Gonda : आज की महत्वपूर्ण खबरों पर एक नजर
नवाबगंज के कस्टोडियल डेथ केस में आठ पुलिस कर्मी और निलंबित
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। जिले में पिछले दिनों पुलिस हिरासत में हुई एक युवक की मौत के मामले में एसपी ने रविवार को आठ और पुलिस कर्मचारियों को निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही घटना में निलंबित होने वाले कर्मचारियों की संख्या बढ़कर 10 हो गई है। एसपी आकाश तोमर ने आज यहां बताया कि पिछले दिनों नवाबगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत एक झोला छाप डाक्टर की हत्या के मामले में पूछताछ के लिए थाना क्षेत्र के माझा राठ निवासी देव नारायण यादव उर्फ देवा (22) को प्रभारी निरीक्षक द्वारा थाने पर बुलवाया गया था। स्वाट टीम द्वारा युवक से पूछताछ के दौरान उसकी तबियत अचानक खराब हो गई। उसे पुलिस कर्मियों द्वारा जिला चिक्तिसालय लाया गया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया था। एसपी ने कहा कि घटना के तुरंत बाद नवाबगंज के थाना प्रभारी व स्वाट टीम के प्रभारी को निलंबित कर दिया गया था। बाद में पूरे प्रकरण की उच्च अधिकारियों से जांच कराई गई तो पूछताछ के समय थाने पर मौजूद रहे आठ अन्य पुलिस कर्मियों की भी लापरवाही सामने आई। परिणाम स्वरूप आज उन्हें भी निलंबित कर दिया गया। उन्होंने बताया कि जिन पुलिस कर्मियों को निलंबित किया गया है, उनमें सर्विलास सेल के उप निरीक्षक आलोक, नवाबगंज थाने के मुख्य आरक्षी मिथलेश सिंह, धर्मेन्द्र व मनोज तथा एसओजी टीम के मुख्य आरक्षी राकेश सिंह, अरुण यादव, आदित्य पाल व अमित पाठक शामिल हैं। एसपी ने कहा कि युवक की मौत को लेकर मृतक के पिता की तहरीर पर नवाबगंज के प्रभारी निरीक्षक और तीन पुलिस कर्मियों को नामजद करते हुए कई अन्य के खिलाफ हत्या का अभियोग दर्ज कराया गया था। इस मुकदमे के विवेचक को निलम्बित किए गए सभी 10 पुलिस कर्मियों की भूमिका की जांच करने हेतु अलग से निर्देशित किया गया है। एसपी ने बताया कि साइबर सेल के प्रभारी रहे संतोष कुमार सिंह को स्वाट व सर्विलांस सेल का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। इन दोनों सेल के प्रभारियों समेत 10 पुलिस कर्मियों को नवाबगंज के कस्टोडियल डेथ केस में अब तक निलंबित किया जा चुका है।
जिले में शांतिपूर्ण ढंग से निकला चेहल्लुम का जुलूस
जिले भर में रविवार को चेहल्लुम का जुलूस अकीदत के साथ निकाला गया। मोहर्रम की 10 तारीख को कर्बला में हजरत इमाम हुसैन व उनके 72 अन्य साथियों की शहादत की याद में 40वें दिन पर चेहल्लुम मनाया जाता है। जिले में गांव और शहर में ताजियादारों की ओर से ताजिया, अलम, ताबूत आदि का जुलूस निकाला गया। नगर का जुलूस चौक से अपने रवायती अंदाज में निकला और मुख्य मार्ग से होते हुए कर्बला में सम्पन्न हुआ। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से शांतिपूर्ण माहौल में जुलूस संपन्न कराये जाने के लिए सुबह से ही सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम किये गये थे। शहर के मोहल्ला मेवातियान, इमामबाड़ा, घोसियाना, राधाकुण्ड, नौशहरा सहित अन्य जगहों से ताजिया लेकर लोग रगड़गंज रोड से शहीद वीर अब्दुल हमीद चौक पहुंचे। यहां इमाम हुसैन की सदाओं के साथ चेहल्लुम का जुलूस निकाला गया। अगुवाई मोहर्रम कमेटी के सदर मेहंदी हसन की। जुलूस मुन्नन खां चौराहा, सर्कुलर रोड होते हुए कर्बला पहुंचा। इसके अलावा बुधईपुरवा से सुन्नी हजरात का जुलूस कांशीराम आवास, तोपखाना मोहल्ला से फैजाबाद रोड होते हुए कर्बला पहुंचा। गरीबी पुरवा का जुलूस उठकर रेलवे पुल होते हुए कर्बला पहुंचा। इसी तरह से मोहर्रम कमेटी की अगुवाई में पोर्टरगंज, घोसियाना, सिविल लाइन क्षेत्र से चेहल्लुम जुलूस निकाला गया। इस दौरान लोगों ने हजरत इमाम हुसैन की याद में या अली व या हुसैन की सदाएं बुलंद की। कर्बला में ताजिये शाम तक दफनाए गए। लोगों ने हजरत इमाम हुसैन व उनके साथी शहीदों को खिराज-ए-अकीदत पेश करते हुए फातिहा पढ़ी और दुआएं मांगी। इसी प्रकार से कर्बला के शहीदों के गम में रविवार को शिया समुदाय का भी चेहल्लुम का जुलूस मातमी सदाओं के साथ निकला। या हुसैन अलतश और नौहाख्वानी के साथ निकले जुलूस में हुसैन के शैदाई मासूम बच्चों ने सरों पर कूजे और अलम उठा रखे थे। इमाम बारगाह चौक से अपने रवायती अंदाज में निकला जुलूसे चेहल्लुम अपनी मंजिल की तरफ बढ़ता गया। इस दौरान शिया समुदाय के लोगों ने सीनाजनी के साथ-साथ छूरियों और जंजीरों का भी मातम किया। इस मौके पर मोजिस, सदफ सफदर, शबाहत हुसैन, कमाल अब्बास, इरशाद, कमाल आजम, इमरान, ताबिश, आजम, औन, दानिश, फिरोज, कासिम, राजू समेत तमाम सोगवारान मौजूद रहे। नगर मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता की अगुवाई में अति. प्रभारी निरीक्षक अनिल कुमार मिश्र व सभी चौकी प्रभारी जुलूस को सकुशल निपटाने में मौजूद रहे।
अधीक्षण अभियंता ने बनाई दो सदस्यीय जांच समिति
जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कोचा कासिमपुर गांव में विद्युत तार की चपेट में आकर तीन युवकों की मौत के मामले में अधीक्षण अभियंता राम नरेश ने दो अधिशासी अभियंताओं की टीम गठित कर घटना के सम्बंध में विस्तृत जांच रिपोर्ट तलब की है। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि अधीक्षण अभियंता ने विद्युत वितरण खण्ड प्रथम के अधिशाषी अभियन्ता राधेश्याम भाष्कर की अध्यक्षता में दो सदस्यीय समिति बनाकर बीते 16 सितम्बर को विद्युत वितरण खण्ड तृतीय कर्नलगंज क्षेत्र में एलटी लाइन पर पेड़ गिरने से घटित दुर्घटना में तीन लोगों की मृत्यु हो जाने के कारणों की जाँच एवं भविष्य में इस प्रकार की दुघर्टना न होने सम्बन्धी उपायों पर विस्तृत रिपोर्ट तलब किया है। समिति के सदस्य के रूप में विद्युत परीक्षण खण्ड गोंडा के अधिशासी अभियंता रमेश सिंह को शामिल किया गया है। जॉच समिति को दो दिन में अपनी जांच आख्या प्रस्तुत करने को कहा गया है। बताते चलें कि जिले के कर्नलगंज थाने में शुक्रवार की देर रात हुए एक हादसे में दो सगे भाइयों समेत तीन युवकों की मौत हो गई। शनिवार को पुलिस ने मामले में बिजली विभाग के अवर अभियंता के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया है। कोतवाल सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि मृतक दो भाइयों के पिता हरीराम की तहरीर पर अवर अभियंता पवन कुमार के विरुद्ध धारा 304ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि अवर अभियंता ने तार गिरने की गंभीर घटना के बावजूद फोन कॉल रिसीव नहीं किया और तार टूटने के बावजूद विद्युत आपूर्ति जारी रही। इस बीच विद्युत सुरक्षा निदेशालय से इंस्पेक्टर अखिलेश जायसवाल व एसडीओ नर्सिंग नरायन भारती ने भी घटनास्थल का जायजा लिया। उन्होंने बताया कि बरसात के दौरान शीशम पेड़ के गिरने से केबल टूटकर जमीन पर गिर गया था। जांच की जा रही है। लापरवाह कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित
भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में मनाए जा रहे सेवा पखवाड़े के अंतर्गत जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रां पर रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिला चिकित्सालय में आयोजित स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष अमर किशोर कश्यप, सांसद गोंडा के प्रतिनिधि रामशंकर मिश्रा, सीएमओ एवं सीएमएस द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। स्वास्थ्य मेले में आये लोगों को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि हमारी पार्टी जन्म दिन विशेष के कार्यक्रम को जन सेवा के माध्यम से मनाती है, जबकि सपा नाच गाना एवं बसपा केक कटवाती थी। रामशंकर मिश्रा ने कहा कि यह भाजपा जैसी पार्टी में ही संभव है, जिसमें हम अपने अगुवा का जन्म दिन जनता की सेवा करके मनाते हैं। स्वास्थ्य मेले का संयोजन डॉ प्रभाकर पाण्डेय व संचालन भाजपा नेता राजेश राय चंदानी ने किया।
दलित किशोरी का अपहरण कर दुष्कर्म के दोषी को सजा
जिले की एक अदालत ने नाबालिग लड़की का अपहरण करके उसके साथ दुष्कर्म करने के आरोपी युवक को दोषी ठहराते हुए 14 वर्ष के कारावास व 18 हजार रुपए के अर्थदण्ड की सजा सुनाई। विशेष लोक अभियोजक अनूप प्रताप सिंह ने बताया कि जिले के छपिया थाना क्षेत्र के उल्लहा गांव में वर्ष 2014 में कक्षा 10 में पढ़ने वाली 16 वर्षीय दलित किशोरी रात में छत पर सोते समय लापता हो गई थी। इस सम्बंध में उसके पिता की तरफ से अज्ञात के विरुद्ध स्थानीय थाने पर अभियोग दर्ज कराया गया था। विवेचना के दौरान पता चला कि किशोरी को कय्यूम आलम पुत्र मुजम्मिल मौलवी निवासी सतवरिया थाना शिकारपुर जनपद बेतिया (बिहार) बहला-फुसलाकर भगा ले गया था व उसके साथ दुष्कर्म किया था। विवेचक ने साक्ष्य संकलित करते हुए अभियुक्त के विरुद्ध भादवि की धारा 363, 366, 376, पाक्सो एक्ट की धारा 3/4 तथा अनु. जाति जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम की धारा 3(2)(5) के तहत आरोप पत्र न्यायालय प्रेषित किया। सत्र परीक्षण के दौरान अपर सत्र न्यायाधीश/एफटीसी नवीन जितेन्द्र गुप्ता ने पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों व उभय पक्षों के गवाहों के बयानों तथा अधिवक्ताओं के तर्कों को सुनने के उपरान्त आरोप कय्यूम आलम को दोषी ठहराया तथा भादवि की धारा 363 में पांच वर्ष का कारावास एवं तीन हजार रुपए अर्थदण्ड, 366 में सात वर्ष का कारावास तथा पांच हजार रुपए का अर्थदण्ड तथा 376 में 14 वर्ष का कारावास व 10 हजार का अर्थदण्ड की सजा सुनाई। जुर्माने की राशि अदा न करने पर 15 माह की अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी। सभी भौतिक सजाएं एक साथ चलेंगी। साथ ही जेल में बिताई गई अवधि सजा में समायोजित होगी।
ड्यूटी पर निकला चीनी मिल का कर्मचारी लापता
कटरा बाजार थाना क्षेत्र अन्तर्गत मैजापुर चीनी मिल में ड्यूटी करने गए ऋषभ शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला अचानक लापता हो गए, जिनकी खोजबीन में पुलिस जुटी हुई है। स्थानीय पुलिस द्वारा गुमशुदगी के संबंध में खोजबीन हेतु जारी विज्ञापन के अनुसार, मूल रूप से ग्राम इन्द्रसेनवा, थाना रामकोला, जनपद कुशीनगर निवासी ऋषभ शुक्ला पुत्र राकेश शुक्ला बीते 15 सितम्बर 2022 को दिन में घर से मैजापुर चीनी मिल में ड्यूटी करने गए थे, जो वापस नहीं आए। गुमशुदा का रंग साँवला, गोल चेहरा, छोटे बाल, आँख, नाक, कान, कद 5 फिट 6 इंच, उम्र करीब 24 वर्ष, पहनावा सफ़ेद रंग का शर्ट, नीले रंग का जींस व काला जूता पहने हैं। गुमशुदा ऋषभ शुक्ला के सम्बन्ध में यदि किसी को कोई सूचना प्राप्त होती है तो क्षेत्राधिकारी कर्नलगंज (9454401374), प्रभारी निरीक्षक थाना कटरा बाजार (9454403484) उप निरीक्षक थाना कटरा बाजार (7800124548) और संपर्क सूत्र नेहा पत्नी ऋषभ शुक्ला (8470928176) निवासी कटरा बाज़ार जिला गोंडा को सूचित कर सकता है।
ड्यूटी से लौट रहे व्यक्ति को जहर खुरानों ने लूटा
जिले के कर्नलगंज थाना क्षेत्र के ग्राम खरथरी निवासी तरुण कुमार तिवारी (40) पुत्र कृष्णा नाथ तिवारी को रविवार को जहर खुरानों ने लूट लिया। उन्हें गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। परिजन इन्द्र कुमार तिवारी ने बताया कि उनके चाचा विजन स्प्रिंग कम्पनी में नौकरी करते हैं। वह रविवार को तड़के पश्चिम बंगाल से वापस घर लौट रहे थे। गोंडा बस स्टाप पर वह जहर खुरान गिरोह के शिकार हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें किसी ने कुछ खिला पिलाकर बेहोश कर दिया। वह कुंवर टाकीज के निकट सड़क के किनारे बेहोशी की अवस्था में पाए गए। उनका सारा सामान यथा बैग, लैपटाप, पर्स आदि गायब हो गया। राहगीरों की मदद से उन्हें जिला चिकित्सालय में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। समाचार लिखे जाने तक वह अर्द्ध बेहोशी की अवस्था में हैं। चिकित्सक ने फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई है।
जिला पंचायत अध्यक्ष ने किया प्रदर्शनी का उद्घाटन
प्रधानमंत्री के जन्म दिन (17सितंबर) पर ‘सेवा पखवाड़ा’ के अंतर्गत उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर आधारित सूचना विभाग द्वारा लगाई गई भव्य प्रदर्शनी का उद्घाटन जिला पंचायत परिसर में जिला पंचायत अध्यक्ष घनश्याम मिश्र द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी व सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी संजय कुमार आदि उपस्थित रहे।
छत ढ़हने से किशोरी जख्मी
जिले के तरबगंज तहसील क्षेत्र के सिंगहा चंदा गांव में शनिवार की रात अचानक मकान की छत ढहने से अंदर सो रही लड़की गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल में उसका इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी गंगाराम की पुत्री गुंजन घर में सो रही थी। कल देर रात अचानक पक्के मकान की छत भरभरा कर गिर पड़ी। मलबे के नीचे दबकर वह गंभीर रूप से घायल हो गई। आनन-फानन में उसे इलाज के लिए सीएचसी ले जाया गया, जहां स्थिति नाजुक होने के कारण जिला अस्पताल भेज दिया गया। रविवार को तहसीलदार डॉ पुष्कर मिश्रा ने राजस्व टीम के साथ घटना स्थल का निरीक्षण किया। तहसीलदार ने बताया कि यदि लंबा इलाज चलता है तो इलाज के लिए प्रशासन हर संभव मदद करेगा। परिजनों का कहना है कि गरीबी के कारण सरिया के बिना ही यह छत डाल दी गई थी। इसलिए लगातार हो रही बारिश से नमी लेकर छत ढह गई।
लायंस क्लब के अधिष्ठापन समारोह की तैयारियां पूरी
लायंस क्लब गोंडा (अवध) की सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 21 सितंबर को क्लब के 42वें अधिष्ठापन समारोह एवं सेवा कार्यों की तैयारियों के बारे में चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता लॉयन अनिल अग्रवाल ने की। बैठक को संबोधित करते हुए अधिष्ठापन समारोह के चेयरमैन लॉयन दिलीप सिंह ने सभी सदस्यों को 21 सितंबर को होने वाले कार्यक्रमों से अवगत कराया। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी लायन सुमित अग्रवाल ने बताया कि 21 सितंबर को प्रातः 11 बजे से शाम पांच बजे तक 30वीं वाहिनी पीएसी कैंपस में सेनानायक त्रिभुवन सिंह के मार्गदर्शन में अपोलो मेडिक्स हॉस्पिटल लखनऊ के विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा पीएसी परिसर में रह रहे परिवारों एवं आमजन के लिए निःशुल्क वृहद चिकित्सा परीक्षण शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा परीक्षण किया जाएगा। इसी दिन पंतनगर स्थित वृद्ध आश्रम में नेत्रम के ऑप्टिशियंस द्वारा वृद्ध आश्रम में रह रहे सभी वृद्ध जनों का निःशुल्क नेत्र परीक्षण कर आवश्यक दवाएं एवं चश्मा इत्यादि निःशुल्क वितरित किया जाएगा। सचिव लायन रमेश सिंह ने बताया कि अधिष्ठापन समारोह में 12 से 18 वर्ष के बच्चों के लिए संचालित लियो क्लब क्लब का भी नवसृजन किया जाएगा, जिसमें 12 नये सदस्यों को सम्मिलित कर शपथ दिलाई जाएगी। क्लब के वरिष्ठ सदस्य लायन राजेश जायसवाल ने 21 सितंबर से सेवा सप्ताह के रूप में मनाने का आवाहन किया। क्लब के एडमिनिस्ट्रेटर लॉयन नरेंद्र सिंह चावला ने कहा कि लायंस क्लब हमेशा सामाजिक कार्यों एवं सेवाओं के लिए विख्यात रहा है। उन्होंने कहा कि क्लब के सभी सदस्यों को सदैव सेवा कार्यों के लिए तत्पर रहना चाहिए। समाज सेवा ही क्लब का मुख्य उद्देश्य हैद्य बैठक का समापन करते हुए क्लब के अध्यक्ष लायन अनिल अग्रवाल ने सभी सदस्यों से सहयोग की अपेक्षा की।
रास्ता निर्माण लिए ग्रामीणों ने विधायक को सौंपा ज्ञापन
मुजेहना विकास खण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत मूसापुर, बिरतिहन पुरवा, अलफ नगर, बजर डिहवा, इंदुक पुरवा, करौंदा, तेंदुआ, पिपरा लालच सहित एक दर्जन गावों को जोड़ने वाली सड़क जो सरयू माइनर के फाटक से जुड़ती है। यह मार्ग पिपरा गौ आश्रय केंद्र से भी जुड़ता है। इसकी हालत अत्यन्त खराब है। आवागमन में लोगों कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। इस सम्पर्क मार्ग का निर्माण कराये जाने के लिए दर्जनों ग्राम वासियों ने विधायक विनय कुमार द्विवेदी को मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र सौपें जाने के समय राम जियावन वर्मा, लल्लन वर्मा, राज कुमार, राम भूल वर्मा, कल्लू वर्मा, सहित स्वयं सहायता समूह की माधुरी सखी समूह, अनीता सखी समूह, रंजना देवी सखी समूह की महिलाएं भी उपस्थित रहीं। ग्राम वासियों की मांग पर विधायक द्विवेदी ने पक्की सड़क का निर्माण कराये जाने का आश्वासन दिया है।
विद्युत तार की चपेट में आकर दम्पती जख्मी
जिले के धानेपुर थाना क्षेत्र के ग्राम रूद्रगढ नौसी के मजरा इंदइक पुरवा में खेत में काम कर रहे पति को पानी देने गई महिला बिजली के तार की चपेट में आकर गम्भीर रूप से झुलस गई। उसे बचाने दौड़ा पति सीताराम मिश्र भी घायल हो गया। परिजनों ने सरकारी एंबुलेंस से महिला को सीएचसी पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया। घटना के बाद यूपी 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच किया।
सोशल ऑडिट के दौरान विकास कार्यों में फर्जीवाड़ा
हलधरमऊ विकास खंड के ग्राम पंचायतों में धांधली रुकने का नाम नहीं ले रही है। ग्राम पंचायत कुंवरपुर अमरहा में शनिवार को सोशल ऑडिट के दौरान गांव में हुए विकास कार्यों की कई गंभीर खामियां उजागर हुई। सत्र 2018-19 में कराये गए कंदुवन पुरवा में तालाब जीर्णोद्धार कार्य को दुबारा 2021-22 में कुंवरपुर अमरहा बिशुनपुर सरहद का नाम देकर कराया गया। बीते पांच साल से कम ही समय में एक ही साइट पर अलग-अलग नाम देकर कार्य कराया गया। प्राथमिक विद्यालय से रेलवे क्रासिंग जाने वाली सड़क के दांयी व बांयी पटरी पर मिट्टी पटाई व साफ सफाई के नाम पर भी सरकारी धन का बंदरबांट हुआ, जबकि यह सड़क उस ग्राम के राजस्व विभाग के नक्शे में भी नहीं है। ग्रामवासी हमीचंद गोस्वामी ने बताया कि सिर्फ कागजों में दिखाकर पैसे का बंदरबांट कर लिया गया है। नहर पुलिया से मनोज बीडीसी के घर तक सड़क के दोनों पटरी पर मिट्टी पटाई व साफ सफाई कार्य का जांच किया गया, तो ग्रामीण प्रिंस ने बताया कि यह काम कभी हुआ ही नहीं है। आज पता चल रहा है कि इसके लिए भी पैसा निकाल लिया गया है। जब ग्राम प्रधान से वृक्षारोपण के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि 1400 पेड़ वृक्षारोपण के लिए समूह द्वारा दिया जा रहा था। उसमें से मैंने 600 पौधे लिये। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि गांव में सिर्फ अंशुल भारती के खेत में पौधरोपण हुआ है और वहीं पर फ़ोटो लिया गया है। इसके अलावा कहीं पौधरोपण कार्य नहीं हुआ है। द्वारिका बाबा के घर से तालाब तक ह्यूम पाइप नाली निर्माण के निरीक्षण में पाया गया कि नाली मानक विहीन बनी है, जिसमें नाली के नीचे गिट्टी व सीमेंट मसाले का प्रयोग नहीं किया गया है और पाइप भी छोटी डाली गई है। ग्रामीणों ने बताया कि इस ग्राम पंचायत में ऐसे कई काम हैं जो कागज में तो हैं, परंतु ज़मीनी स्तर पर नही है। उस कार्य का भुगतान भी हो चुका है। इसकी गहनता से निष्पक्ष जाँच और भौतिक स्थलीय सत्यापन कराया जाय तो बड़े पैमाने पर सरकारी धनराशि के फर्जीवाड़ा और बंदरबांट का खुलासा हो सकता है। जिला कोआर्डिनेटर ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि इस सब सम्बन्ध में जांच रिपोर्ट अधिकारियों को भेजी जाएगी।
यह भी पढें : नवाबगंज हिंसा में 24 नामजद व सैकड़ों अज्ञात के खिलाफ 4 FIR
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोंडा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310