Gonda : धूमधाम से मनायी गयी सरदार पटेल की जयंती

संवाददाता

गोंडा। राष्ट्रीय एकता के सूत्रधार भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल की 147वीं जयन्ती जनपद में उत्साह, उमंग एवं हर्षाेल्लास के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर आयुक्त सभागार में अपर आयुक्त राकेश चंद शर्मा ने सरदार बल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। अपर आयुक्त ने सरदार बल्लभभाई पटेल के जन्म दिवस को ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाए जाने के अवसर पर उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं अन्य सम्भ्रान्त नागरिकों को शपथ दिलाते हुए कहा ‘‘मैं सत्य निष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वंय को समर्पित करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भी भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं, जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका है। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्य निष्ठा से संकल्प लेता हूं।’ इस अवसर पर मंडलीय शासकीय अधिवक्ता राम शंकर पांडेय, स्टेनो शिव गोपाल तिवारी व अभिषेक सिंह सहित अन्य अधिकारी, कर्मचारी गण उपस्थित रहे।
इसके साथ ही प्रभारी जिलाधिकारी/मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने विकास भवन सभागार, अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव एवं नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता सहित कलेक्ट्रेट के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण ने कलेक्ट्रेट सभागार में लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके जन्म दिवस को ’राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाया। इसके अतिरिक्त जिले के अन्य सभी सरकारी/गैर सरकारी कार्यालयों, शैक्षणिक संस्थानों, स्वयंसेवी संस्थाओं के कार्यालयों में भी सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयन्ती धूमधाम से मनायी गई। इस अवसर पर सभी विभागों व कार्यालयों के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे। भारतरत्न, लौहपुरुष सरदार बल्लभभाई पटेल के जयंती के शुभ अवसर पर विकास भवन से शहीदे आजम भगत सिंह इंटर कॉलेज (टॉमसन) तक आयोजित एकता दौड़ कराई गई। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती अनीता कनौजिया ने बताया कि दौड़ में पुरुष विजेता में प्रथम स्थान दीपक पाल, द्वितीय सत्येंद्र शुक्ला व तृतीय दुर्गेश मौर्य तथा महिला वर्ग में प्रथम स्थान में अर्चना दुबे, द्वितीय में पलक व रूपिका ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

यह भी पढें : प्रतिबंधित नशीली दवाओं के अन्तर्राष्ट्रीय गिरोह का पर्दाफाश

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!