Gonda : ‘हर घर तिरंगा’ के लिए CDO ने बुलाई तैयारी बैठक
जानकी शरण द्विवेदी
गोंडा। आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा’ कार्यक्रम की तैयारी को लेकर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में बुधवार को एक बैठक आयोजित की गयी। उन्होंने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झंडा फहराने के लिए प्रेरित करना है। कार्यक्रम का प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्र प्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा विभाग वार झंडा निर्माण एवं वितरण का लक्ष्य तय किया गया। जनपद के प्रत्येक घर एवं प्रतिष्ठान तथा सरकारी कार्यालयों, भवनों आदि पर इन झंडों को फहराया जाना है। उन्होंने कहा है कि जनपद में झंडों का लक्ष्य लगभग पांच लाख है। इनमें पूर्ति विभाग के 20 हजार, स्वास्थ्य विभाग के 30 हजार, पुलिस विभाग के 20 हजार, राजस्व विभाग के 16 हजार, कृषि विभाग के 10 हजार, माध्यमिक शिक्षा के 10 हजार, बेसिक शिक्षा के 20 हजार झण्डे शामिल हैं। इसके अलावा कई अन्य विभागों में भी झण्डों की संख्या निर्धारित की गई है। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि प्रत्येक विभाग अपने लक्ष्य के सापेक्ष कार्य करना सुनिश्चित करें। जनपद का प्रत्येक विभाग अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए झंडा अभियान में बढ चढकर भागीदारी निभाएं। आंगनबाड़ी कार्यकत्री, सहायिकाओं, राशन डीलर, शिक्षक, शिक्षामित्र, आशा एवं प्रत्येक विभाग के अधिकारी तथा कर्मचारी इस अभियान में सक्रिय रूप से भाग लेकर इस अभियान को सफल बनाएं। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी सुरेश सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, मुख्य राजस्व अधिकारी जयनाथ यादव, जिला प्रोबेशन अधिकारी, श्रम प्रवर्तन अधिकारी योगेश दीक्षित, डीआईओएस राकेश कुमार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। तैयारी को गति प्रदान करने के लिए गुरुवार को पूर्वान्ह 11 बजे से विकास भवन सभागार में ही एक बैठक बुलाई गई है।
यह भी पढें : जब DM ने कहा-सारे जेई कान खोलकर सुन लें
आवश्यकता है संवाददाताओं की
तेजी से उभरते न्यूज पोर्टल www.hindustandailynews.com को गोण्डा जिले के सभी विकास खण्डों व समाचार की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों तथा देवीपाटन, अयोध्या, बस्ती तथा लखनऊ मण्डलों के अन्तर्गत आने वाले जनपद मुख्यालयों पर युवा व उत्साही संवाददाताओं की आवश्यकता है। मोबाइल अथवा कम्प्यूटर पर हिन्दी टाइपिंग का ज्ञान होना आवश्यक है। इच्छुक युवक युवतियां अपना बायोडाटा निम्न पते पर भेजें : jsdwivedi68@gmail.com
जानकी शरण द्विवेदी
सम्पादक
मोबाइल – 9452137310