Gonda : घाघरा में डूबते व्यक्ति को SDRF ने सकुशल बचाया
रेस्पांसिबल ऑफिसर की मौजूदगी में एंसीडेंट कमाण्डर ने कराई मॉक ड्रिल
बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य को लेकर आयोजित की गई मेगा मॉक एक्सरसाइज
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। गुरुवार की सुबह घाघरा नदी में डूब रहे एक व्यक्ति को क्षेत्र में मौजूद राज्य आपदा मोचक बल (एसडीआरएफ) के जवानों ने सकुशल जीवित बचा लिया। मौके पर मौजूद स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा उसका प्राथमिक उपचार के बाद उसे तुरन्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र नवाबगंज पर भेजा गया। थोड़ी ही देर बाद प्रशासन को खबर मिली कि घाघरा नदी में अचानक बाढ़ का पानी आ जाने से ग्राम जैतपुर में नदी के किनारे कुछ व्यक्ति टापू में फंस गए है। बतौर रिस्पांसिबल ऑफिसर डीएम ने बचाव दल को तत्काल निर्देशित किया गया कि टापू पर फंसे हुए व्यक्तियों को मोटर बोट के जरिए सुरक्षित निकाला जाय। टीम द्वारा टापू पर फंसे लोगों को सकुशल रेस्क्यू कर जैतपुर में ही बने बाढ़ शरणालय में पहुंचाया गया। यह कोई वास्तविक घटना नहीं, गुरुवार को जिलाधिकारी डा. उज्ज्वल कुमार की मौजूदगी में बाढ़ से प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव का पूर्वाभ्यास चल रहा था। मौके पर हूबहू वैसा ही मंचन किया जा रहा था, जो किसी आपदा की स्थिति में होता है।
यह भी पढें : SP को सलामी देने वाले कैदी को पुलिस की काउंटर सलामी!
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण गोंडा तथा राज्य आपदा मोचक बल के संयुक्त तत्वाधान में गुरुवार को तहसील तरबगंज अन्तर्गत घाघरा नदी के ग्राम जैतपुर में बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य की मेगा मॉक एक्सरसाइज आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार की मौजूदगी में राजस्व, पुलिस, चिकित्सा, पशु चिकित्सा, अग्निशमन, आपूर्ति विभाग, पशुपालन, बाढ़ खण्ड, पंचायतीराज विभाग, जिला आपदा विशेषज्ञ सहित अन्य सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। दरअसल मॉक ड्रिल के लिए ग्राम जैतपुर में नदी के किनारे सुरक्षित स्थान पर स्टेजिंग एरिया बनाया गया। जैतपुर में नदी में व्यक्ति के डूबने की सूचना पर डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार, एडीएम सुरेश सोनी, एएसपी शिवराज तथा सीएमओ सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभाग के अधिकारी घटना स्थल पर पहुंचे। उन्होंने अपने निर्देशन में बचाव कार्यों को कुशलतापूर्वक सम्पन्न करवाया। इसके बाद प्रशासन द्वारा ग्राम जैतपुर गांव में घाघरा नदी का पानी घुसने की सूचना देते हुए ग्रामवासियों को सुरक्षित स्थान पर ले जाने की मॉक एक्सरसाइज की गई। अधिकारियों द्वारा गांव वालों को पूर्व सूचना दी गई तथा पुलिस व राजस्व टीम द्वारा ग्रामवासियों को सकुशल बाढ़ शरणालय में शिफ्ट किया गया। मवेशियों को भी सुरक्षित स्थान पर लाने एवं उपचार की व्यवस्था के लिए पशुपालन विभाग की टीम लगाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी डा0 उज्जवल कुमार ने कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य बाढ़ आपदा के समय लोगों को राहत पहुंचाने का प्रशिक्षण था। इस कार्यक्रम के तहत फ्लड पीएसी के जवानों द्वारा डूबते हुए लोगों को बचाने के लिए डेमोंस्ट्रेशन किया गया। उन्होंने बताया कि जनपद में बाढ़ से बचाव को लेकर पूरी आईआरएस टीम तैयार है तथा बाढ़ से बचाव एवं राहत कार्य के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां पूरी की गई हैं। मॉक एक्सरसाइज में सीएमओ, एसडीएम तरबगंज शत्रुघ्न पाठक, आपदा विशेषज्ञ राजेश श्रीवास्तव, तहसीलदार पुष्कर मिश्रा, सीओ संसार सिंह राठी, जिला पूर्ति अधिकारी, एआरटीओ, मुख्य अग्निशमन अधिकारी, सहित अन्य सभी सम्बन्धित विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
यह भी पढें : जब पत्रकारों संग जमीन पर बैठ गए डिप्टी सीएम
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310