Gonda : दस्तक अभियान के तहत आशाओं ने किया जागरूक

प्रदीप पाण्डेय

गोंडा। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के विभिन्न ग्रामों में विशेष संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान के तहत आशा बहुआें ने पोस्टर लगाए व लोगों को जागरूक किया। इस क्रम में रुदापुर में आशा बहू कुन्ना देवी, बाबागंज में मिथिलेश तिवारी, कोल्हुआ में शांति देवी, मोहनपुर असिधा में सावित्री देवी, अयाह में मालती देवी, चुरिहारपुर में लक्ष्मी देवी, बेलभरिया में सुमन पाण्डेय समेत अन्य ग्रामां में संबंधित आशा बहुएं मौजूद रहीं। बीसीपीएम दिनेश कुमार चौरसिया ने बताया कि बीते एक अक्तूबर से पूरे माह जिले में विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान व दस्तक अभियान का तृतीय चरण चलाया जा रहा है। इस खास अभियान को लेकर क्षेत्र के संबंधित सभी 185 आशा बहुआें को पूर्व में प्रशिक्षण दिया जा चुका है, जो अब ग्रामां में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पूरे माह चलने वाले इस अभियान के बीच ही सात से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलेगा, जिस दौरान आशा और आंगनबाड़ी वर्कर घर-घर स्टिकर व पोस्टर लगाकर लोगों को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करेंगी। इटियाथोक सीएचसी के प्रभारी अधीक्षक डॉ. मेराज ने बताया कि अभियान के दौरान स्वछ पेयजल, साफ सफाई, मच्छरों से बचाव, मच्छरदानी के उपयोग, हाथ धुलाई, पूरी बांह कपड़े पहनने आदि के बाबत ग्रामीणों को जानकारी देने व जागरूक करने तथा इस बाबत जागरूकता पोस्टर लगाने हेतु सभी आशा बहुओं को निर्देशित किया गया है। इसके साथ ही अभियान के दौरान आशा बहुओं को सर्दी, खांसी, बुखार आदि से पीड़ित गंभीर लोगो के विवरण भी दर्ज करने हैं। पूरे माह अभियान के दौरान अपनी व्यवस्थानुसार परिषदीय विद्यालयो में शिक्षकों से मिलकर बच्चों के सहयोग से जागरूकता रैली का आयोजन किया जाना है।

यह भी पढें : देवीपाटन मण्डल के जिलों में बाढ़ से मचा हाहाकार

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!