Gonda : दलित महिला का यौन शोषण करने वाला मौलवी गिरफ्तार

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में झाड़ फंूक के नाम पर दलित महिला का महीनों से यौन शोषण करने वाले मौलवी के विरुद्ध शुक्रवार को अभियोग दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है। इससे पूर्व घटना के बारे में जानकारी मिलने पर आसपास के लोगों ने मौलवी की जमकर पिटाई भी की। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां बताया कि जिले के थाना कोतवाली नगर क्षेत्र के अन्तर्गत कांशीराम कालोनी निवासी अनुसूचित जाति वर्ग की एक महिला ने पुलिस में शिकायत की थी कि दो वर्ष पूर्व उसके पति का निधन हो चुका है। उसका पड़ोसी मोहम्मद जैनुल आबदीन पुत्र अली बख्श झाड़ फूंक का कार्य करता है। उसकी पत्नी का भी निधन दो वर्ष पूर्व हो चुका है। झाड़ फूंक के बहाने वह महिला के घर आने-जाने लगा। साथ ही उसे डरा धमकाकर झाड़ फूंक के नाम पर पिछले करीब छह माह से यौन शोषण कर रहा है। शिकायत के अनुसार, महिला की 14 वर्षीय बेटी को अपने घर भोजन बनाने के नाम पर बुलाकर जैनुल उसके साथ भी गंदी हरकत करने लगा था। जैनुल के बेटे द्वारा इसका विरोध किए जाने पर वह उसे भी प्रताड़ित करता था। बीते सप्ताह जैनुल ने बेटे का हाथ-पैर बांधकर घर में ही लटका दिया था, जिससे उसकी हालत अत्यधिक खराब हो गई और अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। गुरुवार की रात जैनुल महिला के घर में जबरन घुस आया और मारपीट करने लगा। इस बीच आस पड़ोस के लोगों ने मौके पर पहुंचकर उसकी जमकर पिटाई करते हुए पुलिस के हवाले कर दिया। एसपी ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत के आधार पर स्थानीय थाने पर जैनुल के विरुद्ध भादवि की 376, 304, 354, 323, 504, 506, 452, पास्को एक्ट की धारा 7/8 व एससी एसटी एक्ट की धारा 3(2)5 के तहत अभियोग दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!