Gonda : ट्रेन से गिरकर युवक की मौत
संवाददाता
कर्नलगंज, गोंडा। कोतवाली अन्तर्गत बरगदी रेलवे क्रॉसिंग के पास सोमवार की शाम को ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। सूचना के बाद भी घंटों तक रेलवे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना कोतवाली कर्नलगंज अन्तर्गत बरगदी रेलवे क्रॉसिंग के पास की है। सोमवार को इंटरसिटी ट्रेन लखनऊ से गोरखपुर जा रही थी, अभी वह सरयू स्टेशन पार की थी कि ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गई। लोगों ने फोन से जीआरपी को सूचित किया किन्तु घंटांे बाद भी रेलवे पुलिस मौके पर नहीं पहुंची। युवक के साथी ने जनपद गोरखपुर के मिर्जापुर गोदियाना निवासी संदीप कुमार गौड़ के रूप में उसकी पहचान की है। साथी युवक ने बताया कि वह अपने साथी संदीप कुमार के साथ सिकंदराबाद से लखनऊ आया और लखनऊ से इंटरसिटी ट्रेन से घर जा रहा था। संदीप दरवाज़े पर खड़ा था। चलती ट्रेन से गिरने की वजह से उसकी मौत हो गई है।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी