Gonda : इंद्रा इंटरनेशनल प्रीमियर लीग का फाइनल 28 को

ट्राफी के लिए भिड़ेगी मिर्जा इलेवन व आजाद इलेवन की टीम

संवाददाता

गोंडा। इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के तत्वाधान में आयोजित इंद्रा इंटरनेशनल प्रीमियर लीग टूर्नामेंट का फाइनल मैच मंगलवार को मिर्जा इलेवन व आजाद इलेवन के बीच 11.30 बजे से खेला जाएगा। इससे पूर्व सोमवार को हुए सेमी फाइनल मुकाबले में मिर्जा इलेवन की टीम ने फाइन फर्नीचर इलेवन को 33 रन से हरा दिया। फाइन फर्नीचर 11 के कप्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का निर्णय लिया और मिर्जा स्पोर्टिंग 11 को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए मिर्जा स्पोर्टिंग ने जबरदस्त शुरुआत के साथ निर्धारित 10 ओवरों में विकास कैरी 58 रन एवं चित्रांश श्रीवास्तव के 29 रन के सहयोग से कुल 147 रन जोड़ा। लक्ष्य का पीछा करते हुए फाइन फर्नीचर 11 की टीम निर्धारित 10 ओवर में 114 रन ही बना सकी। फाइन फर्नीचर 11 की तरफ से रजत ने 66 और आकाश पांडेय ने 10 रन बनाए। मुकाबला मिर्जा 11 ने 33 रनों से जीत लिया। मिर्जा 11 के विकास कैरी को उनकी बेहतरीन बल्लेबाजी 22 गेंद पर 58 रन बनाने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच में अम्पायर क्रमशः सुरेश मिश्र एवं अवध नंदन वर्मा रहे । कमेंट्री मो. आबाद द्वारा किया गया। आज के मुख्य अतिथि इंजीनियर संतोष त्रिपाठी द्वारा विकास कैरी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। इस मौके पर इंद्रा इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक मनोज कुमार त्रिपाठी, विकास गुप्ता, अशोक मिश्र, संजय पांडेय, कौशल उपाध्याय, पवन मिश्र, अभिषेक गुप्ता, प्रशांत, प्रसून, छोटू, मोनू लारा, राजेश पांडेय उपस्थित रहे।

यह भी पढें :  

*आपके अपने शहर गोंडा में शुरू हो रहा है “रेडियो अवध”; तो इसे सुनने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप*

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh

*और रोजाना प्रातः 06 बजे से सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना”, 07 बजे से “गोनार्द वाणी” में सुनें निर्गुण भजन, मध्यान्ह 12 बजे और शाम 06 बजे सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का कार्यक्रम “Hello Gonda”* *रात 9 बजे से आरजे कनिका की आवाज में सुनिए कार्यक्रम सुधर्मा*

*इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे राशि, आरजे कनिका, आरजे कबीर, आरजे शजर और आरजे अभिषेक द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम*

*तो डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का*

*रेडियो अवध ऐप के Schedule पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं*

क्या आप आरजे बनना चाहते हैं?

रेडियो जॉकी (RJ) के रूप में अपना करियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों के सहयोग के लिए तैयार है रेडियो अवध 90.8! प्रशिक्षण के लिए संपर्क करें : 9554000908

मार्केटिंग के लिए युवक चाहिए…

रेडियो अवध 90.8 FM को मार्केटिंग के लिए इच्छुक उत्साही युवक एवं युवतियों की आवश्यकता है। आकर्षक वेतन एवं बोनस भी देय है। संपर्क करें : 9554000908/ 9628000908

Informer की आवश्यकता

गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : 9452137310 (केवल वॉट्स ऐप मैसेज) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com

error: Content is protected !!