Gonda : डीएम ने की चुनाव तैयारियों की समीक्षा, सौंपी जिम्मेदारी
संवाददाता
गोंडा। जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पंचायत सभागार में नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों के संबंध में बैठक आहूत की गई। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगरीय निकाय चुनाव शांति पूर्वक और निष्पक्ष तथा पारदर्शी हो। इसके लिए अधिकारी अपने आवंटित दायित्व का ईमानदारी एवं निष्ठा से पालन करें। जिला निर्वाचन अधिकारी ने समस्त नोडल अधिकारियों को निकाय चुनाव को लेकर गंभीरता से काम करते रहने के निर्देश दिये। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में लगातार तैयारियों की समीक्षा की जाएगी। इसमें जिस भी अधिकारी को जो जिम्मेदारी सौंपी गई है, वह उसका गंभीरता से निर्वहन करें। बैठक में उन्होंने नगर निकाय निर्वाचन 2022 को लेकर निम्न अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। वरिष्ठ प्रभारी अधिकारी सीडीओ व प्रभारी अधिकारी उपायुक्त श्रम रोजगार को मतदान कार्मिक नियुक्ति एवं प्रशिक्षण व्यवस्था बनाया गया है। जबकि सहयोग में डीआईओएस, प्राचार्य डायट, डीआईओ एनआईसी और बीएसए को लगाया गया है। मतपत्र, डाकपत्र व्यवस्था में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी को लगाया गया है। आदर्श आचार संहिता व्यवस्था में अपर जिला मजिस्ट्रेट को जिम्मेदारी सौंपी गई है।
कंट्रोल रूम की व्यवस्था एवं शिकायतों के निस्तारण के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी, वेब कास्टिंग व्यवस्था के लिए जिला विकास अधिकारी, यात्रा भत्ता एवं निर्वाचन व्यय लेखा व्यवस्था के लिए मुख्य विकास अधिकारी को जिम्मेदारी दी गई है। वीडियोग्राफी, डिजिटल कैमरा, सीसीटीवी आदि की व्यवस्था के लिए जिला विकास अधिकारी, मतपेटी व्यवस्था में सहायक अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, प्रेक्षक व्यवस्था में परियोजना निदेशक डीआरडीए, सूचना प्रेषण व्यवस्था में अपर जिला मजिस्ट्रेट, मतदाता सूची, मतदान स्थल निर्माण एवं रूट चार्ट के लिए संबंधित उपजिलाधिकारियों को लगाया गया है। भोजन एवं जलपान व्यवस्था में डीएसओ, प्राथमिक चिकित्सा एवं औषधि किट व्यवस्था में सीएमओ, मीडिया प्रबंधन में उप निदेशक सूचना, कानून, विधि शांति व्यवस्था में संयुक्त निदेशक अभियोजन को लगाया गया है। इसके अलावा अन्य कई व्यवस्थाओं में अफसरों को जिम्मेदारी दी गई है। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर गोंडा विनोद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी तरबगंज शत्रुघ्न पाठक, उप जिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिंह, उप जिलाधिकारी करनैलगंज हीरालाल, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी नारायण, तहसीलदार तरबगंज पुष्कर मिश्र, डीसी मनरेगा, जिला विकास दिनकर विद्यार्थी, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला विद्यालय निरीक्षक राकेश कुमार, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अखिलेश प्रताप सिंह, जिला आबकारी अधिकारी, सभी आरओ, एआरओ सहित अन्य अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी