Gonda : कलियुगी मां ने नवजात शिशु को फेंका

संवाददाता

कर्नलगंज, गोंडा। स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत बालपुर कस्बे में एक टेंट की दुकान की छत पर एक नवजात शिशु मिलने से हड़कंप मच गया। भीषण ठंडक से कांप रहे बच्चे को बगल के दुकानदार ने अपने घर में शरण दिया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कोतवाली कर्नलगंज क्षेत्र के बालपुर बाजार में गोंडा-लखनऊ हाईवे पर शंकर गोपाल तिवारी के टेन्ट की दुकान की छत पर एक नवजात शिशु सुबह तड़के पाया गया। पड़ोस की एक महिला ने बच्चे को रोते हुए देखा और उसने सभी को बताया। उसे पड़ोस के मोटर साइकिल मिस्त्री उमेश कुमार ने उठाकर अपने घर में शरण दिया है। उन्होंने उसकी साफ-सफाई करके वस्त्र विहीन बच्चे को अपने घर का कपड़ा पहनाया है। बच्चे को ठंडक ज्यादा लग गई और वह कांपता रहा। ग्रामीणों के मुताबिक, लोकलाज वश शायद किसी ने प्रसव होने के बाद बच्चे को फेंक दिया। स्थानीय बालपुर चौकी पुलिस को इसकी सूचना दे दी गई है।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!