Gonda : किसान दिवस में गूंजी किसानों की समस्याएं

सीडीओ ने सम्बंधित अधिकारियों को दिया निदान कराने का निर्देश

संवाददाता

गोंडा। मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में किसान दिवस की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पिछले माह सदन के समक्ष प्रस्तुत की गई किसानों से संबंधित शिकायतों के संबंध में हुई कार्यवाही पर चर्चा की गई तथा किसानों द्वारा इस बैठक में किसानों से जुड़े अन्य मुद्दे एवं नई समस्याओं के विषय में सदन को अवगत कराया गया। मुख्य समस्याओं में मरचौर निवासी अनिल मिश्रा ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग द्वारा आटा चक्की विद्युत चालित की फाइल बनवाई गई है, जिस पर बैंक लोन नहीं कर रहा है। इस पर सीडीओ ने एलडीएम को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। ग्राम ढोंगाही इटियाथोक निवासी शुक्ला प्रसाद शुक्ला द्वारा सदन को अवगत कराया गया कि बिना चार्ज के सचिव द्वारा उर्वरक उठान कर बेंचकर समिति को राष्ट्रीय कृषि विकास योजना में प्राप्त पूंजी में अनियमितता की गई है। इस संबंध में सहायक निबंधक सहकारिता को आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया गया। अनिल कुमार निवासी ग्राम शाहपुर सेमरा विकास खंड बिशुनपुर बैरिया द्वारा बेमौसम हुई बरसात में किसानों का धान के फसल के नुकसान की जांच करा कर उचित मुआवजा दिलाए जाने का अनुरोध किया गया। इस संबंध में कृषि विभाग एवं संबंधित बीमा कंपनी को आवश्यक कार्रवाई का निर्देश दिया गया। मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कृषक प्रतिनिधियों का आवाहन किया है कि वे सिर्फ तथ्यपरक समस्याओं के विषय में सदन को अवगत कराएं जिससे उसका वास्तविक एवं यथोचित निस्तारण संभव हो सके। साथ ही उन्होंने यह भी आवाहन किया कि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था उत्पन्न न हो, इसके लिए भी कृषक नेताओं को शालीनता पूर्वक शांतिपूर्ण ढंग से ही अपनी समस्याओं का निस्तारण करवाने का प्रयास करना चाहिए। उप कृषि निदेशक प्रेम कुमार ठाकुर ने सभी किसान प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए कहा के उनके कार्यकाल की यह पहली बैठक है। उन्हें आशा है कि जनपद में कृषि संबंधी सभी प्रकार के समस्याओं को संबंधित विभागों और किसान भाइयों बहनों के सहयोग से निश्चित रूप से प्रभावी ढंग से निराकरण किया जा सकेगा। बैठक के अंत में अध्यक्ष की अनुमति से जिला कृषि अधिकारी जगदीश प्रसाद यादव द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए बैठक के समापन की घोषणा की गई। इस अवसर पर उपनिदेशक (रेशम) आरएन मल्ल, डिप्टी आरएमओ सुश्री प्रज्ञा मिश्रा, जिला गन्ना अधिकारी ओपी सिंह समेत अन्य सम्बंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी, आरपीएन सिंह, सुमित तिवारी एवं किसान प्रतिनिधियों के रूप में शिवराम उपाध्याय, शुक्ला प्रसाद शुक्ला, ओम प्रकाश पांडेय, वंशराज वर्मा आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढें : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक

error: Content is protected !!