Gonda : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर
आठ हजार बच्चों ने छोड़ दी पीईटी परीक्षा
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जनपद में आयोजित प्रारंभिक अहर्ता परीक्षा (पीईटी) कड़ी सुरक्षाओं के बीच सकुशल संपन्न हुई। इस परीक्षा में जनपद में कुल 38880 परीक्षार्थियों को परीक्षा देनी थी जिसमें 15 अक्टूबर शनिवार को प्रथम पाली में 7584 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 2136 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी प्रकार से द्वितीय पाली में 7740 परीक्षार्थी उपस्थित रहे तथा 1980 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसके साथ ही 16 अक्टूबर रविवार को प्रथम पाली में 7700 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 2020 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। इसी दिन द्वितीय पाली में 7780 परीक्षार्थी उपस्थित रहे एवं 1940 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। जनपद में कुल 20 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे तथा सभी परीक्षा केंद्रों पर स्टेटिक मजिस्ट्रेटों की तैनाती की गई थी। यह परीक्षा चार पालियों में संपन्न हुई। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार एवं मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार ने फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में चल रही परीक्षाओं का औचक निरीक्षण किये। निरीक्षण के दौरान सभी कॉलेजों में सारी व्यवस्थाएं चाक चौबंद मिली।
रेंजर ने लिखाया पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा
रेहरा बाजार रेंज के क्षेत्रीय वनाधिकारी ने धानेपुर थाने में तीन लोगों को नामजद करते हुए पांच लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। जानकारी के अनुसार, रेहरा बाजार वन रेंज के अन्तर्गत पूरे तेंदुआ से कुछ लोग अवैध तरीके से सूखे सागौन के पेड़ को काटकर ले जा रहे थे। इस पर वन विभाग की टीम पहुंच गई और रोकने का प्रयास किया। आरोप है कि विपक्षियों ने वन विभाग की टीम के साथ गाली गलौज करते हुए मारपीट पर आमादा हो गए और मारने-पीटने की धमकी देने लगे। हालांकि, कड़ी मशक्कत कर लकड़ी को पकड़ लिया गया है। इस पर आरोपियों के खिलाफ केस काटा गया है। साथ ही धानेपुर थाने में मुकदमा पंजीकृत कराया गया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि रेंजर की तहरीर पर पूरे तेंदुआ ढूंढना के रहने वाले चंद्रदेव सिंह उर्फ नान्हूं सिंह, प्रमोद सिंह, राजीव सिंह व दो अज्ञात के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। रेंजर ने बताया कि अवैध तरीके से काटी गई लकड़ी को वन विश्राम गृह के परिसर में सुरक्षित रखा गया है।
अकेली महिला से दुराचार की कोशिश, मुकदमा दर्ज
परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गांव की निवासिनी महिला की तहरीर पर पुलिस ने तीन नामजद व एक अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि शुक्रवार की रात उसका पति व पुत्र मछली की रखवाली करने गये थे। उस रात पीड़ित महिला अपने घर पर अकेली थी। तभी मौका देखकर गांव निवासी जैसिंह पुत्र लल्ला, दीपक निषाद व किशन निषाद पुत्रगण सूबेदार घर में घुसकर गलत काम करने की नीयत से बदसलूकी करने लगे। पीड़िता द्वारा शोर मचाने पर वे परिजनों को जान से मार देने की धमकी देते हुये मौके से भाग गये। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़ित महिला की शिकायत पर चार नामजद लोगों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर जांच की जा रही है।
