Gonda : आज की प्रमुख खबरों पर एक नजर
चौपाल सागर से आम्बेडकर चौराहा तक निकली ट्रैक्टर तिरंगा रैली
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिलाधिकारी डॉ. उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत चौपाल सागर से अंबेडकर चौराहा तक ट्रैक्टर रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान तिरंगा झंडा के साथ लगभग हजारों की संख्या में ट्रैक्टर्स की रैली निकाली गई। जिलाधिकारी ने रैली का समापन अंबेडकर चौराहे पर किया। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर गोण्डा विनोद कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, उप निदेशक कृषि शैलेंद्र कुमार शाही, ईओ नगर पालिका गोंडा संजय कुमार मिश्रा, चौपाल सागर के मैनेजर सहित अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
किशोरी की संदिग्ध मौत
खरगूपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत नरायनपुर माफी में अज्ञात कारणों से एक किशोरी की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी शुभि पुत्री ननकऊ की शनिवार की दोपहर को अज्ञात कारणों से संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु हो गई। परिजन उसे लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खरगूपुर में इलाज के लिए ले गए, जहां अधीक्षक डॉ अजय कुमार यादव ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जिले के वजीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सेहरिया के प्रांजल सिंह को वारंट में व ग्राम पंचायत चड़ौवा के मजरा तिवारी पुरवा निवासी विवेक तिवारी वांछित आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना कर दिया है। थानाध्यक्ष चंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि यह आरोपी काफी समय से फरार चल रहे थे।
परिवार परामर्श केन्द्र में 12 जोड़ों में हुआ सुलह समझौता
पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज की अध्यक्षता में पुलिस लाइन सभागार में आयोजित परिवार परामर्श केन्द्र में परामर्शदाताओं ने 12 बिछुडे़ जोडों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया तथा उन्हें समझा बुझाकर एक साथ रहने तथा सुखी जीवन जीने हेतु राजी कर लिया। इस मौके पर प्रशिक्षु सीओ शिल्पा वर्मा, प्रभारी निरीक्षक महिला थाना पूनम यादव, प्रभारी महिला सहायता प्रकोष्ठ शेषमणि पांडेय, यशोदा नंदन त्रिपाठी, साक्षी अरोड़ा, गंगाधर शुक्ला, संतोष ओझा, राज मंगल मौर्य, आदि मौजूद रहे।
रिफ्रेशर कोर्स के समापन पर प्रमाण पत्र वितरित
यूपी 112 परियोजना के अंतर्गत पुलिस लाइन में संचालित 09 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स में दो पहिया, चार पहिया पीआरवी वाहनों पर नियुक्त 28 पुलिस कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। इनमें 17 मुख्य आरक्षी, 04 आरक्षी, 07 महिला आरक्षियों को हरिशंकर ओझा व अमन श्रीवास्तव द्वारा प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण समापन पर शनिवार को अपर पुलिस महानिदेशक 112 लखनऊ द्वारा निर्गत प्रमाण पत्रों को अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने प्रशिक्षण प्रमाण पत्र प्रदान किया। इस प्रशिक्षण में प्रशिक्षणार्थियों को यूपी 112 में प्रयुक्त विभिन्न तकनीकों का परिचय, मानव मूल्य, एसओएस, संचार तथा बातचीत कौशल, एमडीटी की कार्यप्रणाली, जीआइएस तथा पीओआइ, घटना के प्रकार, एटीआर तथा डिस्पोजिशन कोड, तनाव अभिप्रेरणा, स्वास्थ्य एवं जीवन की प्रबंधन शैली,आपदा प्रबंधन, एचआरएमएस, अग्नि व महिला संबंधी आदि महत्वपूर्ण विषयां पर प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, प्रभारी यूपी 112 व अन्य अधिकारी कर्मचारी गण मौजूद रहे।
अवैध वसूली व मारपीट का आरोपी गिरफ्तार
जिले के वजीरगंज थाने की पुलिस ने धन उगाही व मारपीट करने के वांछित अभियुक्त विवेक तिवारी पुत्र राधेश्याम तिवारी निवासी ग्राम तिवारी पुरवा को गिरफ्तार कर लिया गया। अभियुक्त के विरुद्ध दौलत राम वर्मा पुत्र मनीराम वर्मा निवासी बधवा चौराहा ने अपने मिठाई की दुकान पर आकर अभियुक्त द्वारा जबरन धन उगाही करने तथा गाली गुप्ता देते हुए मारने पीटने का अभियोग पंजीकृत कराया गया था। उप निरीक्षक शरद कुमार अवस्थी ने आज उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
एएसपी ने दिखाई तिरंगा रैली को हरी झंडी
अपर पुलिस अधीक्षक ने शनिवार को जेपी मेमोरियल स्कूल पोर्टरगंज के बच्चों द्वारा निकाली जा रही तिरंगा-रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। बाद में उन्होंने एम्स इंटर कॉलेज के बच्चों द्वारा निकाली जा रही 200 मीटर भव्य तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस कार्यक्रम में उन्होंने स्वयं प्रतिभाग किया।
अवैध गांजा के साथ दो गिरफ्तार
कौड़िया थाने के आर्य नगर चौकी प्रभारी मानेंद्र सिंह ने क्षेत्र भ्रमण के दौरान दो अभियुक्तों दिलीप कुमार पुत्र श्री राम अनुराग पांडे निवासी मल्लापुर व बृजेश विश्वकर्मा पुत्र राम रंग निवासी मल्लापुर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 किलो 100 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। अभियुक्तगणों के विरुद्ध स्थानीय थाने पर एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों का हुआ सम्मान
आजादी की 75वी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे आजादी के अमृत महोत्सव व हर घर तिरंगा अभियान के तहत शनिवार को पुलिस लाइंस में पुलिस परिवार के मेधावी बच्चों का सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें पुलिस लाइन व पीएसी परिवार के उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने वाले 38 लड़कियां एवं 37 लड़कों को सम्मानित किया गया। अपर पुलिस अधीक्षक शिवराज ने इन बच्चों को विभिन्न प्रकार के खेलकूद उपकरण प्रदान किया तथा उन्हें देशभक्ति की प्रेरणा देने वाली राष्ट्रीय संस्कृति की पुस्तकें व कॉमिक्स बुक भी भेंट किया। प्रत्येक बच्चों को तिरंगा, प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कर उत्साहवर्धन किया गया। इस मौके पर क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज मुन्ना उपाध्याय, प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक शिल्पा वर्मा, प्रतिसार निरीक्षक यशवंत प्रताप सिंह, अभिभावक व अन्य पुलिस अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित
इटियाथोक थाना क्षेत्र के सरदार पटेल इंटर कॉलेज बिनोहनी अर्जुनपुर में युवा कल्याण एवं प्रांतीय रक्षक दल द्वारा विकास खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई। खेल का शुभारंभ प्रधानाचार्य राम तीरथ ने किया। खेल बालक और बालिका वर्ग में सौ, दो सौ, चार सौ, पन्द्रह सौ और तीन हजार मीटर की दौड़, लम्बी कूद, ऊंची कूद, कबड्डी और वालीबॉल सहित अन्य खेल विधा में आयोजित की गयी। इस अवसर पर प्रबंधक राम उजागर वर्मा, क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी पंकज तिवारी, ब्लाक कमांडर अशोक कुमार तिवारी, वेद प्रकाश, सुनील दत्त वर्मा रहे।
आईटीआई में ‘सेल्फी विथ तिरंगा’ कार्यक्रम आयोजित
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में आजादी की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर संस्थान में ‘सेल्फी विथ तिरंगा’ थीम पर एक सेल्फी प्वाइंट बनाया गया, जिसका उद्घाटन संस्थान के प्रधानाचार्य अनिल वर्मा ने फीता काटकर किया। इस अवसर पर सेल्फी प्वाइंट पर हाथ में तिरंगा लेकर फोटो खिंचवाकर भारत माता की जय के नारे लगाए गए। प्रधानाचार्य ने स्टाफ व प्रशिक्षणार्थियों को अपने-अपने घरों में तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित किया। साथ ही संस्थान को साफ सुथरा रखने के लिए श्रमदान का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ फोरमैन रिजवान हसन, रामेंद्र यादव, हनुमान प्रसाद, विजय कुमार, अशोक वर्मा, सुनील कुमार, केके यादव, रजत, यूपी सिंह, ओम प्रकाश प्रसाद, मोहम्मद आदिल, अरविंद कुमार, उत्तम वर्मा, संजय शुक्ला, विवेक मिश्रा, मसूदन विश्वास, मंजू पाल, कृष्ण कुमार, राम निवास, रामतेज समेत संस्थान के सैकड़ों प्रशिक्षणार्थियों ने सेल्फी प्वाइंट पर अपना चित्र लिया और देशभक्त के भाव से अपने आप को विभोर किया।
श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
परसपुर कस्बे में जगन्नाथ प्रसाद इंटर कॉलेज में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें भाजपा नेता शेष नारायण मिश्रा के आकस्मिक निधन पर दो मिनट का मौन रखा गया तथा उनके किये गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। इस मौके पर परसपुर विकास मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, राम सुंदर पाण्डेय, पूर्व मंडल अध्यक्ष राम मनोहर तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष केबी सिंह, सुरेंद्र सिंह, केसी मिश्रा, मयंक तिवारी, राजेश सैनी, अंशिका तिवारी, रंजना सिंह आदि उपस्थित रहे।
एमडीबी कालेज के छात्र छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
महाराजा देवी बख्श सिंह इंटर कॉलेज बेलसर के बच्चें ने शनिवार को प्रभात फेरी निकाली। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद अवधेश कुमार सिंह मंजू सिंह एवं विशिष्ट अतिथि क्षेत्राधिकारी तरबगंज संसार सिंह राठी रहे। अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि आजादी हमें स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के त्याग और बलिदान से प्राप्त हुई है। इस आजादी को अक्षुण्ण बनाए रखते हुए हमें देश को विकास के पथ पर आगे ले जाना है। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान देशभक्ति का जो जुनून था, उसे भावी पीढ़ी में भरने की आवश्यकता है, जिससे भावी पीढ़ी राष्ट्र निर्माण में अपनी महती भूमिका निभा सके। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि प्रत्येक भारतीय को राष्ट्र सेवा के लिए सदैव तैयार रहना चाहिए। उन्होंने आगे कहा कि तिरंगे की आन बान शान को हम कभी झुकने नहीं देंगे। प्रधानाचार्य अजीत सिंह ने अतिथियों का स्वागत पुष्प् गुच्छ देकर किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय द्वारा निर्मित राष्ट्रीय ध्वज भी अतिथियों को भेंट किए। कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के छात्र छात्राओं ने अपने हाथों में तिरंगा ध्वज लेकर रगड़गंज बाजार में प्रभात फेरी निकाली एवं विकास खंड बेलसर के परिसर में जाकर शहीद स्तंभ पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। प्रभात फेरी में अतिथियों ने छात्र छात्राओं के साथ तिरंगा झंडा के साथ प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में चौकी प्रभारी रगड़गंज कामेश्वर राय, विद्यालय के समस्त शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारी एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।
भाजपा के 14 तक सभी कार्यक्रम निरस्त
भारतीय जनता पार्टी के क्षेत्रीय अध्यक्ष शेष नारायण मिश्रा के निधन पर पार्टी के निर्देश पर 14 अगस्त तक अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं। यह जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप ने बताया कि पार्टी द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव को लेकर हर घर तिरंगा अभियान के निमित्त अपने अपने घरों के साथ साथ अपने बूथ पर सभी के घर जाकर तिरंगा लगाने हेतु निवेदन व जागरण करना था। साथ ही आज से ही सेल्फी विथ तिरंगा अभियान के तहत फोटो और वीडियो नमो एप सहित सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अपलोड करनी थी। दूसरा कार्यक्रम जिले के सभी मंडलों में प्रत्येक गांव में उस गांव के सभी बूथों के सदस्य व पदाधिकारी मिलकर तिरंगा झंडा के साथ ढोल मजीरा लेकर रघुपति राघव राजा राम का गान करते हुए प्रभात फेरियां निकाली जानी थी। तीसरा कार्यक्रम 14 अगस्त को भारत विभाजन दिवस पर विभाजन विभीषिका दिवस के रूप में जिले के सभी मंडलो से मौन जुलूस निकाले जाने थे तथा विभाजन विभीषिका की प्रदर्शनी लगाई जानी थी। उन्होंने बताया कि यह सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं।
वरिष्ठ अधिवक्ता ने कराया पौधरोपण
वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीराम गुप्त एडवोकेट ने आज कचेहरी परिसर में स्वतंत्रता दिवस के अमृत महोत्सव के अवसर पौधरोपण करवाया। जिलाधिकारी डा. उज्जवल कुमार, सीडीओ गौरव कुमार, एडीएम सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता आदि ने कलेक्ट्रेट से दीवानी जाने वाले मार्ग पर पौध रोपित किया। गुप्त ने आज पीपल, कदंब व अमलतास का पौध रोपित किया। बता दें कि श्री गुप्ता द्वारा विगत 23 वर्षों से लगातार कचहरी परिसर में पौधरोपण किया जा रहा है। उनके द्वारा लगाए गए तमाम पौध अब बड़े होकर छायादार वृक्ष बन चुके हैं। इस अवसर पर दीनानाथ त्रिपाठी एडवोकेट, माधव राज मिश्रा एडवोकेट, मनोज कुमार सिंह एडवोकेट, अशोक तिवारी एडवोकेट, बाल किशन साहू एडवोकेट, चौधरी करन सिंह, कृष्ण कान्त तिवारी एडवोकेट, राम करन वर्मा एडवोकेट, शिवनाथ गुप्ता एडवोकेट, जगत नरायन मौर्य एडवोकेट, शिव प्रसाद वर्मा एडवोकेट, संतोष कुमार श्रीवास्तव, अनुज कुमार श्रीवास्तव व तमाम अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
किशोर की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज
जिले के कौड़िया थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कोचवा के मजरा गडरियन पुरवा निवासी रोज अली पुत्र सफी ने पुलिस को एक शिकायत पत्र देकर कहा कि उसका लड़का जुबेर 22 जुलाई को घर से गांव में घूमने गया था, लेकिन फिर लौटकर वापस नहीं आया। पुलिस ने गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज कर जांच और कार्रवाई शुरू की।
होमगार्ड विभाग ने टाउन हाल में आयोजित किया कार्यक्रम
टाउन हॉल में होमगार्ड विभाग द्वारा घर तिरंगा कार्यक्रम का डीएम डॉ. उज्ज्वल कुमार ने दीप प्रज्वलित कर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में उर्मिला पांडेय की अगुवाई में सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने स्वागत गीत सहित अन्य कार्यक्रम प्रस्तुत किये। डीएम ने अपने संबोधन में वहां पर उपस्थित सभी लोगों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए 75वें आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत जानकारी देते हुए कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम आज से 15 अगस्त तक सम्मान पूर्वक जरूर मनाया जाय। इसके साथ ही उन्होंने जनपद के सभी होमगार्ड कर्मियों को आजादी के अमृत महोत्सव के संबंध में जानकारी दी तथा कार्यक्रम के दौरान होमगार्ड विभाग के दो महिला होमगार्ड सहित अन्य अधिकारियों को जिलाधिकारी के द्वारा सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, अपर जिला अधिकारी सुरेश कुमार सोनी, नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, उपजिलाधिकारी सदर विनोद कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी लक्ष्मीकांत गौतम, ईओ नगर पालिका संजय कुमार मिश्र सहित संबंधित विभाग के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
फीडर फेल होने से बाधित रही विद्युत आपूर्ति
जेल रोड स्थित 220 केवी पावर हाउस पर पैनल जलने से चांदपुर फीडर से ग्रामीण क्षेत्र की आपूर्ति पूरी रात ठप रही। बिजली की आपूर्ति नही होने से ग्रामीणों को उमस भरी गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि रक्षाबंधन त्यौहार में भी बिजली विभाग आपूर्ति देने में पूरी तरह से विफल रहा। दिन में हवाओं के नाम पर कटौती की गई। शाम होने पर फीडर पैनल जलने की समस्या शुरू हो गई। इसकी वजह से सैकड़ों गांव के लोगों ने रात अंधेरे में गुजारी। रेनू देवी का कहना है कि इस फीडर बिजली आपूर्ति की समस्या प्रतिदिन बनी रहती है। उन्होंने कहा कि हल्की बूंदाबांदी, हवा चलने पर ब्रेकडाउन की समस्या,आए दिन तार टूट जाने, इंसुलेटर की ख़राबी रहती हैं।
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310