Gonda : जब पेट्रोल पम्प पर रुक गई ACS Home की गाड़ी, मचा हड़कम्प

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के पुलिस प्रशासन में आज दोपहर बाद उस समय हड़कम्प मच गया, जब शहर से गुजर रहे प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी की गाड़ी अचानक शहर के एक पेट्रोल पम्प पर रुक गई। उनके काफिले में चल रही अन्य गाडियां आगे निकल गईं। सुरक्षा के लिए साथ में मौजूद अफसरों के फोन घनघनाने लगे।
हुआ यूं, कि रविवार को दोपहर बाद करीब एक बजे अपर मुख्य सचिव (गृह) अवनीश अवस्थी अपनी लोकगायिका धर्मपत्नी श्रीमती मालिनी अवस्थी के साथ एक निजी यात्रा पर बलरामपुर जा रहे थे। जिले की सीमा में प्रवेश करते हुए सुरक्षा के लिए कई वाहनों का काफिला उनके गाड़ी के आगे पीछे लग गया। रास्ते को खाली कराने के उद्देश्य से उनके वाहन के आगे ज्यादा गाड़ियां थीं, जबकि पीछे केवल एक या दो गाड़ियां ही थीं। शहर में प्रवेश करने पर सभी गाड़ियां फर्राटा भरते हुए स्टेशन रोड की तरफ से बलरामपुर मार्ग पर जा रही थीं। इस बीच जिला अस्पताल के पास पहुंचने पर उनकी गाड़ी सड़क के बाएं तरफ स्थित पेट्रोल पम्प पर मुड़ गई। सुरक्षा में आगे चल रहे सभी वाहन हूटर बजाते हुए निकल गए। उनके पीछे गोंडा पुलिस की एक जिप्सी व एक अन्य वाहन केवल रह गया था। वह भी जाकर पेट्रोल पम्प पर ही रुक गया। एसीएस होम अपने वाहन से उतरे और पेट्रोल पम्प पर बने एक कमरे में घुस गए। इस बीच काफिले के आगे निकल जाने पर जब वीआइपी गाड़ी नहीं दिखी तो अधिकारियों के होश उड़ गए। उनके फोन घनघनाने लगे। काफिला जहां था, वहीं रुक गया। संभावना व्यक्त की जाने लगी कि कहीं वह जिला अस्पताल का औचक निरीक्षण करने के लिए तो नहीं रुक गए। बहरहाल वह मुश्किल से तीन-चार मिनट बाद उस कक्ष से निकलकर आए और पेट्रोल पम्प पर खड़ी अपनी गाड़ी में सवार होकर प्रस्थान कर गए। इसके बाद अधिकारियों ने राहत की सांस ली। दरअसल, उन्हें यूरेनल जाना था। इसलिए वह पेट्रेल पम्प पर रुक गए थे।

यह भी पढें : महिला पीएम है तो उसकी निजता लांछित होगी?

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!