Gonda : आयल कम्पनियों के लिए रिटेल आउटलेट के NOC की समीक्षा
संवाददाता
गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में ऑयल कंपनियों के रिटेल आउटलेट की स्थापना के संबंध में एनओसी के लंबित प्रकरणों की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि जिन अधिकारी के स्तर पर ऑयल कंपनी के रिटेल आउटलेट की स्थापना के संबंध में एनओसी के प्रकरण लंबित है। वह नियमानुसार कार्यवाही करते हुए लंबित प्रकरण का समय से निस्तारण करना सुनिश्चित करें, ताकि किसी भी अधिकारी के स्तर पर ऑयल कंपनी के रिटेल आउटलेट की स्थापना के संबंध में एनओसी से संबंधित प्रकरण लंबित न रहे। बैठक में उन्होंने तहसीलवार समीक्षा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि सभी लोग अपने अपने स्तर पर लंबित प्रकार की समय से जांच करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर सभी प्रकार का निस्तारण समय से कर दिया जाए। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी, प्रभागीय वनाधिकारी पंकज शुक्ल, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, उप जिलाधिकारी मनकापुर आकाश सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम, अधिशासी अभियंता विद्युत, जिला आबकारी अधिकारी उमेश चंद्र पांडेय, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी