Gonda : जिला पुलिस ने अभियान चलाकर दबोचे 107 अभियुक्त
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में पुलिस ने बीती रात अभियान चलाकर 107 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनमें विभिन्न थानों में दर्ज अभियोगों के वांछित अभियुक्त, गैंगेस्टर, वारंटी तथा जिला बदर अभियुक्त के अलावा शांतिभंग में आशंका में निरुद्ध किए गए 14 व्यक्ति शामिल हैं। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने आज यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि गैर जमानतीय वारण्ट (एनबीडब्ल्यू) कार्यवाही में कुल 81 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है जिसमें कटरा बाजार थाने से 13, इटियाथोक व परसपुर से 07-07, कोतवाली नगर, खोड़ारे, धानेपुर, उमरी बेगमगंज व कर्नलगंज से 06-06, तरबगंज से 05, कौडिया से 04, कोतवाली देहात, मोतीगंज व मनकापुर से 03-03, खरगूपुर व वजीरगंज से 02-02 तथा छपिया व नवाबगंज थाने से 01-01 वारंटी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया। उन्होंने बताया कि थाना कटरा बाजार पुलिस द्वारा मुकदमे के 12 वांछित अभियुक्तां के विरुद्ध भी कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा विभिन्न थानों से शान्ति भंग की आशंका के मद्देनजर भी 14 व्यक्तियों का दंप्रसं की धारा 151/107/116 के तहत गिरफ्तार कर चालान न्यायालय किया गया तथा भारी जमानत मुचलके से पाबन्द कराया गया। एसपी ने कहा कि आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने हेतु अशांन्ति फैलाने वाले व अराजक तत्वो के विरूद्ध निरन्तर कार्यवाही करते हुए इस अभियान को जारी रखा जाएगा। धानेपुर से हमारे संवाददाता द्वारा प्रेषित रिपोर्ट के अनुसार, स्थानीय पुलिस ने रामपाल पुत्र रामराज, हरिश्चन्द्र पुत्र रामराज, जगदम्बा प्रसाद पुत्र भगवती, रामकेवल वर्मा पुत्र सत्यराम, छोटकऊ पुत्र जगतराम, कुवंर सिंह उर्फ छन्नू सिंह पुत्र राम औतार सिंह को गिरफ्तार किया। थाना प्रभारी संजय कुमार गुप्ता ने अलग-अलग क्षेत्रों की टीम बनाया था, जिसमें उपनिरीक्षक राजेश कुमार दूबे, उपनिरीक्षक संतोष कुमार यादव, हेड कांस्टेबल शिवजीत यादव, हरिकेश यादव, शुभम सिंह मुन्नालाल भारती शामिल रहे।
यह भी पढें : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310