Gonda : चोरी का खुलासा, 47 लाख का माल बरामद

जानकी शरण द्विवेदी

गोंडा। जिले के थाना कोतवाली नगर की पुलिस ने शनिवार को दो चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से करीब 47 लाख रुपए के चोरी के सामान बरामद किया है। क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम ने आज पुलिस कार्यालय में पत्रकारों को बताया कि श्रवण कुमार गुप्ता पुत्र स्व. राम गोविन्द गुप्ता निवासी रानी बाजार गोण्डा ने पिछले दिनों उनके घर में चोरी होने की सूचना दी थी। पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने घटना के शीघ्र अनावरण हेतु क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर व एसओजी टीम को दिशा-निर्देश दिया था। इसी टीम ने मुखबिर खास की सूचना पर चोरी की घटना में संलिप्त 02 अभियुक्तों अभय कुमार गुप्ता उर्फ प्रिंस उर्फ जीत गुप्ता तथा अखिलेश तिवारी पुत्र कृष्ण मुरारी तिवारी निवासी मोहल्ला सुभाषनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 06 अदद हार, 02 अदद कंगन, 06 अदद चूड़ी, 11 अदद चेन, 18 अदद झुमकी झाला, 02 अदद हाथ पूल, 09 अदद अगूठी, 06 अदद लाकेट, 06 अदद टाप्स, 01-01 अदद नाक का कील, मंगल सूत्र, नाक का नथ, कान की बाली, मांग टीका, बचकाना पायल (सभी पीली धातु) अनुमानित कीमत करीब 47 लाख रुपए बरामद किया गया। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर, एसओजी प्रभारी संतोष कुमार सिंह तथा चौकी प्रभारी बड़गांव प्रतीक पाण्डेय; जसवंत सिंह, अमित, अरविंद, हृदय नारायण दीक्षित मय टीम शामिल रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!