Gonda : इटियाथोक में शारदीय नवरात्रि की तैयारी तेज

प्रदीप पांडेय

गोंडा। हिन्दू धर्म मे हर नवरात्रि का काफी अधिक महत्व है। पूरे नवरात्रि के दौरान भक्तों द्वारा घरो और देवी मंदिरों समेत पांडालों में देवी माँ की सम्पूर्ण विधि विधान से पूजा आराधना की जाती है और व्रत रखे जाते है। इस अवसर पर क्षेत्र में अनेक जगह पांडालों को सजाकर मां की पूजा आराधना होती है एवं धार्मिक अनुश्ठान होते है। साथ ही नवरात्रि पर कई जगह छोटे बड़े मेले भी आयोजित होते है। दुर्गा पूजा समितियों ने पंडाल और मूर्ति स्थापना की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस बार शारदीय नवरात्रि आगामी 26 सितंबर से शुरू होगी जो भक्तिभाव से मनाई जाएगी। नवरात्रि में लोगों के घरों में मां के नौ रूपों के पूजन के साथ दुर्गा पूजा समितियों ने भी पूजन अर्चन की तैयारियां शुरू कर दी हैं। इटियाथोक ब्लाक क्षेत्र के मेहनौन स्थित प्रसिद्ध और प्राचीन देवी मंदिर पर नवरात्रि के दौरान होने वाले विशाल मेले एवं पूजन अर्चन की तैयारियां इन दिनों तेज हैं और मंदिर को सजाने संवारने का काम यहां आरम्भ है। हर्रैया झूमन ग्राम पंचायत में स्थित मंदिर पर नवदुर्गा पूजन की तैयारी शुरू हो गई है। पूर्व ग्राम प्रधान सहजराम तिवारी ने बताया कि जन सहयोग से दुर्गा पूजा होना है। कहा कि मूर्ति पेंटिंग का कार्य काली माता मंदिर पर हो चुका है और बाकी तैयारी शुरू है। वेदपुर गांव स्थित मंदिर के अध्यक्ष दीनानाथ पाण्डेय ने कहा कि स्थाई मूर्ति यहां कई साल से विराजमान है, पूजा की तैयारी शुरू है। अयाह गांव में स्थित कोटरा माता स्थान पर दुर्गा पूजा की तैयारी शुरू है। यहां भी स्थाई रूप से मां की मूर्ति विराजमान है। इसी प्रकार अर्जुनपुर के प्रसिद्ध कामिनपुर मंदिर और विशुनपुर संगम के मुर्लीपुरवा मंदिर पर पूजन अर्चन की तैयारी में ग्रामीण लग चुके है। मोहनपुर असिधा गांव समेत ब्लाक के अन्य कई ग्रामो में जनसहयोग से देवी माँ का पूजन अर्चन होगा, जिसकी तैयारी आरम्भ है।
अयाह गांव निवासी पंडित लवकुश शुक्ला ने बताया कि इस बार नवरात्रि की शुरुआत सोमवार दिन से हो रही है। मान्यता है कि जब भी नवरात्रि की शुरुआत रविवार या सोमवार से होती है, तब मां दुर्गा हाथी पर सवार होकर आती हैं। मान्यता के अनुसार ये बेहद शुभ माना जाता है। हाथी पर सवार होकर मां दुर्गा अपने साथ ढेर सारी खुशियां और सुख-समृद्धि लेकर आती हैं। मां का वाहन हाथी ज्ञान व समृद्धि का प्रतीक है। इससे देश में आर्थिक समृद्धि आएगी। साथ ही ज्ञान की वृद्धि होगी। श्री शुक्ला ने कहा कि नवरात्रि में शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कुष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धदात्री की पूजा की जाती है। इटियाथोक पुलिस ने भी नवरात्रि में सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था के मद्देनजर कमर कस ली है। इस बाबत हाल में ही थाने में पूजन समितियों के साथ पुलिस ने खास बैठक कर जरूरी विन्दुओ पर वार्ता की है। थाना के प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने कहा कि आगामी दुर्गापूजा, रामलीला और दशहरा को लेकर पुलिस टीम अलर्ट है, शांतिपूर्ण ढंग से सभी आयोजन सम्पन्न होंगे। उन्होंने कहा कि कही भी किसी भी प्रकार से विवाद या गड़बड़ी करने का प्रयास करने वालो को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।

यह भी पढें : देर रात 17 IAS अफसरों के तबादले, छह जिलों में नए CDO तैनात

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310

error: Content is protected !!