Gonda : छह वर्षों में देवीपाटन मण्डल ने की उल्लेखनीय प्रगति-योगी

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने कहा है कि करीब छह वर्ष पूर्व तक विकास के मानदण्डों पर सबसे निचले पायदान पर खड़े देवीपाटन मण्डल ने उल्लेखनीय तरक्की की है। स्थानीय जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पिछले दिनों आयोजित इन्वेस्टर्स समिट में मण्डल में 11 हजार करोड़ रुपए से अधिक के निवेश का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। एक दिवसीय दौरे पर मंगलवार को राजकीय विमान से गोंडा पहुंचे मुख्यमंत्री विकास भवन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ विकास कार्यों एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करने के बाद मीडिया को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि छह वर्ष पूर्व तक उत्तर प्रदेश का गौतम बुद्ध नगर जिला विकास के मानदण्डों पर सबसे आगे हुआ करता था, जबकि देवीपाटन मण्डल के सभी जिले निचले पायदान पर हुआ करते थे। वर्ष 2017 के शहरी स्वच्छता सर्वेक्षण में गोंडा नगर पालिका देश में सबसे निचले पायदान पर था। बलरामपुर जिले की प्रति व्यक्ति आय प्रदेश में सबसे कम हुआ करती थी। किन्तु बीते पांच वर्षों में डबल इंजन की सरकार ने इन जिलों को ऊपर उठाया है। उन्होंने कहा कि मण्डल के चार जिलों में से तीन में राजकीय मेडिकल कालेज या तो पूर्ण हो गए हैं अथवा पूर्ण होने के कगार पर हैं। गोंडा में भी राजा देवीबख्श सिंह मेडिकल कालेज बनकर तैयार होने के कगार पर है। आगामी सत्र से यहां मेडिकल की कक्षाएं शुरू कर दी जाएंगी। इसके साथ ही मण्डल मुख्यालय पर मां पाटेश्वरी देवी राजकीय विश्वविद्यालय भी स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए भूमि चयन का कार्य पूरा हो गया है। निर्माण शुरू करने के लिए बजट का आबंटन भी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि श्रावस्ती जिले में बनने वाले एअर पोर्ट का निर्माण कार्य भी अंतिम चरण में है। जल्द ही प्रदेश का यह सबसे पिछड़ा जिला हवाई सेवा तथा रेल मार्ग से भी जुड़ जाएगा। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार ने हर जिला मुख्यालय को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए रिंग रोड देने का निर्णय लिया है। उन्होंने मण्डल में विकास कार्यों व कानून व्यवस्था पर संतोष व्यक्त करते हुए जनप्रतिनिधियां व अधिकारियों को धन्यवाद दिया। इससे पूर्व पुलिस लाइन पहुंचने पर मुख्यमंत्री का जन प्रतिनिधियों तथा वरिष्ठ अधिकारियों ने स्वागत किया। समीक्षा बैठक में मंडल के अन्य जिलों बहराइच, बलरामपुर और श्रावस्ती के अधिकारी वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े। मुख्यमंत्री ने मंडल मुख्यालय पर निर्माणाधीन राजा देबी बख्श सिंह मेडिकल कालेज का निरीक्षण किया। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र, सभी विधायक गण, मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल, देवीपाटन परिक्षेत्र के डीआईजी एपी सिंह, जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार, पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर, सीडीओ एम. अरुणमौली, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, सीआरओ जयनाथ यादव, एएसपी शिवराज प्रजापति आदि उपस्थित रहे।

*प्रिय मित्रों*

*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh

*और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना” और 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे आरजे कबीर के साथ सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें कार्यक्रम “सुधर्मा”(देवराज इंद्र की सभा का नाम जिसमें अप्सराएं रंगारंग प्रस्तुति देती थीं) में।*

*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे नील, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।*

*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए हमें शाम 6 से 7 बजे के मध्य 9565000908 पर कॉल कर सकते हैं।*

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?

रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908

error: Content is protected !!