Gda : क़मर, बेधड़क की याद में मुशायरा
संवाददाता
गोंडा। नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष क़मरुद्दीन एडवोकेट ’क़मर’ व पूर्व सभासद सरवर बेधड़क की याद में मानव कल्याण एसोसिएशन की ओर से रविवार को टाउन हॉल में एक ऑल इंडिया मुशायरा व कवि सम्मेलन का आयोजन आमिल गोंडवी व नदीम साहिल के संयोजन में किया गया। मुशायरे की मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद की चेयरपर्सन उज़्मा राशिद तथा विशिष्ट अतिथि डॉ राशिद इक़बाल रहे। एडवोकेट दीनानाथ त्रिपाठी और उज़्मा राशिद ने क़मर साहब व सरवर की ज़िंदगी पर अपने विचार पेश किए। सुकई भारती और मुशीर मैकश ने शायरों व कवियों का माल्यार्पण करके स्वागत किया। साथ ही मुशायरे के अध्यक्ष असर बहराइची, जौहर कानपुरी, संचालक राशिद राही और पत्रकार नदीम सिद्दीक़ी व शेख़ शम्स को शॉल, मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। शायरों में असर बहराइची, जौहर कानपुरी, मुजीब सिद्दीकी, राशिद राही, वसीम रामपूरी, कलीम तारिक़, अली बाराबंकवी, सना महमूदाबादी, अनवर सैलानी, असलम भूरनपूरी, अज़्म गोंडवी, ईमान गोंडवी, गुफरान चुलबुल, केदारनाथ ललक, फौज़िया आफ़रीन, आतिफ़ गोंडवी, अज़ीज़ जरवली, हैदर गोंडवी, हस्सान फतेहपुरी, तालिब आलापूरी, अभिषेक श्रीवास्तव, अल्हाज गोंडवी, अरबाज़ ईमानी रहे।
असर बहराइची ने पढ़ा :
राहे इश्क़ में जो मर गए।
मर के अपना नाम कर गए।
जौहर कानपुरी ने कहा :
ये देश न नफरत के बबूलों से चलेगा,
ये देश न खंजर से न शूलों से चलेगा।
ये देश तो है राम का रावण का नहीं है,
ये देश मुहब्बत के वसूलों से चलेगा।।
वसीम रामपुरी ने कहा :
उसकी कोई दुआ क़ुबूल नहीं,
जिसने रिज़्के हराम खाया है।
कलीम तारिक़ ने पढ़ा :
उसकी फितरत तो सांप जैसी है,
जब वो बोलेगा, ज़हर घोलेगा।
अली बाराबंकवी ने कहा :
न हो तज़हीब जिस घर में वो घर उजड़ा सा लगता है।
न पर्दा जिसमें हो वो खिड़कियां अच्छी नहीं लगतीं।
ईमान गोंडवी ने कहा :
इक बांझ से कहती है ये ठुकराई हुई मां,
अच्छा ही है तेरी कोई औलाद नहीं है।
आतिफ़ गोंडवी ने कहा :
बेक़सूर इंसाफ न पाए अगर तो देखना,
फूल जैसे लोग भी तलवार होते जाएंगे।।
यह भी पढें : ..तो इसलिए हटे बलरामपुर के DM और SP
हमारी अन्य खबरों को सीधे पोर्टल पर जाकर भी पढ़ सकते हैं। इसके लिए क्लिक करें : www.hindustandailynews.com
कलमकारों से ..
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com पर प्रकाशन के इच्छुक कविता, कहानियां, महिला जगत, युवा कोना, सम सामयिक विषयों, राजनीति, धर्म-कर्म, साहित्य एवं संस्कृति, मनोरंजन, स्वास्थ्य, विज्ञान एवं तकनीक इत्यादि विषयों पर लेखन करने वाले महानुभाव अपनी मौलिक रचनाएं एक पासपोर्ट आकार के छाया चित्र के साथ मंगल फाण्ट में टाइप करके हमें प्रकाशनार्थ प्रेषित कर सकते हैं। हम उन्हें स्थान देने का पूरा प्रयास करेंगे : जानकी शरण द्विवेदी सम्पादक मोबाइल 09452137310 E-Mail : jsdwivedi68@gmail.com