Gonda : नगर क्षेत्र के 28 सरकारी स्कूल को NGO ने लिया गोद

यहां अध्ययनरत सभी बच्चों का किया जाएगा निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जैनस इनीशिएटिव्स, डॉक्टर्स नियर मी एवं रोटरी क्लब गोंडा ग्रीन के संयुक्त तत्वाधान में नगर क्षेत्र में स्थित सभी 28 स्कूलों को स्वास्थ्य के प्रति गोद लेकर वहां अध्ययनरत बच्चों के आंख, दांत एवं सामान्य स्वास्थ्य की जांच के साथ एक हाइजीन किट निःशुल्क वितरित किया गया। यह जानकारी देते हुए जैनस इनीशिएटिव्स के मीडिया प्रभारी पंकज सिन्हा ने बताया कि कम्पोजिट प्राथमिक विद्यालय महाराजगंज में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाकर गुरुवार को 130 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें हाइजीन किट वितरित किया गया। जैनस इनीशिएटिव्स के संस्थापक व हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ पंकज कुमार श्रीवास्तव के निर्देशन में नगर क्षेत्र के प्राथमिक स्कूल में लेप्रोस्कोपिक जनरल सर्जन डॉ आलोक अग्रवाल, जनरल फिजिशियन डॉ. अखिलेश गुप्ता, डॉ अश्विनी सिन्हा एवं डॉ आरिफ ने 130 बच्चों का परीक्षण किया। जांच के दौरान बच्चों के कान की सफाई की समस्या पाई गई। स्वास्थ्य शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एपी सिंह ने इस मौके पर कहा कि संस्था द्वारा एक पुनीत कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों को स्वस्थ व स्वच्छ रखने के लिए उन्हें व्यक्तिगत स्वच्छता की महत्ता बताई। जैनस इनीशिएटिव्स की तरफ से डॉक्टर आलोक अग्रवाल ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। स्वास्थ्य शिविर को सफल बनाने में रेडक्रॉस सोसाइटी के उपाध्यक्ष जसपाल सलूजा, कोषाध्यक्ष अनिल श्रीवास्तव, मंडल प्रभारी क़सीम सिद्दीकी, केबी सिंह, सुदीप श्रीवास्तव, प्राथमिक स्कूल के प्रधानाचार्य बृजेश शुक्ला, सहायक अध्यापिका इनामुन्निशां, मोनिया सिंह, जैनस इनीशिएटिव्स के जोनल कोऑर्डिनेटर आशीष श्रीवास्तव, मनोज श्रीवास्तव आदि का अहम योगदान रहा।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!