Gonda : गीता गोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा

संवाददाता

गोंडा। मालवीय नगर स्थित रामलीला मैदान में आयोजित गीता गोष्ठी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए गोष्ठी के संयोजक व अभियंता सुरेश दूबे ने कहा कि नगर के सभी श्रद्धालु जन गोष्ठी समारोह को सफल बनाने में अपनी ऊर्जा का प्रदर्शन करें। उन्होंने कहा कि गोष्ठी के मुख्य वक्ता हरिद्वार के शिवयोगी रघुवंशपुरी जी महाराज, वाराणसी के राजर्षि गांगेय हंस एवं महादेवी हंस तथा अयोध्या से योगाचार्य डॉक्टर चौतन्य होंगे। धीरेंद्र पांडेय ने बताया कि समारोह में प्रस्तुत किए जाने वाले शास्त्रीय गायन की कार्यशाला आवास विकास कालोनी स्थित गायिका किरन पाण्डेय के आवास पर पिछले रविवार से चल रहा है। बैठक में विचारक जनार्दन सिंह ने समारोह के प्रवचन की रूपरेखा व संगीत के संयोजन पर विचार व्यक्त किए। बैठक में गीता गोष्ठी के प्रमुख सहयोगी सत्यदेव शुक्ल, केके श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव, धीरेंद्र पांडेय, शिवाकांत मिश्र विद्रोही, उत्तम शुक्ल, अमिताभ जायसवाल, बंटी श्रीवास्तव, अनिल सिंह, रमेश दुबे, उत्कर्ष द्विवेदी, चंदन द्विवेदी, राम अनुज दूबे, राजेश दूबे, पत्रकार राम जियावन शुक्ल आदि शामिल रहे। सभी ने 18 दिसंबर को आयोजित कार्यक्रम में अधिक से अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को एकत्रित करने का संकल्प लिया। बैठक में विभिन्न धार्मिक सामाजिक संगठनों व शिक्षण संस्थानों से भी कार्यक्रम में ऐतिहासिक संख्या में गीता प्रेमी श्रद्धालुओं को आमंत्रित करने का आह्वान किया गया।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!