Gonda : छप्पर में आग से बालिका की मौत

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले में बीती रात एक छप्पर के घर में आग लग जाने से बालिका की झुलसकर मौत हो गई। साथ ही गृहस्थी का सारा सामान भी जलकर राख हो गया। पुलिस ने शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जिला प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवार को चार लाख आठ हजार रुपए की अहेतुक सहायता प्रदान की जा रही है। कर्नलगंज के उप जिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि कस्बे से सटे सकरौरा ग्र्रामीण ग्राम पंचायत के गोड़ियन पुरवा में बने छप्पर के घर में बीती रात चांद बाबू की पत्नी अपनी दो बच्चियों इनायत (07) व इनाया (09) के साथ सो रही थीं। आधी रात के बाद अज्ञात कारणों से घर में आग लग गई। जानकारी मिलने पर आस-पड़ोस के लोगों की मदद से मां व छोटी बेटी को आग से बाहर निकाल लिया गया किंतु बड़ी बेटी इनाया की झुलसकर मौत हो गई। घर में खड़ी मोटर साइकिल व ई-रिक्शा समेत पूरी गृहस्थी आग को भेंट चढ़ गई। उन्होंने बताया कि राजस्व विभाग की टीम द्वारा मौके पर पहुंचकर नुकसान का आंकलन किया गया है। पीड़ित परिवार को चार लाख रुपए की अहेतुक सहायता तथा कच्चे मकान के नुकसान के लिए आठ हजार रुपए की सहयोग राशि प्रदान की जा रही है। एसडीएम ने कहा कि बालिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। प्रकरण में अग्रिम विधिक कार्रवाई प्रचलित है।

करंट की चपेट में आकर किसान की मौत

जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र में गुरुवार को विद्युत करंट की चपेट में आने से एक किसान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि थाना क्षेत्र के बल्लीपुर के मजरा रामपुर निवासी दीप नारायण (40) आज पूर्वान्ह खेत देखने के लिए निकले थे। बगल के खेत में राज करन साहू अपने गन्ने के खेत में कटीले तार में विद्युत करंट प्रवाहित किए हुए थे। विद्युत करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि शव का पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रकरण में परिजन के तहरीर पर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज किया जा रहा है।

यह भी पढें : कैसरगंज से सपा प्रत्याशी का गंभीर आरोप

हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com

कलमकारों से ..

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!