध किया और नगर कोतवाली में 25 जून 1975 को दर्ज पहले मुकदमे में पूर्व विधायक फजलुल बारी उर्फ बन्ने भाई, डा. कल्लू, मो. शोएब व रवि चन्द्र त्रिपाठी के साथ वह भी सह अभियुक्त बनाए गए और गिरफ्तारी के बाद कई महीने तक जेल में रहे। इसके बाद सपा सरकार बनने पर उन्हें लोकतंत्र सेनानी का दर्जा मिला था। डा. फरीदी की अगुवाई में उन्होंने मुस्लिम मजलिस से राजनीति की शुरुआत की। 1981 में हुए मुरादाबाद दंगों के बाद लखनऊ से दिल्ली तक निकाले गए पैदल शांति मार्च के वह सह संयोजक रहे। कमरुद्दीन ने पहली बार वर्ष 1988 में जीत हासिल कर नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष बने। वर्ष 1992 में मुलायम सिंह के करीब आए और समाजवादी पार्टी शामिल हो गए। 1996 में वह जनता दल के टिकट पर विधायक का चुनाव लड़े किन्तु पराजित हो गए। इसी वर्ष बसपा सरकार बनने पर उन्होंने लाटरी के विरोध में गोंडा से लखनऊ तक पैदल मार्च का नेतृत्व किया। 2000 में वह दूसरी बार नगर पालिका के अध्यक्ष बने। वर्ष 2017 के नपाप चुनाव में सपा के टिकट पर उनकी बेटी उज्मा राशिद नगर पालिका परिषद की अध्यक्ष निर्वाचित हुई। सपा संस्थापक स्व. मुलायम सिंह यादव व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के करीबी नेताओं में शुमार कमरुद्दीन गोंडा जिले में हिन्दू मुस्लिम एकता के प्रबल पक्षधर थे। वह जिले की राजनीति में अल्पसंख्यक समुदाय का वह बड़ा चेहरा माने जाते थे। सरल स्वभाव के धनी कमरुद्दीन से हर कोई आसानी से मिलकर अपनी बात कह सकता था। उनकी छवि आम लोगों की लड़ाई लड़ने वाले एक जननेता के रूप में थी। पहली बार नगर पालिका का अध्यक्ष बनने पर पालिका की तरफ से उन्होंने होली और ईद मिलन का कार्यक्रम शुरू कराया था, जो अनवरत चल रहा है। उनके निधन पर पूर्व विधान परिषद सदस्य महफूज खां, रमेश गौतम, सपा जिलाध्यक्ष आनंद स्वरूप उर्फ पप्पू यादव, सूरज सिंह, महराज कुमार श्रीवास्तव, मसूद खां, सगीर अहमद, राशिद हुसैन उर्फ चांद क्रिकेटर, नदीम सिद्दीकी आदि ने शोक व्यक्त किया है।

*प्रिय मित्रों*

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh

*और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना” और 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे आरजे कबीर के साथ सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा”(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।*

*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे नील, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।*

*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए हमें शाम 6 से 7 बजे के मध्य 9565000908 पर कॉल कर सकते हैं।*

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?

रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908

error: Content is protected !!