Gonda : तो इस वजह से उड़ी थी नवाबगंज में घर की छत!
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले के नवाबगंज थाने में बीते सोमवार को हुए विस्फोट में एक घर की छत उड़ जाने की घटना का कारण सिलेंडर ब्लास्ट होना था। मौके से बरामद मलवे की फारेंसिक जांच में यह तथ्य प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने गुरुवार को ‘पीटीआई.भाषा’ को यह जानकारी देते हुए बताया कि नवाबगंज कस्बे के संचरही मोहल्ले में बीते सोमवार को पूर्वान्ह करीब नौ बजे एक मकान में भयंकर विस्फोट हो गया था। विस्फोट इतना भयानक था कि उससे मकान के प्रथम मंजिल की छत उड़ गई थी। घटना में श्रीमती खैरुन्निशां (52) पत्नी मोहम्मद शहीद उर्फ बड्डे तथा उनका बेटा इब्राहीम (32) गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उन्हें पुलिस की मदद से आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया तथा गंभीर अवस्था में इब्राहीम को उपचार के लिए लखनऊ भेजा गया था। उसका अब भी वहीं पर उपचार चल रहा है। एसपी ने बताया कि घटना के तुरंत बाद मौके पर पहुंची बम निरोधक, फॉरेंसिक व फील्ड यूनिट की टीमों ने साक्ष्य संकलित कर जांच पड़ताल शुरू किया था। उन्होंने कहा कि गुरुवार को आई फारेंसिक जांच की रिपोर्ट में सिलेंडर फटने से विस्फोट होने की पुष्टि हुई है।
यह भी पढें : लिफ्ट देकर कार में नर्सिंग छात्रा से छेड़छाड़
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी