Gonda : अपराधी बनकर नहीं दूंगा इस्तीफा-बृजभूषण
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। महिला पहलवानों के गंभीर आरोपों के बाद मुश्किलों का सामना कर रहे भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष एंव कैसरगंज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने शनिवार को अपने खिलाफ लगाए गए आरोपों पर सिलसिलेवार सफाई देते हुए पहलवानों पर पलटवार भी किया। जिला मुख्यालय से करीब 40 किमी दूर बिश्नोहरपुर स्थित अपने आवास पर आज पूर्वान्ह पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं पूरी तरह से निर्दोष हूं और सुप्रीम कोर्ट व दिल्ली पुलिस पर पूरा भरोसा है। हर तरह की जांच का सामना करने को तैयार हूं। भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा देना मेरे लिए कोई बहुत बड़ी चीज नहीं है, किन्तु मैं अपराधी बनकर इस्तीफा नहीं दूंगा। मैं अपराधी नहीं हूं। इस्तीफा देने का मतलब है कि मैंने इनके आरोपों को स्वीकार कर लिया है।’ सांसद ने कहा कि ’महिला पहलवानों की सभी मांगें मान ली गई हैं। मेरे खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है, फिर भी वे धरने पर बैठे हैं। क्यों?’ उन्होंने कहा कि उनका कार्यकाल पूरा हो चुका है और फेडरेशन के अध्यक्ष के चुनाव के साथ अपने आप ही उनका इस्तीफा हो जाएगा। नए चुनाव तक वह सिर्फ कार्यवाहक की भूमिका निभा रहे हैं।
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा के शनिवार सुबह दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों से मिलने पर प्रतिक्रिया देते हुए बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आज दिखाई पड़ गया कि इस पूरे विवाद के पीछे किसका हाथ है। मैं शुरू से कह रहा हूं कि इसमें एक उद्योगपति और कांग्रेस का हाथ है। इन्हें मुझसे कष्ट है। उन्होंने सवाल किया कि जब मेरे खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई तो अब पहलवान क्यों धरने पर बैठे हैं? वे लगातार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और खेल मंत्रालय के खिलाफ क्यों बोल रहे हैं? उन्होंने कहा कि यह खिलाड़ियों का धरना नहीं, षड्यंत्रकारियों का धरना है। हम बहाना हैं, निशाना हमारे ऊपर है। भाजपा सांसद ने कहा कि खिलाड़ियों के कहने पर जांच समिति में एक ऐसे व्यक्ति को शामिल किया गया, जिसे नहीं शामिल करना चाहिए था। मैंने आपत्ति नहीं की। जांच समिति की रिपोर्ट रोजाना इन्हें पहुंच रही थी। जांच रिपोर्ट के सार्वजनिक होने का इंतजार नहीं किया। सुप्रीम कोर्ट चले गए। वहां नया आरोप लगाया। इन्होंने जिन बच्चों को पहले पेश किया, उन्हें जांच समिति के सामने क्यों नहीं आने दिया? वे कह रहे हैं कि खेल को बचाना है। वे खेल को बचा नहीं रहे हैं। बहुत बड़ा नुकसान पिछले चार महीने में कर चुके हैं। सांसद ने सवाल उठाया कि यदि मैं पिछले 12 साल से खिलाड़ियों का यौन शोषण कर रहा था, तो वे आज तक कभी पुलिस स्टेशन, फेडरेशन अथवा सरकार के पास शिकायत लेकर क्यों नहीं गए? सीधा जंतर-मंतर पर धरना देने पहुंच गए। उन्होंने सवाल किया कि कैंप में हरियाणा के और दूसरे भी राज्यों के बच्चे रहते हैं। देश के किसी अन्य राज्य के एक भी बच्चे के साथ ऐसी घटना क्यों नहीं घटी? ऐसा केवल इनके ही साथ क्यों हुआ? पहलवानों के धरना प्रदर्शन को राजनीति से प्रेरित और साजिश बताते हुए भाजपा सांसद ने दावा किया कि उन्होंने जांच समिति को एक ऑडियो सौंपा है, जिसमें एक शख्स कह रहा है कि एक लड़की की व्यवस्था कर दो, उसे फंसाने के लिए।
भाजपा सांसद ने कहा कि मैं सर्वोच्च न्यायालय के फैसले का पूर्ण सम्मान करता हूं। मैने लगातार सरकार के फैसले का भी सम्मान किया है, किन्तु यह लोग रोज-रोज नई मांग लेकर आ रहे हैं। पहले एफआईआर की मांग की थी। अब एफआईआर हो गई, तो जेल में डालने की मांग कर रहे हैं। मैं लोकसभा का सदस्य हूं। यह विनेश फोगाट की कृपा से नहीं मिला है। क्षेत्र की जनता ने हमें सांसद बनाया है। बृजभूषण सिंह ने दावा किया कि पूरा हरियाणा और यूपी का अखाड़ा उनके साथ है। सिर्फ एक परिवार का अखाड़ा ही उनके खिलाफ है। सिंह ने कहा कि वह सुप्रीम कोर्ट के न्याय पर विश्वास करते हैं। मामला कोर्ट और दिल्ली पुलिस में लंबित है। मुझे देश के कानून पर पूरा भरोसा है। मैं जरूर निर्दोष साबित होऊंगा। मुझे लंबे वक्त से परेशान किया जा रहा है। मुझे तथा परिवार को गालियां दी जा रही हैं। हमारे समर्थकों को भी निशाने पर लिया जा रहा है। लेकिन मेरे समर्थकों व परिवार को पूरा भरोसा है कि में निर्दोष हूं। जल्द ही देश को इसका पता लग जाएगा।
अनुरोध
*अपने शहर गोंडा की आवाज “रेडियो अवध” को सुनने के लिए इस लिंक पर क्लिक करके अपने एंड्रॉयड फोन पर डाउनलोड करें Radio Awadh 90.8 FM ऐप* https://play.google.com/store/apps/details?id=com.radioawadh.radioawadh ’और रोजाना प्रातः 06 बजे से आरजे राशि के साथ सुनें भक्ति संगीत का कार्यक्रम “उपासना“ और 07 बजे से आरजे सगुन के साथ “गोनार्द वाणी“ में सुनें निर्गुण भजन, पूर्वान्ह 11 बजे से यादों का झरोखा, दोपहर 12 बजे से सुनें फरमाइशी फिल्मी नगमों का प्रोग्राम ‘हैलो अवध’, दोपहर 1 बजे से आरजे खुशी के साथ सुनें महिलाओं पर आधारित कार्यक्रम “आधी दुनिया“, दोपहर बाद 3 बजे से आरजे सैंपी के साथ कार्यक्रम “ताका झांकी”, शाम 5 बजे से आरजे दक्ष के साथ किशोरों और युवाओं पर आधारित ज्ञानवर्धक कार्यक्रम “टीन टाइम”, रात 9 बजे से आरजे कनिका के साथ करिए प्यार मोहब्बत की बातें शो “सुधर्मा“ में। इसके अलावा दिन भर सुनिए आरजे प्रताप, आरजे शजर, आरजे अभिषेक, आरजे राहुल द्वारा प्रस्तुत रंगारंग और ज्ञानवर्धक कार्यक्रम। तो App डाउनलोड करना न भूलें और दिन भर आनंद लें विविध कार्यक्रमों का।’’ ऐप के SCHEDULE पर जाकर दिन भर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों का विवरण देख सकते हैं। साथ ही अपने मन पसंद गाने सुनने के लिए रेडियो अवध के ऐप पर CHAT में जाकर अथवा हमारे वाट्सएप नम्बर 9565000908 पर हमें मैसेज कर सकते हैं।’
Informer की आवश्यकता
गोंडा में जल्द लॉन्च हो रहे Radio Awadh को जिले के सभी कस्बों और न्याय पंचायतों में सूचनादाता (Informer) की आवश्यकता है। गीत संगीत व रेडियो जॉकी के रूप में अपना कैरियर बनाने के इच्छुक जिले के निवासी युवक युवतियां भी संपर्क कर सकते हैं : संपर्क करें : 9554000908 पर! (केवल वॉट्स ऐप मैसेज 9452137310) अथवा मेल jsdwivedi68@gmail.com
रेडियो अवध पर प्रचार के लिए सम्पर्क करें :
रेडियो अवध के माध्यम से अपने संस्थान व प्रतिष्ठान का प्रचार कराने तथा अपने परिजनों, रिश्तेदारों, मित्रों व शुभचिंतकों को उनके जन्म दिवस तथा मैरिज एनिवर्सरी आदि पर शुभकामनाएं देने के लिए 955400905 और 7800018555 पर संपर्क करें!