एक बच्ची को मिली दम्पती की गोद
अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने बाल संरक्षित गृह में संवासित एक बच्ची को एक दम्पति सुपुर्दगी में देकर उनकी सूनी गोद को भर दिया। गोद भरने के बाद दम्पति के चेहरे मुस्कान आ गई। एएसपी ने बताया कि बच्ची को गोद लेने वाले दम्पत्ति को बच्ची का ख्याल रखने लिए परिजनों से समुचित माहौल/वातावरण में रखने, शिक्षण प्रशिक्षण, खेलकूद एवं मनोरंजन, स्वास्थ्य सम्बन्धित देखभाल, चिकित्सा सुरक्षा आदि का विशेष ख्याल रखने के लिए बताया गया है। दम्पति ने बच्ची को पाकर खुशी का इजहार करते हुए सभी को धन्यवाद दिया और सभी को आश्वास्त किया कि वे बच्ची के परवरिश में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगें।
युवती ने लिखाया दुष्कर्म के प्रयास का मुकदमा
धानेपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती ने गांव के ही युवक पर दुष्कर्म करने की कोशिश करने का आरोप लगाते हुए शिकायत की है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि युवती अपने पिता व एक अन्य व्यक्ति के साथ थाने पहुंची। उसने बताया कि गांव में ही एक दुकान से कुछ सामान लाने गई थी। लौटते वक्त गांव का ही युवक रास्ते में हाथ पकड़कर गन्ने के खेत में बदनीयती से खींचने लगा। इस दौरान उसने अश्लील हरकतें भी की। शोर मचाने पर कुछ लोग आ गए और आरोपी भाग गया।
हल्का लेखपाल पर प्रधान ने लगाए गंभीर आरोप
कर्नलगंज क्षेत्र में बाढ़ से उत्पन्न समस्याओं को लेकर प्रधान संघ के ब्लॉक अध्यक्ष ने उपजिलाधिकारी को पत्र लिखकर गांव में तैनात लेखपाल के कार्यशैली पर नाराजगी जताते हुए फसलों के नुकसान के मुआवजे की मांग की है। विकास खण्ड कर्नलगंज के प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल सिंह (ग्राम प्रधान कंजेमऊ) ने उपजिलाधिकारी को लिखे गए पत्र में कहा है कि कंजेमऊ ग्राम पंचायत में बाढ़ का पानी गांव के चारों तरफ फैला हुआ है तथा धान गन्ना व मक्का की अस्सी प्रतिशत फसल करीब 50 हेक्टेयर नष्ट हो चुकी है। उन्होंने लेखपाल की कार्यशैली की शिकायत करते हुए कहा कि हल्का लेखपाल से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो लेखपाल ने फोन रिसीव करने की जहमत नहीं उठाई और न गांव में दिखाई पड़े। जबकि बाढ़ जैसी आपदा में गांव आने की उनकी जिम्मेदारी बनती है। प्रधान संघ अध्यक्ष राहुल सिंह ने बाढ़ से किसानों की नष्ट हुई फसलों का सर्वे करवाकर मुआवजा दिलवाने की उपजिलाधिकारी से मांग की है।
सड़क हादसे में चौकी प्रभारी जख्मी
जिले के कोतवाली देहात थाने के सालपुर पुलिस चौकी इंचार्ज विनय कुमार पाण्डेय अलावल देवरिया के पास एक मवेशी बचाने के चक्कर में घायल हो गए। उन्होंने बताया कि शनिवार देर शाम वह क्राइम मीटिंग में भाग लेने जिला मुख्यालय जा रहे थे। शहर क्षेत्र में एक जानवर के सामने आ जाने से उसे बचाने के चक्कर में मोटर साइकिल फिसल गयी। परिणाम स्वरूप वह चोटिल हो गए। वह प्राथमिक उपचार के बाद पुलिस चौकी पर ही स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं।
सरयू नहर में तैरता मिला नवजात का शव
इटियाथोक से हमारे संवाददाता प्रदीप पाण्डेय के अनुसार, थाना क्षेत्र अंतर्गत इटियाथोक बाबागंज मार्ग पर स्थित परसिया बहोरीपुर गांव के पास से गुजरने वाली सरयू नहर की मुख्य शाखा में रविवार को ग्रामीणों ने एक नवजात शिशु को पानी मे बहते हुए देखा। उक्त घटना को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। मौके पर मौजूद लोगों में से एक व्यक्ति को नहर के पानी में ग्रामीणों ने भेजा और उसने कड़ी मसक्कत से नवजात शिशु को बाहर निकाला, जो मृत पाया गया। शिशु को देखने के लिए भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने डायल 112 पुलिस समेत स्थानीय पुलिस को प्रकरण की जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई की है। गांव निवासी साधु शरण दुबे ने बताया कि शिशु नहर में बहता जा रहा था, जिसको ग्रामीणों ने देखा और पानी से बाहर निकाला। उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पूर्व प्रधान नरेंद्र दुबे ने कहा कि देखने से ऐसा लग रहा है कि शिशु का जन्म होते ही उसे मृत या जीवित अवस्था में किसी वजह से नहर में फेक दिया गया है, जिसकी नाभि तक नही कटी हुई है। प्रभारी निरीक्षक करुणाकर पांडेय ने बताया कि शव का पंचनामा करवाकर पीएम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया गया है।
खेत में चर रही गाय को हांकने पर महिला की पिटाई
परसपुर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक गाँव की निवासिनी पीड़ित महिला की शिकायत पर एक व्यक्ति के विरुद्ध पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। पसका ग्राम के मजरा इकनिया मांझा पोटहन पुरवा निवासिनी पीड़िता नीलम यादव पुत्री लौटन यादव ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाते हुए कहा है कि उसके खेत में चर रही विपक्षी की गाय को वह हाँकने के लिए जा रही थी, तभी रास्ते में विपक्षी पीड़िता से गाली-गलौज करते हुऐ लाठी डंडे से मारने लगे। हल्ला गुहार सुनकर आसपास के लोगों ने पहुंचकर बीच बचाव कराया। जाते समय विपक्षी ने पीड़िता को जान से मारने की धमकी भी दिया। पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर गाँव के ही केशवराम यादव पुत्र भगौती यादव के विरुद्ध मारपीट की धारा 323/504/506 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक शमशेर बहादुर सिंह ने बताया कि पीड़िता के तहरीर के आधार पर पसका इकनिया मांझा पोटहन पुरवा निवासी एक व्यक्ति के विरुद्ध विधिक धाराओं में मुकदमा दर्ज करके जाँच उपनिरीक्षक दिनेश रॉय को सौंपी गयी है।
अतुल सिंह बने भाकियू (भानु) युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष
कर्नलगंज तहसील क्षेत्र के कस्बा कर्नलगंज निवासी अतुल सिंह को भारतीय किसान यूनियन भानू का युवा मोर्चा का जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष भानू प्रताप सिंह द्वारा संगठन के कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
सड़क किनारे मिला युवक का शव
जिले के खरगूपुर थाने में पुलिस ने रविवार को सड़क के किनारे गड्ढे में एक शव बरामद किया है। स्थानीय लोगों ने शव का शिनाख्त मुनीजर गोस्वामी (30) पुत्र हंसराज गोस्वामी निवासी ग्राम भटपी मजरे ओरी पुरवा के रूप में किया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मनोज कुमार गोस्वामी उर्फ ननके ने बताया कि उनके बड़े भाई 15 अक्तूबर की सुबह साढ़े सात बजे घर से निकले थे। देर रात तक वह वापस नहीं लौटे। रविवार को खरगूपुर-इटियाथोक मार्ग पर तेंदुआ चौखड़िया गांव के पास शिवसहाय पुरवा के बगल सड़क के किनारे गड्ढे में उनका शव पड़ा मिला। बताया जाता है कि वह अक्सर शराब पीता था। संभावना व्यक्त की जा रही है कि नशे में होने के कारण वह सीधे गड्ढे में चला गया। पानी में डूबकर उसकी मौत हो गयी। प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह ने बताया कि शव का पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पीएम रिपोर्ट मिलने पर मृत्यु के कारणों का पता चल सकेगा।
कर्नलगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी का निधन
कर्नलगंज के प्रतिष्ठित व्यवसायी सरदार कृष्ण सिंह छाबड़ा (70) का इलाज के दौरान निधन हो गया। एक दौर था, जब कर्नलगंज कस्बे के स्टेशन रोड स्थित गुरुद्वारे के पास छाबड़ा पुस्तक भंडार पर कापी किताब खरीदने के लिए लोगों की काफी भीड़ लगती थी। वह कर्नलगंज के ही नहीं, बल्कि गोंडा जिले के कापी किताब के मशहूर व्यवसायी माने जाते थे। खासकर नवीन शिक्षा सत्र शुरू होने पर जुलाई माह में तो छात्रों के साथ ही अभिभावकों की उनके यहाँ लम्बी लाइन लगती थी। कन्हैया लाल इंटर कालेज, विवेकानंद, मिडिल स्कूल, दयानंद विद्यालय सहित अन्य कई स्कूलों के साथ ही ग्रामीण अंचलों के स्कूली छात्रों को पाठ्य सामग्री खरीदने इसी दुकान पर आना पड़ता था।
महिला से छेड़खानी का मुकदमा दर्ज
जिले के मोतीगंज थाना क्षेत्र की एक महिला के साथ छेड़खानी, जान से मारने की धमकी समेत कई धाराओं में युवक पर मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित महिला के पति गांव के युवक असलम उर्फ बहराइची के लिए खिलाफ तहरीर दी है। आरोप है कि शुक्रवार रात असलम घर में घुसकर उसकी पत्नी के साथ छेड़खानी करने लगा। शोर मचाने पर युवक ने मारपीट शुरू की और भाग निकला। थानाध्यक्ष प्रबोध कुमार ने बताया कि युवक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। उसे जल्द पकड़ा जाएगा।
सपा नेता ने बाढ़ पीड़ितों को बांटा राहत सामग्री
नवाबगंज क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित ग्रामसभा तुलसीपुर माझा, दत्तनगर, चौखड़िया, गोकुला, साखीपुर, बिश्नोहरपुर, रघुनाथपुर, मंहगूपुर आदि में सपा नेता सूरज सिंह ने पहुंचकर लोगों को खाद्य सामग्री दी। सपा नेता ने अपने छोटे भाई डॉ अभिषेक सिंह व कार्यकर्ताओं के साथ बाढ़ पीड़ितों का हालचाल जाना। सूरज सिंह ने लोगों से कहा कि जलस्तर घटना शुरू हो गया है यदि यही हाल रहेगा तो दो दिन में स्थिति बेहतर होने लगेगी। इस दौरान सिपाही सिंह, सुनील सिंह, दिनेश यादव, अजय मिश्र, राहुल सिंह, सोमनाथ तिवारी, राजेश मिश्रा, आकाश तिवारी, श्रीपथ यादव, जगदीश, सचिन, विनय, आकाश आदि उपस्थित रहे।
प्रशासन पर बाढ़ पीड़ितों की उपेक्षा का आरोप
कर्नलगंज के कांग्रेस नेता त्रिलोकी नाथ तिवारी ने शासन प्रशासन पर क्षेत्र में बाढ़ की समस्या को लेकर अनदेखी करने का गंभीर आरोप लगाया है। तिवारी ने कहा कि हजारों एकड़ फसल चौपट हो गई है, पूरा क्षेत्र जलमग्न होता जा रहा है। लेकिन जनता को गांव से निकलने के लिये प्रशासन नाव की भी व्यवस्था नहीं करा सका है। बाढ़ के पानी ने अन्न दाता कहे जाने वाले किसानों को लाचार बना दिया है। यदि किसानों को फ़सल नुकसान का मुआवजा नहीं मिला तो वह भुखमरी के कगार पर पहुंच जाएंगे। उन्होंने कहा कि बंधे का धंधा करके करोड़ों रुपए का वारा न्यारा किया जा रहा है। बाढ़ पीड़ितों को सुविधा के नाम पर कुछ भी नही दिया जा रहा है। उन्होंने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि बाढ़ पीड़ितों को सारी सुविधाएं मुहैया कराने का सिर्फ दावा किया जा रहा है। जिसकी हकीकत तो गांवो में जाकर देखी जा सकती है।
ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज
जिले के मनकापुर थाने में ट्रक चोरी का मुकदमा दर्ज कराया गया है। कानपुर के थाना गोविन्दपुर मोहल्ला रतन लाल नगर निवासी ट्रांसपोर्टर हर्ष गुलाटी ने इस संबंध में पुलिस को तहरीर दी। हर्ष की तहरीर के मुताबिक, 16 अगस्त को कानपुर से चालक वासुदेव पुत्र चैतू निवासी दत्तूपुर बैरीपुर रामनाथ थाना मनकापुर ट्रक से परचून का माल लादकर गोण्डा के लिए निकला था। उसके साथ परिचालक मंजीत कुमार पुत्र हीरालाल निवासी मेहिया मझगांव थाना वजीरगंज भी था। अगले दिन चालक ने माल उतारकर अपने गांव सामने सड़क ट्रक खड़ा कर दिया और और परिचालक अपने घर चला गया था। सुबह जब चालक व परिचालक मौके पर पहुंचे तो ट्रक गायब मिला। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने कहा कि वाहन स्वामी की तहरीर पर ट्रक चोरी का मामला दर्ज करके जांच की जा रही है।
पत्रकार की गायब बुलेट बरामद
कर्नलगंज कस्बे के सकरौरा चौराहे से रविवार को दिन दहाड़े गायब हुई पत्रकार की बुलेट मोटर साइकिल कुछ ही देर में चोर समेत बरामद कर ली गई। ग्रामीणों ने चोर को पुलिस के हवाले कर दिया। स्थानीय पत्रकार अजीत प्रताप दीक्षित की बुलेट मोटर साइकिल नम्बर यूपी32 केए3763 रविवार को दिन में कस्बा कर्नलगंज स्थित सकरौरा चौराहे पर बुलेट एजेंसी के पास खड़ी थी। वहां से एक व्यक्ति उसे लेकर भागा। उसका पीछा करते हुये लोगों ने चोर को सकरौरा ग्रामीण अन्तर्गत सरयू डिग्री कालेज के पास दौड़ाकर पकड़ लिया तथा सूचना देकर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया जा रहा है कि बुलेट ले जाने वाला युवक जान पहचान का था, जिसका मानसिक संतुलन खराब है। उसके मानसिक बीमारी का इलाज चल रहा है।
नगर निकाय चुनाव की तैयारियों में जुटी भाजपा
भारतीय जनता पार्टी नगर पालिका चुनाव के तैयारियों में जुट गई है। पार्टी कार्यालय पर नयी एवं पुरानी सभी पालिकाओं को लेकर योजना बैठकों का दौर शुरू कर दिया गया है। पार्टी के जिला प्रभारी (संगठन) एमएलसी अवनीश कुमार सिंह की उपस्थिति तथा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में अवनीश सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ को अपनी जिम्मेदारी का पूर्णतः पालन सुनिश्चित करना होगा। हमें इस बार जनपद की सभी नगरपालिका एवं नगर पंचायतों पर कमल का फूल खिलाना है। गोंडा की जनता ने इस बार भाजपा को जिताने का अपना मन बना लिया है। इस बार अन्य पार्टियां की ज़मानत जब्त होनी तय है। बैठक में जिलाध्यक्ष ने बताया कि आगामी चुनाव के मद्देनजर हम सभी वार्डो के संयोजक एवं प्रभारी नियुक्त कर रहे हैं। सभी वार्डो के पन्ना प्रमुखां सहित अन्य सभी रचनाआें का कार्य समय रहते पूर्ण कर लेना है। बैठक का संचालन उपाध्यक्ष अनुपम प्रकाश मिश्रा ने किया। इस महत्वपूर्ण योजना बैठक में भाजपा द्वारा आगामी चुनाव के संदर्भ में तमाम बातों पर चर्चा की गयी। बैठक में जिला पदाधिकारियों में सूर्यनारायण तिवारी, आशीष त्रिपाठी, दीपक अग्रवाल, मनीष सिंह श्रीवास्तव, नीरज मौर्या, राजेश चंदानी, राजाबाबू गुप्ता, केके श्रीवास्तव, सोनी सिंह, बीना राय, दीपक गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे।
यह भी पढें : …जब DM ने छानी पूड़ी, SP ने चलाया खोया!
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक