Gonda : जिपं अध्यक्ष व डीएम ने लाभार्थी को बांटे स्वीकृत पत्र
संवाददाता
गोंडा। जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र व जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार ने मंगलवार को विकास भवन सभागार में मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों को आवास की चाबी एवं स्वीकृति पत्र वितरित किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के अंतर्गत मुख्यमंत्री द्वारा वित्तीय वर्ष 2022-23 में चयनित प्रदेश के 38 हजार से ज्यादा लाभार्थियों के खाते में प्रथम किस्त का डिजिटल अंतरण किया गया, जिसमें जनपद गोंडा में 550 लाभार्थियों के खाते में पहली किस्त अंतरित की गई। इसके साथ ही पिछले वर्ष जिन्हें आवास दिया गया था। उनके गृह प्रवेश के लिए चाबी वितरण का कार्यक्रम एवं इस वित्तीय वर्ष के 550 लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार द्वारा विकास भवन सभागार में वितरित किया गया। उन्होंने बताया है कि एक लाभार्थी को एक लाख 20 हजार रुपए शौचालय निर्माण के लिए 19170 रुपए मनरेगा अंश से मजदूरी भुगतान हेतु तथा उज्ज्वला योजना अंतर्गत फ्री गैस कनेक्शन दिया जाएगा। इस प्रकार दो करोड़ बीस लाख रुपए का डिजिटल ट्रांजैक्शन 550 मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों के खाते में हस्तानांतरित किया गया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक डीआरडीए, संबंधित विकास खंड के खंड विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सचिव तथा लाभार्थी उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी