Gonda : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर
जयंती पर याद किए गए महर्षि बाल्मीकि
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। रविवार को विभिन्न सरकारी व निजी संस्थानों में महर्षि बाल्मीकि की जयंती मनाई गई। वजीरगंज में बीडीओ विजय कांत मिश्रा ने अपने कार्यालय में महर्षि बाल्मीकि के चित्र पर माल्यार्पण कर पूजा-अर्चना की और उनके जीवन पर प्रकाश डाला। एक संस्था की प्रबंधक जूली कौशल ने कहा कि ज्ञान से बाल्मीकि जैसे व्यक्ति ने बदलकर प्रभु का चरित्र रूपी रामायण जैसा ग्रंथ लिखा। ज्ञान से सब कुछ बदल सकता है। संस्था के संरक्षक नरेंद्र कुमार कौशल ने कहा कि इस पावन पर्व के दिन गुरु रामदास जी का भी जन्म दिवस है। प्रेम की देवी मीराबाई का जन्म दिवस भी है। छात्र, छात्राओं के लिए चित्रकारी, पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। सभी बच्चों को संस्था द्वारा पुरस्कार वितरित किया गया। सभा में एपीओ केपी सिंह, पंकज सिंह, एडीओ पंचायत केके त्रिपाठी, राजेंद्र कौशल, अमन मौर्य, डॉ अजय यादव, आदि उपस्थित रहे।
कुआनो ने बदली धारा, आवागमन बंद
मूसलाधार बारिश के बाद कुआनो नदी में बाढ़ आ गई है। जिले के खरगूपुर कस्बे से बौद्ध स्थल सहेट महेट को जाने वाले श्रावस्ती मार्ग को बलुआ पुल से पहले बैरीकेडिंग लगाकर बंद करा दिया है। यहां पर बलुआ पुल के पास कुआंनो नदी ने सड़क काटकर दूसरी धारा बना ली है। प्रशासन ने इस मार्ग से भारी वाहनों के साथ ही पैदल, दोपहिया व चार पहिया वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक दिया गया है। भीषण बारिश के बाद क्षेत्र के बलुआ, ककरा, नरहरिया, कल्लू पुरवा, बनकसिया, नरायनपुर माफी, कर्मडीह खुर्द, वीरपुर सहित दर्जनों गांवों की हजारों बीघे धान की फसल पानी में डूब गई है। बलुआ ककरा के प्रधान मोहम्मद शाजिद खान की सूचना पर उपजिलाधिकारी सदर वीके सिंह, क्षेत्राधिकारी नगर लक्ष्मीकांत गौतम, प्रभारी निरीक्षक अभिषेक सिंह, एडीओ पंचायत आजम खां आदि ने क्षेत्र भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया तथा आवागमन प्रतिबंधित कर दिया।
रविवार को मिले दो कोरोना मरीज
जिले में रविवार को दो कोरोना संक्रमित मिले हैं। जबकि संक्रमितों की संख्या बढ़कर सात हो गई। स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, सभी संक्रमितों को होम आइसोलेशन में रखा गया है। कोरोना संक्रमितों के परिजनों को भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करने के बारे में जानकारी दी गई हैं।
घर में घुसकर पड़ोसी ने किया छेड़खानी
जिले के वजीरगंज थाने में नगवा गांव की निवासिनी एक महिला ने पड़ोसी के खिलाफ रात में घर में घुसकर छेड़खानी किए जाने का अभियोग दर्ज कराया है। शिकायत के अनुसार, आरोपी जगदेव वर्मा पुत्र श्रीराम वर्मा पीड़ित महिला के घर में रात के समय उस समय घुस आए, जब वह सो रही थी। रात्रि में उसका पति घर पर मौजूद नहीं था। आरोपी द्वारा पीड़िता से छेड़खानी करने पर उसने शोर मचाया तो आरोपी भाग गया। थानाध्यक्ष सीपी सिंह ने बताया कि प्रकरण में घर में घुसकर छेड़छाड़ किए जाने का अभियोग दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
जमीन बैनामा के नाम पर ठगी, मुकदमा दर्ज
भूमि के बैनामे के नाम पर एक बुजुर्ग के 40 लाख रुपये हड़प लिए गए। आरोपी ने पीड़ित को रकम वापस करने के लिए चेक दिया, मगर वह बाउंस हो गया। इससे पीड़ित की सदमे में हार्ट अटैक से मौत हो गई। मृतक के बेटे की तहरीर पर नवाबगंज पुलिस ने आरोपी के खिलाफ जालसाजी और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। जानकारी के अनुसार, बल्लीपुर गांव निवासी विजयभान सिंह ने बताया कि उनके पिता त्रिलोकी सिंह (70) से कस्बे के पड़ाव मोहल्ला निवासी रमाकांत भार्गव ने एक भूमि का सौदा दो सितंबर को 40 लाख रुपये में तय किया था। चार किश्तों में पूरी रकम लेने के बाद भी रमाकांत ने उक्त भूमि का बैनामा नहीं किया। रकम वापसी का दबाव बनाने पर रमाकांत ने नौ लाख का चेक दे दिया। चेक बैंक में लगाने पर बाउंस हो गया। यही नहीं रमाकांत ने 29 सितंबर को उक्त जमीन का दूसरे को बैनामा कर दिया। इससे सदमे में त्रिलोकी सिंह की हार्ट अटैक से मौत हो गई। प्रकरण में विजयभान सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मामले में केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राकेश सिंह का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।
कैम्प लगाकर मरीजों का किया गया निःशुल्क इलाज
तरबगंज के महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज कैंप लगाकर मरीजों की निःशुल्क जांच व इलाज किया गया। डॉ एनएन तिवारी, डॉ नीलम तिवारी, डॉ आंनद पांडेय, डॉ अरविंद कुमार, डॉ नितेश श्रीवास्तव ने मरीजों की जांच की। कैम्प में राहुल तिवारी, पवन, मोहित, आरती शुक्ला, विकास, तान्या, पूजा, मुस्कान, संगीता, बबलू, संदीप, दुर्गा प्रसाद सहित अन्य लोग रहे।
लड़की को भगाने का आरोपी गिरफ्तार
जिले के मनकापुर थाने की पुलिस ने बहला-फुसलाकर एक लड़की को भगा ले जाने के वांछित अभियुक्त राजबाबू उर्फ मोहम्मद सहबान पुत्र मोहम्मद सरीफ निवासी छोटकी करौंदी थाना कोतवाली मनकापुर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ लड़की की मां द्वारा स्थानीय थाने पर अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
पति समेत पांच के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का मुकदमा
जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र की एक युवती ने महिला थाने में अपने पति, सास-ससुर व जेठ-जेठानी के खिलाफ दहेज उत्पीड़न का अभियोग दर्ज कराया है। थाना क्षेत्र के पृथ्वीपाल गंज ग्रंट निवासिनी सुमन जायसवाल (24) पुत्री धर्मराज ने शिकायत की है कि करीब साढ़े तीन साल पूर्व उसकी शादी भरत जायसवाल (26) के साथ हुई थी। शादी में उसके मायके वाले लगभग 15 लाख रुपये खर्च किए थे। फिर भी प्रार्थिनी के पति, सास गायत्री देवी, ससुर विश्राम, जेठ राजू व जेठानी रुक्मणी शादी में मिले उपहार आदि से खुश नहीं थे। वे दहेज के रूप हुण्डई क्रेटा कार की मांग कर रहे थे। इसी बीच करीब एक साल 10 माह पहले उसने एक पुत्र को जन्म दिया। इसके बावजूद ससुराली जन उसे प्रताड़ित करते रहे। प्रभारी निरीक्षक पूनम यादव ने बताया कि प्रकरण में पति समेत पांच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
जेल में निरुद्ध बंदी की अस्पताल में मौत
किशोरी से दुष्कर्म के मामले में जेल में निरुद्ध बंदी रज्जब अली की जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के दीवान तकिया गांव निवासी रज्जब अली (50) को दुष्कर्म के आरोप में 30 अप्रैल को पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। बताया जाता है कि किशोरी के दुष्कर्म के घर में घुसकर उसने दुष्कर्म किया था। एक मई को गिरफ्तार करके उसे जेल भेज दिया गया था। शनिवार को अचानक जेल में ही तबियत खराब हो गई। जिस पर रज्जब को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान बंदी की मौत हो गई। परिवार को लोगों ने जेल कर्मियों पर रज्जब की पिटाई का आरोप लगाया है। प्रभारी जेल अधीक्षक शिवप्रताप मिश्र ने आरोपों को निराधार बताया है। नगर कोतवाली पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
दौड़ प्रतियोगिता के विजेता सम्मानित
कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम कटरा शहबाजपुर के मेला मैदान में टीम युवा शक्ति राष्ट्र शक्ति ने दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसके मुख्य अतिथि प्रधान जगदंबा प्रसाद शुक्ला रहे। उन्होंने फीता काटकर खेल का शुभारंभ किया। प्रतियोगिता के 400 मीटर की दौड़ में प्रथम स्थान अंतिम सिंह शाहपुर, द्वितीय स्थान सूर्यांश सिंह खजुहा व तीसरा स्थान कमल राज सिंह हीरापुर कमियार को प्राप्त हुआ। वहीं, 1600 मीटर की दौड़ में शिवपूजन नवाबगंज प्रथम, सूरजपाल अयोध्या द्वितीय व बलजीत सिंह गद्दोपुर तृतीय स्थान पर रहे। सभी विजेताओं को विजेंद्र शुक्ला, निर्मल शुक्ला, दिग्विजय गुप्ता ने पुरस्कार व मेडल देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अंबरीष गुप्ता, अमित मिश्रा, राज किशोर सिंह, बाला, शिवम तिवारी, मनीष मिश्रा, नागेंद्र गोस्वामी, प्रवेश अवस्थी, उत्कर्ष सिंह, श्रीकांत अवस्थी, शिवम मिश्रा, सौरभ मिश्रा, अभिषेक सिंह, दीपक तिवारी, सोनू तिवारी आदि मौजूद रहे!
सड़क हादसे में जख्मी वृद्ध की मौत
नवाबगंज थाना क्षेत्र के इस्माइलपुर गांव के पास शनिवार देर रात फोरलेन हाईवे पार करते घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई। तेजूमल (65) पुत्र हीरानंद निवासी मोहल्ला पहाड़गंज थाना कैंट अयोध्या फोरलेन के किनारे स्थित होटल में आयोजित शादी समारोह में शिरकत करने गए थे। सड़क पार करने के दौरान बस्ती के तरफ से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। पुलिस ने घायल बुजुर्ग को अयोध्या के श्रीराम चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। सरजू घाट चौकी प्रभारी अभिषेक पाण्डेय ने बताया कि कार पुलिस के कब्जे में है। तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
सपा नेता पर दलित उत्पीड़न का मुकदमा
जिले के कोतवाली नगर थाने में अदालत के आदेश पर सपा नेता राम सबूरे मिश्रा व रामानन्द मिश्रा पुत्रगण दीपू मिश्रा निवासीगण भट्ठा परेड के खिलाफ कपूरपुर घासमण्डी निवासिनी काजल पत्नी ननकू ने दलित उत्पीड़न का अभियोग दर्ज कराया है। आरोप के अनुसार, बीते 10 अप्रैल 2022 को विपक्षीगण उसके घर आये और लड़के शुभम को मजदूरी कराने के लिये कहा। मना करने पर उन्होंने जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गुप्ता देते हुए मारने के लिए दौडे़। जब वे भागकर घर के अंदर घुस गए तो घर में घुसकर उन्होंने बदतमीजी की। प्रकरण में अदालत ने अभियोग दर्ज करने का आदेश दिया था।
चोरी की मोबाइल के साथ गिरफ्तार
तरबगंज पुलिस ने ज्ञानचन्द्र पाण्डेय पुत्र राजेश्वरी पाण्डेय निवासी बधईपुरवा शिवा बख्तावर थाना कोतवाली नगर को चोरी की मोबाइल समेत गिरफ्तार किया है। थानाध्यक्ष मनोज पाठक ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।
मकान मालिक पर किराएदार से छेड़खानी का आरोप
जिले के कोतवाली देहात थाने में ब्यूटी पार्लर चलाने वाली एक महिला ने अपने मकान मालिक पर छेड़खानी का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। गोड़वा निवासी महिला ने आरोप लगाया है कि वह पाण्डेय पुर में गोविन्द तिवारी पुत्र त्रिलोकी के मकान में ब्यूटी पार्लर चलाती है। एक दिन मकान मकान बहाने से दुकान में घुस आए तथा अश्लील हरकत करने लगे। शोरगुल मचाने पर जान माल की धमकी व भद्दी-2 गाली देते हुए चले गए। प्रकरण में आरोपी के खिलाफ अभियोग दर्ज कर विवेचना की जा रही है।
एम्बुलेंस में कराया गया महिला का प्रसव
बेलसर ब्लॉक के ग्राम चिरेबसना की आरती पत्नी प्रदीप को अचानक प्रसव पीड़ा शुरू हुई। परिजनों की कॉल पर पहुंची एंबुलेंस उसे लेकर घर निकली। कुछ दूरी जाने पर महिला को प्रसव पीड़ा तेज हो गई। जिस पर 108 एंबुलेंस के ईएमटी अजय कुमार पाल व पायलट प्रदीप ने एंबुलेंस सड़क के किनारे खड़ा करके घर की महिलाओं के सहयोग से प्रसूता का सुरक्षित प्रसव कराया गया, जिसके बाद नजदीकी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेलसर में भर्ती कराया गया। जहां मौजूद चिकित्सक जच्चा-बच्चा दोनों को स्वस्थ बताया।
चोरी की मोटर साइकिल बरामद, एक गिरफ्तार
जिले के खरगूपुर थाने की पुलिस ने नम्बर बदलकर मोटर साइकिल चलाने वाले एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। जानकी नगर चौकी प्रभारी घनश्याम वर्मा ने बताया कि सहयोगी पुलिस कर्मियों के साथ गोंडा-बलरामपुर मार्ग पर संझवल स्थित पोखरा के पास वाहनों की जांच के दौरान अर्जुन द्विवेदी (28) पुत्र रमाकान्त द्विवेदी निवासी कंचनपुर थाना इटियाथोक के कब्जे से यूपी 43एसी 3527 नम्बर प्लेट वाली एक मोटर साईकिल के साथ रोका। वाहन का कागज मांगने पर नहीं दिखा सका। कड़ाई से पूछताछ करने पर बताया कि इस मोटर साईकिल को मैंने मालवीय नगर (गोंडा) से 15-16 माह पहले चुराया था। इसका हमने नम्बर प्लेट कूट रचना कर बदल दिया है। मोटर साईकिल के नम्बर को चालान ऐप पर सर्च किया गया तो आशुतोष गर्ग पुत्र प्रदीप गर्ग निवासी मकान नम्बर 333, रानी बाजार कोतवाली नगर गोंडा दिखा रहा था। इसका चेचिस नम्बर स्कूटर का होना दिखा रहा था। बरामद गाड़ी का चेचिस व इंजन नम्बर चेक करने पर दूसरा निकाला। चेचिस नम्बर को ई-चालान ऐप के माध्यम से चेक करने पर वाहन स्वामी का नाम अरसद अली पुत्र मोहम्मद हुसैन निवासी मालवीय नगर, गोंडा अंकित दिखाया। इस प्रकार से आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ स्थानीय थाने पर भादवि की धारा 420, 467, 468, 471, 411 का अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया गया।
कच्ची शराब के साथ 09 गिरफ्तार, 110 लीटर शराब बरामद
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अवैध कच्ची शराब के निष्कर्षण, बिक्री व परिवहन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम में विभिन्न थानों की पुलिस ने 110 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद करते हुए नौ अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस मीडिया सेल से मिली जानकारी के अनुसार, नवाबगंज थाने की पुलिस ने दबिश देकर अवैध कच्ची शराब का निष्कर्षण कर रहे 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे 30 लीटर कच्ची बरामद, थाना परसपुर की पुलिस ने 02 अभियुक्तां को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना तरबगंज पुलिस ने 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 लीटर अवैध कच्ची शराब, थाना छपिया, खोंडारे व मनकापुर थानों की पुलिस ने एक-एक अभियुक्तों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10-10 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर सुसंगत धाराओं में अभियोग दर्ज कर जेल रवाना किया।
दीवाल गिरने से एक की मौत
जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव के चांदपुर मजरे में मिट्टी के घर की दीवार भरभरा कर ढह गई, जिसमें दो युवक दब गए। हादसे में एक की मौके पर ही मौत हो गई और एक की हालत गंभीर है। घायल को स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, दौलतपुर के चांदपुर मजरे में शनिवार को राम सूरत पुत्र द्वारिका के घर के निर्माण का काम चल रहा था। बगल में कच्चे मिट्टी की दीवार खड़ी थी। अचानक मिट्टी की दीवार भरभरा कर गिर गई, जिसके नीचे काम कर रहे राजगीर मुकेश (32) पुत्र झिनन और अर्जुन (18) पुत्र बसंत निवासी लिदेहना ग्रंट थान मनकापुर दब गए। दोनों को मिट्टी से बाहर निकाला और एक निजी चिकित्सक के यहां ले गए, जहां पर चिकित्सक ने मुकेश को मृत घोषित कर दिया। अर्जुन की गंभीर हालत को देखते हुए रेफर कर दिया गया। उसका इलाज अयोध्या के एक निजी चिकित्सक के यहां चल रहा है। मुकेश के शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेजा है। प्रभारी निरीक्षक राकेश सिंह ने बताया कि राजगीर के मौत की सूचना है। शव को परिवार के लोग लेकर चले गए थे।
बाल्मीकि जयंती सफाई मित्र सम्मानित
बाल्मीकि जयंती के अवसर पर नगर पंचायत परसपुर में 37 महिला व पुरुष सफाई कर्मचारियों का माल्यार्पण व रोली-अक्षत लगाकर स्वागत किया गया। नगर पंचायत ने सफाई कर्मियों को एप्रेन, दस्ताना, लांग बूट, साड़ी, पैंट-शर्ट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। स्वच्छता रैंकिंग में नगर पंचायत को प्रदेश में छठवीं रैंक हासिल होने पर बधाई दी गई। इस दौरान चेयरमैन प्रतिनिधि वासुदेव सिंह, अधिशाषी अधिकारी उपेंद्र उपाध्याय, जगदीश सोनी, मंगल प्रसाद विश्वकर्मा, कृष्णा सैनी, राजू सैनी, रहमत अली आदि रहे।
यह भी पढें : हाई वोल्टेज करंट से किशोर की मौत, दो जख्मी, मुकदमा दर्ज
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक