Gonda : पटेल जयंती पर दिलाई गई राष्ट्रीय एकता की शपथ
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती सम्पूर्ण जिले में एकता दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके पर पुलिस विभाग द्वारा विभिन्न प्रकार के आयोजन किए गए। जनपद मुख्यालय पर स्थित पुलिस लाइन समेत सभी थानों पर रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने रिजर्व पुलिस लाइन में तथा क्षेत्राधिकारी मुन्ना उपाध्याय ने पुलिस कार्यालय में सरदार बल्लभ भाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उपस्थित पुलिस कर्मियों को राष्ट्र के एकता व अखंडता की शपथ दिलाई। राष्ट्र की एकता व अखण्डता के लिए लौह पुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल जी द्वारा किए गए कार्यों व उनके द्वारा राष्ट्र के प्रति समर्पण के बारे में बताया गया। इसी तरह जनपद के समस्त थानों व चौकियों पर भी एकता व अखंडता की शपथ दिलाई गई।
इस उपलक्ष्य में रिजर्व पुलिस लाइन में रन फॉर यूनिटी का भव्य आयोजन किया गया। क्षेत्राधिकारी कार्यालय मुन्ना उपाध्याय द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन में हरी झंडी दिखाकर रन फॉर यूनिटी का शुभारंभ किया गया। पुलिस कर्मियों ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग कर राष्ट्रीय एकता के लिए लगाई दौड़। इस दौड़ का शुभारंभ रिजर्व पुलिस लाइन से होकर कचहरी, अंबेडकर चौराहा व यातायात कार्यालय होते हुए वापस पुलिस लाइन आकर समापन हुआ। इसी प्रकार जनपद के समस्त थानों पर भी रन फॉर यूनिटी के तहत दौड़ का आयोजन कर राष्ट्रीय एकता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह समेत अन्य अधिकारी कर्मचारीगण उपस्थित रहे। इसी प्रकार से जिले के विभिन्न थानों में भी रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। मनकापुर में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राव, कर्नलगंज में सुधीर कुमार सिंह, कटरा बाजार में चितवन कुमार, उमरी बेगमगंज में कुबेर तिवारी, वजीरगंज में चन्द्र प्रताप सिंह, खरगूपुर में अभिषेक सिंह की अगुवाई में रन फार यूनिटी का आयोजन किया गया। हमारे इटियाथोक संवाददाता प्रदीप पाण्डेय के अनुसार, स्थानीय थाने पर पुलिस कर्मियों ने पटेल जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पाड़ेय ने टीम समेत पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर राष्ट्र की एकता और अखंडता को बनाए रखने हेतु शपथ ली। इसके साथ ही इस अवसर पर कस्बे में स्कूली बच्चों ने प्रभात फेरी निकाली, जिसमें शिक्षकों समेत थाना की पुलिस शामिल रही।
यह भी पढें : प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी