Gonda : नजूल सम्पत्ति बेचने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार कर नजूल की जमीन का बैनामा करने वाले दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। इनके विरुद्ध नजूल निरीक्षक ने थाना कोतवाली नगर में अभियोग दर्ज कराया था। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां बताया कि थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के सिविल लाइंस इलाके के ग्राम सभा मौजा छावनी सरकार में स्थित नजूल भूमि गाटा संख्या 135 मि./दो एकड़ तथा गाटा संख्या 133 मि./एक एकड़ (कुल तीन एकड़) को सदानन्द पुत्र गोकरन निवासी ग्राम रुद्रपुर बिसेन, अर्जुन प्रसाद, अयोध्या प्रसाद व काशीराम पुत्रगण सीताराम, उमादेवी पत्नी राम बहादुर, जगदीश प्रसाद, जगदेव व बासुदेव पुत्रगण साधू निवासी गण ग्राम दरियापुर हरदोपट्टी द्वारा बिना विधिक अधिकार के श्री मेसर्स दक्षावनी इण्टर प्राइजेज के प्रो. सुमित सिंह पुत्र शशि भूषण सिंह निवासी सिविल लाइंस गोंडा के पक्ष में बैनामा कर दिया गया था। इस सम्बंध में नगर पालिका गोंडा के प्रभारी नजूल अधीक्षक रघुनाथ तिवारी द्वारा स्थानीय थाने पर अपराध क्रमांक 112/2023 अन्तर्गत धारा 419, 420, 467, 468 व 471 के तहत क्रेता व विक्रेता समेत नौ लोगों के खिलाफ अभियोग दर्ज कराया गया था। प्राथमिकी में कहा गया है कि इन व्यक्तियों द्वारा यह कार्य बिना किसी अधिकार एवं कब्जे के किया गया है। उक्त भूमि का कभी भी किसी के पक्ष में पट्टा भी नहीं किया गया है। नगर पालिका परिषद गोंडा द्वारा संरक्षित रजिस्टर नम्बर 45 बन्दोबस्त दोयम में स्पष्ट रूप से उक्त भूमि सरकार बहादुर कैसरे हिन्द के नाम दर्ज है। इस कारण किसी भी व्यक्ति को उक्त भूमि को क्रय अथवा विक्रय करने का अधिकार नहीं है। क्रेता सुमित भूषण सिंह ने प्राथमिकी निरस्त किए जाने की मांग को लेकर उच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था किन्तु वहां से उन्हें कोई राहत नहीं मिली। इसके बाद पुलिस ने मामले की विवेचना तेज करते हुए आज दो अभियुक्तों जगदीश प्रसाद व जगदेव प्रसाद निवासीगण ग्राम दरियापुर हरदोपट्टी को गिरफ्तार किया है। इससे पूर्व प्रशासन ने पिछले माह इस जमीन पर बनी चहारदीवारी को ढ़हाते हुए अतिक्रमण मुक्त करा लिया था। एसपी ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने स्थानीय थाने पर पंजीकृत एक अन्य अभियोग संख्या 472/2022 अन्तर्गत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 504, 506 भादवि में वांछित अभियुक्त मंगल निवासी मेलाराम पुरवा मौजा गंगापुर थाना कोतवाली नगर को भी आज गिरफ्तार कर जेल रवाना किया। अभियुक्त ने फर्जी कूटरचित दस्तावेज तैयार कराकर फर्जी तरीके से जमीन का बैनामा करा लिया था। इस सम्बन्ध में स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
*प्रिय मित्रों*
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh
*और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना” और 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे आरजे कबीर के साथ सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा”(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।*
*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे नील, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।*
*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए हमें शाम 6 से 7 बजे के मध्य 9565000908 पर कॉल कर सकते हैं।*
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?
रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908