Gonda : आकांक्षा समिति की अध्यक्ष ने किया खिलौना बैंक का शुभारंभ

संवाददाता

गोंडा। विकास भवन में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा स्थापित खिलौना बैंक का आकांक्षा समिति की अध्यक्षा श्रीमती शाम्भवी सिंह एवं जिलाधिकारी डाक्टर उज्ज्वल कुमार ने दीप प्रज्वलित एवं फीता काटकर किया शुभारंभ। वहीं कार्यक्रम के दौरान विकास खण्ड झंझरी के पांच आंगनवाड़ी केंद्र आशा सिंह आंगनबाड़ी कार्यकत्री परेड सरकार, झंझरी, गोण्डा सारिका तिवारी, मिनी आंगनबाड़ी कार्यकत्री भगहर बुलन्द, झंझरी, गोंडा संजू यादव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री परेड सरकार, झंझरी, गोंडा पूर्णिमा श्रीवास्तव, आंगनबाड़ी कार्यकत्री मादे, झंझरी, गोण्डा लक्ष्मी, आंगनबाड़ी कार्यकत्री कमला सिंह, आंगनबाड़ी कार्यकत्री रूद्रपुर बिसेन, झंझरी के कार्यकत्री को खिलौना किट दिया गया, ताकि आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चों के मानसिक एवं सारीरिक विकास पूरी तरह से हो सके। इसके साथ ही खिलौना बैंक से ही एक बच्चे को आकांक्षा समिति के अध्यक्षा एवं जिलाधिकारी द्वारा खिलौना प्रदान किया गया।

कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि जनपद में जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं, वहां पर प्लेइंग के साथ-साथ लर्निंग भी हो, ताकि बच्चे वहां खेले और पढ़े जिससे उनका मानसिक एवं सारीरिक दोनों विकास हो। कार्यक्रम का संचालन जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार गौतम द्वारा किया गया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, परियोजना डीआरडीए चंद्रशेखर, डीसी एनआरएलएम नरेश बाबू सविता, डीसी मनरेगा संत कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी लालजी दुबे, जिला कार्यक्रम अधिकारी धर्मेंद्र गौतम, खंड विकास अधिकारी रुपईडीह वर्षा सिंह, सहित विकास भवन के समस्त अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी महेन्द्र कुमार वर्मा, श्रीमती अंजना झां, नीतू रावत, दुर्गेश गुप्ता, अभिषेक दूबे, मुख्य सेविका शकुन्तला देवी एवं उर्मिला देवी, जिला कार्यक्रम अधिकारी कार्यालय के स्टाप प्रबोध शेखर श्रीवास्तव, ज्ञानेन्द्र शरण, रणजीत, इमरान अली, सरोज तिवारी, लालमन, कालिका प्रसाद, शिव पूजन, परेश आनन्द उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!