Gonda : अवध नर्सिंग कालेज में चल रहे एड्स सप्ताह का समापन

रंगोली व पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को मिला पुरस्कार

संवाददाता

गोंडा। अंतर्राष्ट्रीय एड्स सप्ताह के समापन अवसर पर ‘अवध हॉस्पिटल ग्रुप ऑफ़ इंस्टिट्यूशन (अवध नर्सिंग कॉलेज)े द्वारा एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में एम्स इंटर कालेज के प्रबंधक अभय श्रीवास्तव व वरिष्ठ पत्रकार जानकी शरण द्विवेदी ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। अभय श्रीवास्तव ने अपने सम्बोधन में कहा कि हम नौकरी खोजने वाले न बनकर नौकरी देने वाला बनने की सोच रखें। द्विवेदी ने एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए छात्र छात्राओं से अपील की। कालेज के प्रिंसिपल अनिल सिंह भदौरिया ने अतिथियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम का संचालन वाइस प्रिंसिपल मनीषा श्रीवास्तव ने किया। इस मौके पर कालेज की अध्यापिका काजोल वर्मा व बरखा पाल द्वारा एड्स के कारण, लक्षण एवं बचाव के बारे में बताया गया। इससे पूर्व कालेज की छात्राओं द्वारा रंगोली बनाई गई थी, जिसमें प्रथम स्थान पर जीएनएम तृतीय वर्ष की छात्राएं गुड़िया, शालिनी, आकांक्षा, ज्योति व मोहिनी रहीं। पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीएनएम प्रथम वर्ष की जैसमीन, द्वितीय स्थान पर एएनएम द्वितीय वर्ष की अनुराधा एवं तृतीय स्थान जीएनएम तृतीय वर्ष की मोहिनी ने प्राप्त किया। संस्था द्वारा इन्हें पुरस्कार प्रदान किया गया। बता दें प्रति वर्ष एक दिसम्बर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है। विश्व एड्स दिवस 2022 की थीम ‘इकुलाइज’ है, जिसका अर्थ है ‘समानता’, यानी समाज में फैली हुई असमानताओं को दूर करके एड्स को जड़ से खत्म करने के लिए कदम बढ़ाने पर जोर दिया जाएगा।“ इस मौके पर चंद्रेश्वर तिवारी, विपिन सिंह, राजू मौर्या, विशाल राय समेत सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।

आवश्यकता है संवाददाताओं की

तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com OR 9452137310 (WhatsApp)
जानकी शरण द्विवेदी

error: Content is protected !!