Gonda : कम नमूने भरने पर डीएम ने जताई नाराजगी

संवाददाता

गोंडा। जिलाधिकारी डॉक्टर उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि सतर्कता समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई। बैठक में विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों तथा उसमें अन्य विभागों द्वारा लिए जाने वाले सहयोग पर गहन समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने विभाग द्वारा कम नमूने भरे जाने एवं लाइसेंस रजिस्ट्रेशन की संख्या कम होने पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि अगली बैठक से पहले सभी लक्ष्य को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा है कि जनपद में सभी सीएससी एवं अन्य स्थानों पर जन औषधि केंद्र खुले जाएं तथा जनपद में बिना लाइसेंस के संचालित मेडिकल स्टोरों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई भी की जाय। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि विभाग द्वारा रेस्टोरेंट, मिठाई, दूध तथा मीट विक्रेताओं की दुकानों पर विशेष निगरानी बढ़ाई जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी कृष्ण गोपाल पाण्डेय, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला उद्योग अधिकारी, रेडक्रॉस सोसाइटी के पदाधिकारी, मत्स्य विभाग, नगर पालिका गोंडा, खाद्य सुरक्षा एवम औषधि प्रशासन की समस्त अधिकारीगण उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!