Gonda : जांच में अधोमानक मिले चार दवाओं के नमूने
संवाददाता
गोंडा। औषधि विभाग की ओर से अगस्त माह में अभियान चलाकर लिए गए दवाओं के नमूनों में से चार नमूने अधोमानक पाए गए हैं। औषधि विभाग अब इन दवा कंपनियों के खिलाफ विधिक कार्रवाई की तैयारी कर रहा है। विभाग ने इन मेडिकल स्टोरों से दवा खरीद संबंधी बिल तलब किया है। औषधि निरीक्षक रजिया बानो ने बताया कि अगस्त माह में औषधि विभाग ने अभियान चलाकर संदिग्ध दवाओं के 15 नमूूने जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा था। परीक्षणोपरान्त चार नमूने अधोमानक पाए गए। उन्होंने बताया कि शहर के प्रभात मेडिकल स्टोर से लिए गए दवाओं के नमूूने में लोपालेड व लोवोसाइट टैबलेट के नमूने अधोमानक मिले। बरसाती फार्मास्यूटिकल कंपनी का ओमीरेल-डीएसआर कैप्सूल तथा अभय फार्मास्यूटिकल कंपनी का एम्सेटेम-800 का नमूना अधोमानक पाया गया। जिन मेडिकल स्टारों से लिए गए नमूने फेल हुए हैं, उनके संचालकों से दवा खरीद संबंधी विवरण मांगा गया है। विवरण मिलते ही कम्पनी के खिलाफ सक्षम न्यायालय में परिवाद दर्ज कराया जाएगा। जो दवा व्यवसायी जांच में सहयोग नहीं करेगा, उन्हें भी मुकदमे में पार्टी बनाया जाएगा।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी