Gonda : पुलिस भर्ती में एक साल्वर समेत तीन गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने आरक्षी भर्ती के दौरान बिहार निवासी एक सॉल्वर तथा दो अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने रविवार को बताया कि जिले के नवाबगंज कस्बे में स्थित एक परीक्षा केंद्र पर स्थानीय पुलिस और परीक्षा संपन्न कराने वाली एजेंसी के सहयोग से बिहार के नालंदा जिले के निवासी कुंदन कुमार चौधरी को शनिवार की शाम को गिरफ्तार किया गया। वह जिले के मनकापुर थाना क्षेत्र के निवासी तन्मय सिंह के स्थान पर परीक्षा दे रहा था, जिसने आरक्षी भर्ती के लिए आवेदन किया था। एसपी ने बताया कि पुलिस ने तन्मय के एक साथी हरेंद्र कुमार निवासी थाना धानेपुर जिला गोंडा को भी रविवार को गिरफ्तार किया है। वह भी आरक्षी भर्ती का अभ्यर्थी है। एसपी ने बताया कि कुंदन का गोंडा निवासी इन दोनों अभर्थियों से छह लाख रुपए में सौदा तय हुआ है। वह शनिवार को द्वितीय पाली में नवाबगंज के एक परीक्षा केंद्र पर तन्मय के स्थान पर परीक्षा दे रहा था और उसे रविवार को हरेंद्र के स्थान पर गोंडा नगर के एक अन्य केंद्र पर परीक्षा देना था, किंतु इससे पूर्व ही सतर्कता बरतते हुए उसे दबोचकर दोनों अभ्यर्थियों को भी गिरफ्तार कर लिया गया। एसपी ने कहा कि सभी के खिलाफ नवाबगंज थाने में सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

error: Content is protected !!